मैच (7)
CPL 2024 (2)
ENG v SL (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
SCO vs AUS (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
ख़बरें

पिता के निधन के बाद घर लौटेंगे शरफ़ेन रदरफ़र्ड

उनका बाहर होना सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका है, जो इस सीजन मात्र एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है

Sherfane Rutherford looks to the skies after yet another half-century, Jamaica Tallawahs vs St Kitts and Nevis Patriots, CPL 2021, Basseterre, September 1, 2021

शरफ़ेन रदरफ़र्ड ने पिछले महीने सीपीएल में विजेता टीम सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स का प्रतिनिधित्व किया था  •  Getty Images

सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) ने गुरुवार को पुष्टि की कि हरफ़नमौला खिलाड़ी शरफ़ेन रदरफ़र्ड अपने पिताजी के निधन के बाद घर लौटने के लिए अपनी टीम के बायो-बबल को छोड़कर जा चुके हैं। 23 वर्षीय रदरफ़र्ड हाल के दिनों में जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी नई टीम के साथ जुड़े थे। बायो-बबल से जुड़ी मानसिक थकान के कारण बेयरस्टो ने दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया था।
एसआरएच ने ट्वीट के ज़रिए इस मुश्किल घड़ी पर शरफ़ेन रदरफ़र्ड और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने बताया कि शरफ़ेन अपने परिवार के साथ रहने के लिए बायो-बबल छोड़कर जाएंगे।
आख़िरी बार साल 2019 में रदरफ़र्ड ने आईपीएल मुक़ाबला खेला था। उस समय वह दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। हालांकि हाल ही में ख़त्म हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, वह टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना पाए।
रदरफ़र्ड का वापस लौट जाना सनराइज़र्स के लिए एक और बड़ा झटका है जो आठ मैचों में एक जीत के साथ अंक तालिका के अंतिम स्थान पर विराजमान है। उनके बाहर होने का मतलब यह है कि अब सनराइज़र्स टीम के कुल तीन खिलाड़ी अनुपलब्ध हैं। तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनके क़रीबी संपर्क में आने के बाद विजय शंकर को भी आइसोलेट किया गया हैं।
सनराइज़र्स का काफ़िला दुबई से निकलकर शारजाह पहुंचेगा जहां उनका मुक़ाबला होगा अपने से ऊपर सातवें स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स के साथ। हालांकि ये अब तक साफ़ नहीं है कि हैदराबाद रदरफ़र्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी की मांग करेंगे या नहीं।