आंकड़े झूठ नहीं बोलते : राशिद के पास है बटलर का तोड़
अगर राजस्थान रॉयल्स को 2008 के बाद अपना पहला ख़िताब जीतना है तो उसे इतिहास बदलना होगा
इस सीज़न में जब भी प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट अपने नाम किए हैं, राजस्थान को जीत मिली है • BCCI
अफ़्ज़ल जिवानी (@ jiwani_afzal) ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।