PBKS से बदला लेने के इरादे से मुल्लांपुर में उतरेगी RCB
चिन्नास्वामी में शुक्रवार की रात PBKS ने थमाई थी RCB को करारी हार
ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Apr-2025
Rajat Patidar भी पिछले मैच में हुए थे फ़्लॉप • BCCI
IPL 2025 में शुक्रवार की रात को पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ अपने घर में करारी शिकस्त झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की निगाहें अब बदला लेने पर होंगी। दरअसल दोनों टीमें रविवार की दोपहर मुल्लांपुर में फिर से भिड़ती हुई दिखेंगी। RCB ने अब तक खेले चारों अवे मैच जीते हैं और वे अपनी इस लय को बनाए रखना चाहेंगे। पिछले मैच में PBKS की शानदार गेंदबाज़ी के सामने RCB की बल्लेबाज़ी बिखर गई थी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और टीम न्यूज़ के बारे में।
टीम न्यूज़/संभावित XII
बारिश के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच 14 ओवर का ही खेला गया था जिसकी वजह से RCB ने अंतिम समय में अपनी रणनीति में बदलाव किया था। देवदत्त पडिक्कल का इस्तेमाल नहीं करना इसी बदलाव का हिस्सा था। हालांकि, इस बार टीम पुरानी रणनीति के साथ ही पडिक्कल का इस्तेमाल करना चाहेगी। लगातार फेल हो रहे लियम लिविंगस्टन को अब ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह जैकब बेथेल को मौक़ा मिल सकता है।
RCB संभावित XII: फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
PBKS इस सीज़न पांच मैच जीत चुकी है। ख़ास तौर से पिछले दो मैच उन्होंने जिस तरह जीते हैं उसके बाद टीम में अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। पिछले मैच में ग्लेन मैक्सवेल को ड्रॉप किया गया था और इस मैच में भी वह बेंच पर ही दिख सकते हैं।
PBKS संभावित XII: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, ज़ेवियर बार्लेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पिच और परिस्थितियां
मुल्लांपुर में खेले गए पिछले मैच में तेज़ गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिली थी। PBKS ने 112 रनों का बचाव कर लिया था। पिछले मैच में ओस का असर नहीं देखा गया था।
आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं।