मैच (10)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

DC टीम के साथियों ने अपने कप्तान की तारीफ़ में कहा, 'मैदान के बाहर मज़ेदार, मैदान पर ध्यान केंद्रित'

DC ने इस सीज़न बड़ी नीलामी से पहले अक्षर को रिटेन किया था और बतौर कप्‍तान उन्‍होंने ऋषभ पंत की जगह ली है

Axar Patel struck in his first over, sending back Jos Buttler, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, IPL 2024, Delhi, May 7, 2024

साथी खिलाड़‍ियों की Axar Patel की तारीफ़  •  BCCI

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के पास इस सीज़न नए कप्‍तान अक्षर पटेल होंगे और उनकी टीम के साथियों ने सीज़न से पहले कप्‍तान की काफ़ी तारीफ़ की है। अक्षर को DC ने इस सीज़न की बड़ी नीलामी से पहले रिटेन किया था जहां पर उन्‍होंने बतौर कप्‍तान ऋषभ पंत की जगह ली है, जिन्‍होंने नीलामी में जाने का निर्णय लिया था।
DC द्वारा रिटेन किए गए ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स ने कहा, "मुझे लगता है कि उनका टीम में होना टीम के लिए बड़ा बोनस है। वह इस समय टीम में बेहतरीन खिलाड़‍ियों में से एक हैं। उन्‍होंने पिछले साल टीम की कप्‍तानी की थी [RCB के ख़‍िलाफ़ जब पंत को धीमे ओवर रेट के कारण सस्‍पेंड किया था] और वह मैदान पर काफ़ी शांत थे और उन्‍होंने गेंदबाज़ों को भी सहज महसूस कराया। तो उम्‍मीद है कि इस साल भी वह यह कर सकते हैं और हम उनकी एनर्जी का फ़ायदा उठा सकते हैं।"
DC ने ज‍िन चार खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था उनमें अभिषेक पोरेल भी शामिल हैं। उनका माना है कि अक्षर काफ़ी समय से इस टीम के साथ हैं जिससे उनको इस नए रोल में रमने में सहजता होगी। अक्षर 2019 से DC का हिस्‍सा हैं और उन्‍होंने अभी तक उनके लिए 82 मैच खेले हैं।
पोरेल ने कहा, "यह बहुत बढ़िया है कि अक्षर भाई टीम की अगुआई करेंगे। वह पिछले तीन या चार साल [छह साल] से इस टीम के लिए खेल रहे हैं, इसलिए वह माहौल को समझते हैं। यह हमारे लिए भी अच्छा होगा कि वह बड़े भाई की तरह टीम में होंगे। वह मैदान के बाहर काफ़ी मजाकिया हैं, लेकिन साथ ही, मैदान पर भी उतना ही ध्यान केंद्रित करते हैं। इसलिए मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, और उम्मीद है कि हम ट्रॉफ़ी जीतेंगे।"
अक्षर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। जनवरी में इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की सीरीज़ से पहले उन्हें टी20 में भारत का उप-कप्तान बनाया गया था। उन्होंने 2024-25 में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी और विजय हजारे ट्रॉफ़ी के दौरान अपनी घरेलू टीम गुजरात का भी नेतृत्व किया।
अक्षर के DC में ही सहयोगी खिलाड़ी करूण नायर ने कहा, "अक्षर को इस टीम में रहे अब बहुत समय हो गया है और वह एक बेहतरीन कप्‍तान होने जा रहे हैं। वह ऐसे हैं जो खेल के बारे में अधिक चीज़ जानते हैं और परिस्थिति और रोल्‍स को समझते हैं। वह हमेशा की तरह बहुमुखी रहेंगे। मैं उनसे मिलने को लेकर उत्‍सुक हूं और बहुत चीज़ें जानना चाहता हूं।"
DC, ने पिछले सीज़न छठे स्‍थान पर समाप्‍त किया था जहां पर उनको सात जीत और सात हार मिली थी। इस साल वे अपने अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़‍िलाफ़ घर में 24 मार्च को करेंगे। ये विशाखापट्टनम में उनके पहले दो मैचों में से एक होगा। इसके बाद वह अपने बचे पांच घरेलू मैच दिल्‍ली में खेलेंगे।