मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

केएल राहुल और मिचेल स्टार्क पर होगी DC की ज़िम्मेदारी

नए कोच और नए कप्तान के साथ नई शुरुआत चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम

Axar Patel, Kuldeep Yadav and Abishek Porel get together, Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, IPL 2024, Bengaluru, May 12, 2024

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल को DC ने इस साल रिटेन किया था  •  Associated Press

पिछला सीज़न कैसा रहा

IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर थी। पहले पांच में से चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद उनके लिए राहें मुश्किल हो गईं। हालांकि अगले पांच में से चार मैच जीतकर उन्होंने मामले को थोड़ा रोचक बनाया, लेकिन टीम के प्रदर्शन में निरंतरता ना होना, उन्हें भारी पड़ गया। सीज़न में सात जीत और सात हार के साथ टीम लगातार तीसरे साल प्ले ऑफ़ में जगह नहीं बना सकी।

2025 में उनके लिए नया क्या है?

एक नया कप्तान। अक्षर पटेल इस सीज़न उनके लिए अगुवाई करेंगे। उनके पास केएल राहुल और फ़ाफ़ डुप्लेसी का भी विकल्प था, लेकिन फ़्रैंचाइज़ी ने अक्षर के साथ जाना पसंद किया।
इसके अलावा टीम का कोचिंग स्टाफ़ नया है। हेमंग बदानी मुख्य कोच के रूप में रिकी पोंटिंग की जगह लेंगे, जबकि वेणुगोपाल टीम के नए क्रिकेट निदेशक हैं। केविन पीटरसन को मेंटॉर, मैथ्यू मॉट को सहायक कोच और मुनाफ़ पटेल को गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है।
टीम ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था, जबकि जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और मुकेश कुमार टीम के साथ फिर से जुड़े हैं। करुण नायर भी पहले DC के साथ रह चुके हैं।
टीम की तेज़ गेंदबाज़ी मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश और मोहित शर्मा के आने से मज़बूत हुई है। टीम में केएल राहुल भी हैं, जबकि स्पिन की ज़िम्मेदारी कप्तान अक्षर के साथ कुलदीप यादव पर होगी।

संभावित XII

1 जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क*, 2 फ़ाफ़ डुप्लेसी*, 3 केएल राहुल (विकेटकीपर), 4 अभिषेक पोरेल, 5 ट्रिस्टन स्टब्स*, 6 अक्षर पटेल, 7 आशुतोष शर्मा, 8 समीर रिज़वी, 9 कुलदीप यादव, 10 मिचेल स्टार्क*, 11 टी नटराजन/मोहित शर्मा, 12 मुकेश कुमार
*विदेशी खिलाड़ी

बड़ा सवाल

इन पर रहेंगी नज़रें

केएल राहुल चाहेंगे कि उनके क्रिकेट पर अधिक बात हो। कप्तानी की ज़िम्मेदारी भी उनके कंधे पर नहीं रहेगी और वह शायद अधिक आज़ादी से बल्लेबाज़ी कर सकें।
वहीं मिचेल स्टार्क ने पिछले साल KKR की ख़िताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह चोट के बाद से आ रहे हैं, लेकिन DC की गेंदबाज़ी इकाई की कमान संभालेंगे।

प्रमुख आंकड़े

  • कम से कम 20 IPL मैच खेले बल्लेबाज़ों में केएल राहुल का बल्लेबाज़ी औसत (45.46) IPL इतिहास में सबसे अधिक है।
  • अभिषेक पोरेल ने इस सीज़न की सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में 158.76 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं।
  • जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने IPL 2024 में 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद से उनका फ़ॉर्म लगातार नीचे गिरा है। उसके बाद से 24 T20 मैचों में वह 136.91 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 382 रन बना पाए हैं, जहां उनका औसत सिर्फ़ 15.91 का है।
  • कौन बाहर या किस पर संशय?

    DC ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रूपये में ख़रीदा था, लेकिन उन्होंने लगातार दूसरे साल IPL से अपना नाम वापस ले लिया। इसके परिणामस्वरूप उन पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है।
    स्टार्क एड़ी की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफ़ी का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह अब पूरी तरह से फ़िट हैं और संभवतः पूरा IPL खेलेंगे।
    चोट की वजह से नटराजन भी 2024-25 का घरेलू सीज़न नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह भी पूरी तरह से फ़िट हैं।

    आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं