मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

PCB ने वहाब और रज़्ज़ाक़ को चयनकर्ता पद से हटाया

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हुई कार्रवाई

Pakistan selector Wahab Riaz watches on during training, Edgbaston, May 24, 2024

T20 वर्ल्ड कप से पहले राउंड में ही हारने का मतलब था कि वहाब रियाज़ की जगह ख़तरे में है  •  Getty Images

T20 वर्ल्ड कप के निराशाजनक अभियान के बाद पाकिस्तान ने अपने चयनकर्ताओं वहाब रियाज़ और अब्दुल रज़्ज़ाक़ को बर्ख़ास्त कर दिया है। रज़्ज़ाक़ पाकिस्तान की महिला टीम के भी चयनकर्ता थे और उन्हें यह पद भी गंवाना पड़ा है। माना जा रहा है कि इन दोनों की विदाई का आधिकारिक ऐलान इस सप्ताह के अंत में होगा।
ESPNcricinfo ने पहले भी रिपोर्ट किया था कि T20 वर्ल्ड कप से बहुत जल्द बाहर होने के कारण वहाब की नौकरी ख़तरे में है। इससे पहले उन्हें साल की शुरुआत में मुख्य चयनकर्ता पद से भी हटाया गया था और वह सात सदस्यीय चयन समिति के सदस्य बनाए गए थे।
माना जा रहा है कि इस चयन समिति को फिर से गठन होगा, जिसमें एक मुख्य चयनकर्ता भी होगा। इस चयन समिति के सदस्यों की संख्या भी सात से कम होगी। इससे यह कहा जा सकता है कि चयन समिति में वहाब और रज़्ज़ाक़ की जगह कोई नहीं आएगा।
वहाब को PCB चैयरमैन मोहसिन नक़वी का बहुत क़रीबी माना जाता है। जब नक़वी पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री बने थे तब वहाब को भी अंतरिम खेल मंत्री बनाया गया था। जब नक़वी PCB चैयरमैन तो वहाब भी मुख्य चयनकर्ता बने। वहाब पाकिस्तानी टीम के साथ सीनियर मैनेजर के रूप में T20 वर्ल्ड कप में भी थे। वहाब की इस पद से भी जल्दी विदाई हो सकती है।
पाकिस्तान पिछले चार साल में छह मुख्य चयनकर्ता देख चुका है। वहाब से पहले हारून राशिद, शाहिद अफ़रीदी, इंज़माम उल हक़, मोहम्मद वसीम और मिस्बाह उल हक़ भी छोटे-छोटे कार्यकाल में चयनकर्ता बन चुके हैं।
अब पाकिस्तान की चयन समिति में मोहम्मद युसुफ़, असद शफ़ीक़ और डेटा एनालिस्ट बिलाल अफ़ज़ल बचे हैं।