पंजाब किंग्स : विदेशी ऑलराउंडर की रेस में एक और ख़रीददार
दूसरी सबसे बड़ी पर्स के साथ पंजाब अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर मोटा पैसा ख़र्च कर सकती है
आशीष पंत
22-Dec-2022
पंंजाब किंग्स एक विदेशी ऑलराउंडर पर मोटा पैरा ख़र्च करने को देखेगी • BCCI
उनके पास क्या है?
पंजाब किंग्स ने 2023 की नीलामी से पहले पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल और ओडीन स्मिथ समेत कुल नौ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया। उम्मीद है कि नए कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ओपन करेंगे और भानुका राजापक्षा, लियम लिविंगस्टन और शाहरुख़ ख़ान मध्य क्रम में होंगे। गेंदबाज़ी की कमान कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह संभालेंगे।
पंजाब किंग्स ने 2023 की नीलामी से पहले पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल और ओडीन स्मिथ समेत कुल नौ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया। उम्मीद है कि नए कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ओपन करेंगे और भानुका राजापक्षा, लियम लिविंगस्टन और शाहरुख़ ख़ान मध्य क्रम में होंगे। गेंदबाज़ी की कमान कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह संभालेंगे।
वर्तमान दल : शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख़ ख़ान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजापक्षा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टन, अथर्व तायड़े, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नेथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़
नीलामी में क्या लेकर उतरेंगे
32.2 करोड़ रुपयों के साथ पंजाब नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी पर्स के साथ उतरेगी और इस वजह से वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर मोटा पैसा ख़र्च कर सकती है। उनके पास फ़िलहाल पांच विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 16 खिलाड़ी हैं और वह तीन और विदेशी खिलाड़ियों को अपने दल में जोड़ सकती है।
32.2 करोड़ रुपयों के साथ पंजाब नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी पर्स के साथ उतरेगी और इस वजह से वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर मोटा पैसा ख़र्च कर सकती है। उनके पास फ़िलहाल पांच विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 16 खिलाड़ी हैं और वह तीन और विदेशी खिलाड़ियों को अपने दल में जोड़ सकती है।
उन्हें क्या चाहिए?
संभावित टारगेट
पंजाब दोबारा मयंक को अपनी टीम में जोड़ने को देख सकती है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मनीष पांडे नंबर तीन के अच्छे विकल्प होंगे। मनीष ने 2022 की सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में कर्नाटका की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे। साथ ही 2014 में वह वर्तमान कोच ट्रेवर बेलिस के मार्गदर्शन में आईपीएल खेल चुके हैं।
आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।