मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े: कोहली ने ख़त्म किया टेस्ट शतक का सूखा

कोहली का आख़िरी टेस्ट शतक (27वां) बांग्लादेश के ख़िलाफ़ नवंबर 2019 में डे-नाइट टेस्ट में आया था

41 - अहमदाबाद में शतक जड़कर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 41 पारियों से चले आ रहे सूखे को ख़त्म किया। इससे पहले कोहली ने बिना शतक के 13 लगातार पारियां खेली थी। इस सूखे को उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर ख़त्म किया था।
कोहली का आख़िरी टेस्ट शतक (27वां) बांग्लादेश के ख़िलाफ़ नवंबर 2019 में डे-नाइट टेस्ट में आया था। उस मैच में उन्होंने 136 रन की पारी खेली थी। कोहली ने अपने शतकीय सूखे के दौरान 41 पारियों में 25.70 की औसत और छह अर्धशतकों की मदद से 1028 रन बनाए।
15 - कोहली अहमदाबाद में अपनी 186 रन की पारी से पहले 15 टेस्ट पारियों में कोई अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। यह टेस्ट क्रिकेट में बिना पचास प्लस स्कोर के उनका सबसे लंबा स्ट्रीक है। टेस्ट अर्धशतक के बिना उनकी पिछली सबसे लंबी स्ट्रीक 2014 में दस पारियों की थी।
8 - बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में कोहली ने अपना आठवां शतक जड़ा। इस सीरीज़ में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा नौ शतक लगाए हैं, वहां रिकी पोंटिंग और स्टीवन स्मिथ के नाम आठ-आठ शतक हैं।
241 - कोहली ने 241 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में कोहली का दूसरा सबसे धीमा शतक है। उनका सबसे धीमा शतक 2012 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 289 गेंदों पर आया था।
3 - अहमदाबाद में भारत की पहली छह विकेट की सभी साझेदारियां पचास प्लस स्कोर की रहीं, यह किसी एक टेस्ट पारी में तीसरी बार हुआ है। ऑस्ट्रेलिया 1960 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपनी पहली पारी के दौरान पहली छह विकेटों के लिए पचास से अधिक रन की साझेदारियां करने वाली पहली टीम बनी थी, वहीं पाकिस्तान नें 2015 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ इस कारनामे को दोहराया था।
10 - भारत ने अपनी पहली पारी के दौरान दस छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ किसी टेस्ट पारी में भारत द्वारा लगाए गए ये सर्वाधिक छक्के हैं। पिछला रिकॉर्ड आठ छक्कों का था: मुंबई 1986 और चेन्नई 2013। यह केवल चौथा मौक़ा है, जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को किसी टेस्ट पारी में दस या उससे अधिक छक्के पड़े।
56 - नेथन लायन ने भारत के ख़िलाफ़ भारत में 56 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। लायन ने ये 56 विकेट 11 टेस्ट मैचों में चटकाए हैं, जिसमें पांच बार उन्होंने पंजा खोला है। वह भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मेहमान गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने डेरेक अंडरवुड को पछाड़ा। अंडरवुड ने 16 मैचों में 54 विकेट लिए थे।
178.5 भारत ने अहमदाबाद में अपनी पहली पारी के दौरान 178.5 ओवर बल्लेबाज़ी की, जो पिछले छह सालों में भारत की सबसे लंबी पारी रही। भारत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ रांची टेस्ट में अपनी पहली पारी में 210 ओवर बल्लेबाज़ी की थी।