मैच (12)
IPL (2)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
ENG-W vs WI-W (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
UAE vs BAN (1)
ख़बरें

PBKS के दल से जुड़ेंगे स्टॉयनिस, इंग्लिस, हार्डी और जेमिसन

यह सभी खिलाड़ी शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ होने वाले PBKS के अगले मुक़ाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे

ESPNcricinfo स्टाफ़
20-May-2025 • 6 hrs ago
ESPNcricinfo को पता चला है कि पंजाबक किंग्स (PBKS) के चार विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस, जॉश इंग्लिस, ऐरन हार्डी और काइल जेमिसन मंगलवार को भारत पहुंचकर टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ PBKS के अगले मुक़ाबले के लिए यह सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। PBKS पहले ही प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है और अब उनकी नज़रें शीर्ष दो में रहकर प्लेऑफ़ में प्रवेश करने पर है। PBKS ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ़ में प्रवेश किया है।
स्टॉयनिस और इंग्लिस को इस सीज़न PBKS में अधिक मौक़े नहीं मिले हैं लेकिन इसके बावजूद PBKS ने अपने शीर्ष क्रम और गेंदबाज़ों की बदौलत सफलता हासिल की है। स्टॉयनिस ने सात मैचों में 167.34 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं जबकि इंग्लिस ने छह पारियों में 139.39 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं।
बड़ी नीलामी में 1.25 करोड़ रुपए में ख़रीदे गए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हार्डी को इस सीज़न अभी तक एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला है। वहीं काइल जेमिसन को चोटिल लॉकी फ़र्ग्युसन की जगह दल में शामिल किया गया है। चूंकि मार्को यानसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फ़ाइनल के चलते लीग स्टेज तक के लिए ही उपलब्ध हैं इसलिए हार्डी और जेमिसन में से किसी एक पर प्लेऑफ़ में बड़ी ज़िम्मेदारी आ सकती है।
PBKS के पास अन्य विदेशी खिलाड़ी ज़ेवियर बार्टलेट, मिचेल ओवन और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई हैं। शनिवार को DC के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के बाद PBKS अपना अंतिम लीग मुक़ाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेलेगी।