मैच (9)
IPL (3)
Women's One-Day Cup (4)
BAN vs ZIM (1)
PSL (1)
ख़बरें

पूजा वस्त्रकर, आशा शोभना चोट के कारण WPL 2025 से बाहर

पारुणिका सिसोदिया और नुज़हत परवीन क्रमशः MI और RCB में उनकी जगह लेंगी

Pooja Vastrakar exults after dismissing Meg Lanning, Delhi Capitals vs Mumbai Indians, WPL 2024, Delhi, March 5, 2024

वस्त्रकर का बाहर होना MI के लिए बड़ा झटका है  •  BCCI

मुंबई इंडियंस (MI) की सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की लेगस्पिनर आशा शोभना चोट के कारण पूरे WPL 2025 से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह MI में पारुणिका सिसोदिया और RCB में रेलवे की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ नुज़हत परवीन को शामिल किया गया है। पारुणिका हाल ही में मलेशिया में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की ख़िताबी जीत का हिस्सा रही थीं।
MI की हेड कोच शार्लेट एडवर्ड्स ने सीजन से पहले प्रेस कांफ़्रेंस में कहा था कि वस्त्रकर टीम के लिए एक "बड़ी खिलाड़ी" हैं, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। बाएं हाथ की फिंगर स्पिनर सिसोदिया वस्त्रकार की सीधी जगह नहीं भर सकतीं, लेकिन उनका हालिया फ़ॉर्म MI के लिए अच्छी ख़बर है। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में कुल पांच विकेट लिए थे, जिससे भारत लगातार दूसरी बार चैंपियन बना।
राजस्थान की सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षिता माहेश्वरी वस्त्रकार की अधिक उपयुक्त रिप्लेसमेंट हो सकती थीं। पिछले सीजन के अंडर-23 महिला वनडे ट्रॉफ़ी में उन्होंने 23 विकेट लिए थे, जो टूर्नामेंट में दूसरी सबसे अधिक संख्या थी। उन्होंने मिज़ोरम और ओडिशा के ख़िलाफ़ दो हैट्रिक भी ली थीं।
दूसरी ओर, आशा की अनुपलब्धता RCB की मुश्किलें और बढ़ा रही है। टीम पहले से ही श्रेयांका पाटिल और एलिस पैरी की फ़िटनेस को लेकर चिंतित है। आशा ने पिछले सीजन में 10 मैचों में 7.11 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे, जो RCB को पहली बार WPL ख़िताब दिलाने में अहम साबित हुए थे।
पांच T20I खेल चुकीं परवीन, ऋचा घोष के बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी। उन्होंने इस सीजन की सीनियर महिला T20 ट्रॉफ़ी में रेलवे के लिए 101.51 के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए थे।
WPL 2025 का आगाज 14 फ़रवरी को होगा, जहां गत विजेता RCB का मुकाबला वडोदरा में गुजरात जायंट्स से होगा।