मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

सैमसन, जायसवाल, पराग और संदीप का राजस्थान रॉयल्स में रिटेन होना तय

जॉस बटलर और युज़वेंद्र चहल को फ़्रैंचाइज़ी रिटेन करे इसकी संभावना बेहद कम

Sandeep Sharma and Sanju Samson celebrate Travis Head's dismissal, Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, Qualifier 2, IPL 2024, Chennai, May 24, 2024

संदीप शर्मा को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है  •  BCCI

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा को राजस्थान रॉयल्स (RR) रिटेन करने जा रही है। जबकि ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक़ इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान जॉस बटलर और भारतीय लेगस्पिनर युज़वेंद्र चहल रिटेंशन सूची में शामिल नहीं होंगे लेकिन इन दोनों के लिए RR मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक़ RR के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को रिटेन करने को लेकर भी फ़्रैंचाइज़ मन बना रही है। जुरेल को 2022 नीलामी के दौरान RR ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। तब से ही जुरेल RR के नियमित XI में भी रहते हैं और फिर इसी साल की शुरुआत में जुरेल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू भी किया। RR के लिए जुरेल ज़्यादातर लोअर-मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं, उन्होंने IPL की 22 पारियों में 151.52 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं।
हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि किस खिलाड़ी को कितनी रक़म के साथ रिटेन किया जाएगा, लेकिन RR को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अपने 120 करोड़ रुपये के पर्स से कम से कम 47 करोड़ रुपये ख़र्च करने होंगे। IPL के अनकैप्ड वाले पुराने नियम के वापस लाने के बाद संदीप भी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किए जा सकते हैं, क्योंकि संदीप ने पिछले पांच सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। अगर जुरेल को भी रिटेंशन सूची में शामिल किया जाता है तो RR के पर्स से 65 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे जिसका मतलब होगा कि मेगा ऑक्शन में उनके पास 55 करोड़ रुपये ही होंगे।
सैमसन, पराग और संदीप ने RR को IPL 2024 के प्लेऑफ़ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। सैमसन और पराग जहां RR के लिए पिछले सीज़न सर्वाधिक रन बनाने वाली फ़ेहरिस्त में थे तो संदीप ने 8.18 की इकॉनमी से 13 विकेट झटके थे। हालांकि जायसवाल के लिए पिछला सीज़न कुछ ख़ास नहीं रहा था, जहां उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे। जबकि उससे पहले IPL 2023 में जायसवाल ने 163.6 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे।
IPL 2022 में बटलर और चहल ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता रहे थे, जब आख़िरी बार RR ने IPL फ़ाइनल में जगह बनाई थी। बटलर जो RR के भरोसेमंद बल्लेबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं, उनका पिछला सीज़न निराशाजनक रहा था जहां उन्होंने 141 के स्ट्राइक रेट से 359 रन ही बनाए थे। फ़िलहाल वह चोट की वजह से इंग्लैंड के लिए भी नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने आख़िरी बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला 2024 T20 विश्व कप में खेला था जब सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को भारत से हार मिली थी।
RR ने 2022 की नीलामी में चहल को 6.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। पिछले सीज़न चहल ने 9.41 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके थे और जब भी RR पहले बल्लेबाज़ी करती थी वह इमपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेला करते थे।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।