मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

जेमिमाह रॉड्रिग्स और पूजा वस्त्रकर को मिली भारतीय टीम में जगह

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेगा भारत

Jemimah Rodrigues has a hit, India vs Australia, 2nd T20I, Mumbai, January 7, 2024

जेमिमाह ने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी मैच मार्च में खेला था  •  BCCI

जेमिमाह रॉड्रिग्स और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए भारत के तीनों फ़ॉर्मेट की टीम में नामित किया गया है, लेकिन उनका चयन फ़िटनेस पर निर्भर है।
जेमिमाह पीठ की चोट के कारण अप्रैल-मई में बांग्लादेश में पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। उस वक़्त वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रही थीं। हालांकि पूजा ने बांग्लादेश में सभी पांच मैच खेले थे और बीसीसीआई के मीडिया बयान में उनकी चोट की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज़ उमा छेत्री को भी तीनों टीमों में शामिल किया गया है। उन्होंने यास्तिका भाटिया की जगह ली है, जो बांग्लादेश में सिर्फ़ एक टी20 मैच खेलने के बाद चोटिल हो गई थीं। छेत्री 2023 में एशियन गेम्स के दौरान स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं।
शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ प्रिया पुनिया को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया। वह आख़िरी बार जुलाई 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा थीं। मध्यम गति की गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी को भी टेस्ट और वनडे टीम में बुलाया गया है। उन्होंने अब तक 26 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि तेज़ गेंदबाज तितास साधु, जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई के साथ-साथ भारत के आख़िरी वनडे और टेस्ट मैचों (पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़) का हिस्सा थीं, उन्हें मौक़ा नहीं दिया गया है।
लेगस्पिनर एस आशा ने एक सफल WPL सीज़न के बाद बांग्लादेश में अपना टी20आई डेब्यू किया था। अब उन्हें वनडे टीम में भी मौक़ा दिया गया है। वहीं डी हेमलता बांग्लादेश में उसी टी20 श्रृंखला में वापसी की थी। अब लगभग दो साल बाद उन्होंने वनडे टीम में भी वापसी कर ली है।
भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच होने वाले इस सीरीज़ में सबसे पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद एकमात्र टेस्ट और फिर तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा साउथ अफ़्रीका की टीम बेंगलुरु एक अभ्यास मैच भी खेलेगी।
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स (फ़िटनेस के अधीन), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइक़ा इशाक़, पूजा वस्त्रकर (फ़िटनेस के अधीन), रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया
भारत की टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमाह रॉड्रिग्स (फ़िटनेस के आधार पर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक़, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकर (फ़िटनेस के अधीन), अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया
भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमाह रॉड्रिग्स (फ़िटनेस के अधीन), साजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर (फ़िटनेस के अधीन), रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी
स्टैंडबाय: साइका इशाक