'हम छुप नहीं सकते' - श्रीलंका को उम्मीद दूसरे टेस्ट में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन की
पहले टेस्ट में पाकिस्तान से हारने के बाद, कोच क्रिस सिल्वरवुड ने सकारात्मक क्रिकेट की मांग की है
कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, "हम इस बात से नहीं छुप सकते कि हमें बेहतर फ़ील्डिंग करनी है" • AFP/Getty Images
हालांकि गॉल में हार के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ना ने श्रीलंका के शीर्ष क्रम के कमज़ोर प्रदर्शन को उजागर किया था। दोनों पारियों में मेज़बान टीम क्रमश: चार विकेट पर 54 और चार विकेट पर 99 के स्कोर पर आ खड़ी हुई थी।
कोलंबो के सिंहलीज़ क्रिकेट क्लब (एसएससी) में शुरू होने दूसरे टेस्ट के पूर्वसंध्या पर सिल्वरवुड ने कहा, "हमें काफ़ी क्षेत्रों में बेहतर करना होगा, फ़ील्डिंग ज़रूर उसमें प्रमुख है। हम इस बात से नहीं छुप सकते कि हमें बेहतर फ़ील्डिंग करनी है। हमने पहले टेस्ट के बाद अपने खेल का आकलन किया और सच पूछिए तो हर विभाग में हमने ग़लतिया की। बतौर एक ग्रुप हमें अपने खेल पर चिंतन करना होगा और ईमानदारी से ग़लती माननी होगी।"
श्रीलंका ने इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में फ़ाइनल की दावेदारी में रहने का संकल्प लिया है और इस संदर्भ में शुरुआत सबसे निराशाजनक रही है। हालांकि सिल्वरवुड ने कहा, "हममें वह प्रेरणा अभी भी है। डब्ल्यूटीसी में अंक बटोरने का महत्व हर खिलाड़ी जानता है। घर पर जीतना भी बहुत ज़रूरी है। खिलाड़ी अपने खेल पर काफ़ी गर्व करते हैं।"
बल्लेबाज़ी में श्रीलंका को फिर से पाकिस्तान की नई गेंद की जोड़ी, शाहीन शाह अफ़रीदी और नसीम शाह, दोनों से जूझना पड़ेगा। पहले टेस्ट में पहले ही सत्र में उन्होंने मेहमान टीम को काफ़ी आगे कर दिया था। सिल्वरवुड ने कहा, "हमें पहले तो यह मान लेना है कि पाकिस्तान के पास दो विश्व स्तर के तेज़ गेंदबाज़ हैं। वह अच्छी गति से गेंद डालते हैं और आपको आसानी से रन भी नहीं बनाने देते। वह एक हार्ड लेंथ पर लगातार गेंदबाज़ी कर सकते हैं। साथ ही उनकी बाउंसर भी बड़ी धारदार है। हमें सकारात्मक रहना होगा। इसका मतलब यह नहीं कि आप हर गेंद पर बल्ला चलाएं। हमें निर्णायक फ़ुटवर्क रखना होगा और हिम्मत से बल्लेबाज़ी करनी होगी। इन गेंदबाज़ों को टक्कर देना का उपाय ढूंढ़ना होगा।"
ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंका संवाददाता हैं @afidelf