मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

गिल, राशिद और सुदर्शन को गुजरात टाइटंस करेगी रिटेन

राहुल तेवतिया और शाहरुख़ ख़ान को भी फ़्रैंचाइज़ी रख सकती है बरक़रार

Rashid Khan, Shubman Gill and Wriddhiman Saha celebrate the wicket of Shivam Dube, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, IPL 2024, Chennai, March 26, 2024

शुभमन गिल और राशिद ख़ान चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए  •  R Satish Babu/AFP/Getty Images

गुजरात टाइटंस (GT) शुभमन गिल, राशिद ख़ान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख़ ख़ान को रिटेन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर GT के पास IPL मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) का एक ही विकल्प बचेगा।
हालांकि अब तक ये नहीं पता चला है कि इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए GT कितनी रक़म ख़र्च करेगी। लेकिन इतना तय है कि GT को कम से कम अपने 120 करोड़ रुपये के पर्स से तीन अंतर्राष्ट्रीय और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 51 करोड़ रुपये ख़र्च करने पड़ेंगे।
आज शाम तक सभी दस फ़्रैंचाइज़ियों को अपनी-अपनी रिटेंशन सूची जारी कर देना है। हर टीम के पास छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड और अधिकमत दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।
गिल और राशिद को GT ने 2022 की नीलामी से पहले ही अपने साथ जोड़ लिया था, जब ये फ़्रैंचाइज़ी का IPL में आगमन हुआ था। राशिद को तब 15 करोड़ रुपये मिले थे जबकि गिल 8 करोड़ रुपये में GT का हिस्सा बने थे। राशिद जहां टीम के दिग्गज ऑलराउंडर के तौर पर अब तक साथ हैं तो गिल को GT ने 2024 में हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस (MI) में जाने के बाद कप्तान बना दिया था।
वहीं मोहम्मद शमी और डेविड मिलर से पहले सुदर्शन का टीम के साथ रिटेंशन चौंकाने के लिए काफ़ी है। GT को भरोसा है कि तमिलनाडु का ये बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ उनके भविष्य की टीम का बड़ा हिस्सा है जो टॉप ऑर्डर में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है। सुदर्शन को 2022 में GT ने 20 लाख रुपये में शामिल किया था, IPL 2024 में सुदर्शन 527 रन के साथ छठे सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। सुदर्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि वह भविष्य के बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए चुनी जानी वाली भारतीय टीम के लिए भी सुदर्शन के बारे में बात हुई थी, हालांकि वह फ़िलहाल उस दल का हिस्सा नहीं हो पाए हैं।
तेवतिया और शाहरुख़ दोनों ही GT के अनकैप्ड ऑलराउंडर हैं और इन दोनों के लिए ही फ़्रैंचाइज़ी ने काफ़ी पैसे ख़र्च किए हैं। दोनों की ताक़त लोअर-मिडिल ऑर्डर में पावर हिटींग है। तेवतिया को जहां 2022 में 9 करोड़ रुपये के साथ GT ने अपना हिस्सा बनाया था तो 2024 की नीलामी में शाहरुख़ को 7.4 करोड़ रुपये में शामिल किया गया था।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।