साउथ अफ़्रीका के ऑलराउंडर फ़रहान बेहरदीन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
उन्होंने नवंबर 2018 से कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला नहीं खेला था, लेकिन इस माह की शुरुआत तक घरेलू क्रिकेट खेलते दिखे
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ाे स्टाफ़
27-Dec-2022
2018 में अपना आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले फ़रहान • ICC via Getty
साउथ अफ़्रीकी ऑलराउंडर फ़रहान बेहरदीन ने 39 वर्ष क्री उम्र में अपने 18 साल के पेशेवर करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है। बेहरदीन ने 59 वनडे और 38 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने नवंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आख़िरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेला था, वह बोलंड में इस माह की शुरुआत तक घरेलू क्रिकेट खेलते दिखे। उन्होंने ट्विटर पर एक नोट में लिखकर अपने संन्यास की घोषणा की। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वह कुछ प्रारूपों में खेलना जारी रखेंगे, कम से कम घरेलू स्तर पर।
बेहरदीन ने अपने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए करियर की शुरुआत अक्तूबर 2004 में की थी। उन्होंने प्रथम श्रेणी में डेब्यू वेस्टर्न प्रोविंस के लिए ईस्टर्न प्रोविंस के ख़िलाफ़ किया, जहां वह निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी के लिए आए और मध्य गति से गेंदबाज़ी की शुरुआत की। अगले कुछ सालों में बेहरदीन ने अधिक बल्लेबाज़ी की और इतनी गेंदबाज़ी नहीं की।
वह पहली बार नज़र में साउथ अफ़्रीका के 2011-12 घरेलू सीज़न में आए थे, जहां उन्होंने वनडे टूर्नामेंट में 45.66 के औसत से और टी20 में 66.50 के औसत से रन बनाए। वह 2012 सीएसए अवार्ड में साउथ अफ़्रीका के साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेयर चुने गए, जिससे उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में मदद मिली।
उसी साल मार्च जोहैनेसबर्ग में मार्च में उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और उसी साल श्रीलंका में उन्होंने पहला टी20 विश्व कप खेला। उन्होंने वनडे डेब्यू जनवरी 2013 में किया, जहां घर में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच खेला। इसके बाद वह अगले दो टी20 और वनडे विश्व कप में साउथ अफ़्रीका के सेटअप का हिस्सा रहे।
कुल मिलाकर उन्होंने वनडे में 30.68 की औसत और 97.90 के स्ट्राइक रेट से 1074 रन बनाए और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 32.37 की औसत और 128.21 के स्ट्राइक रेट से 518 रन बनाए, जिसमें वह फ़ीनिशर की भूमिका में दिखे।
जनवरी 2017 में बेहरदीन श्रीलंका के ख़िलाफ़ घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए साउथ अफ़्रीका के कप्तान बने। इससे पहले उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे थे। इससे एक साल पहले वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा रहे और 2018 में ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में एडमांटन रॉयल्स के लिए भी खेले।