केएल राहुल को रिटेन न करने का फ़ैसला ले सकती है LSG
राहुल की कप्तानी में LSG पिछले सीज़न सातवें स्थान पर रही थी
नागराज गोलापुड़ी
24-Oct-2024
KL Rahul LSG के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं • BCCI
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) केएल राहुल को IPL के आगामी सीज़न के लिए रिटेन न करने का फ़ैसला कर सकती है, जिसके परिणामस्वरूप राहुल बड़ी नीलामी का रुख़ कर सकते हैं।
IPL 2024 की समाप्ति के बाद राहुल के इर्द-गिर्द इस तरह के सवाल बने हुए थे कि क्या उन्हें रिटेन किया जाएगा? क्या वह ख़ुद नीलामी का रुख़ करना चाहते हैं? क्या LSG उन्हें रिटेन करेगी लेकिन वह कप्तान नहीं रहेंगे? IPL के अपने पहले दो सीज़न में प्लेऑफ़ में पहुंचने के बाद LSG इस बार अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी।
हालांकि LSG के लिए अब तक सबसे ज़्यादा रन राहुल ने ही बनाए हैं। 2022 के सीज़न में वह टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। 2023 में चोट के चलते वह नौ मैच खेलने के बाद बाहर हो गए। लेकिन पिछले सीज़न एक बार फिर उन्होंने LSG के लिए सर्वाधिक रन बनाए जो कि बल्लेबाज़ के रूप में IPL में उनके सर्वश्रेष्ठ वर्षों में से एक था। 14 पारियों में राहुल ने 520 रन बनाए। पावरप्ले में भी उन्होंने पहले की तुलना में तेज़ गति से बल्लेबाज़ी की। 2022 में पहले छह ओवर में उन्होंने 103.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे जबकि औसतन प्रति 7.54 गेंद पर उन्होंने एक बाउंड्री लगाई थी लेकिन बीते सीज़न उन्होंने पहले छह ओवर में उन्होंने 131.88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जबकि औसतन प्रति 5.45 गेंद पर उन्होंने बाउंड्री भी लगाई।
T20 क्रिकेट में राहुल की रन बनाने की गति अमूमन चर्चा का केंद्र रही है लेकिन पिछले IPL में उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए गए। सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ शर्मनाक हार मिलने के बाद LSG के मालिक संजीव गोएनका मैदान में ही राहुल से चर्चा करते दिखाई दिए और यह पूरी घटना टीवी के कैमरों पर भी कैद हो गई। हाल ही में बतौर मेंटॉर ज़हीर ख़ान के LSG से जुड़ने का ऐलान किए जाने के कार्यक्रम के दौरान गोएनका ने राहुल को LSG परिवार का हिस्सा तो बताया लेकिन उन्होंने राहुल को रिटेन किए जाने के बिंदु पर अधिक स्पष्टता के साथ कुछ नहीं कहा।
ऐसा समझा जा रहा है कि ज़हीर को औपचारिक तौर पर LSG का मेंटॉर घोषित किए जाने के समय तक राहुल ने LSG को यह पुष्टि नहीं की थी कि वह रिटेंशन ऑफ़र को स्वीकारेंगे या नहीं। इस घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में इस संबंध में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।