मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

टी20 विश्व कप के लिए अफ़ग़ानिस्तान ने घोषित की संशोधित टीम

मोहम्मद नबी कप्तान, फ़रीद अहमद को मुख्य टीम में जगह

Mohammad Nabi plays a pull, Afghanistan v West Indies, 3rd ODI, Lucknow, November 11, 2019

मोहम्मद नबी 2013 से 2015 के बीच अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान रह चुके हैं  •  AFP

अफ़ग़ानिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी संशोधित टीम की घोषणा की है। मोहम्मद नबी इस टीम के कप्तान होंगे। इससे पहले टीम की घोषणा होने के तुरंत बाद अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद ख़ान ने यह कहकर इस्तीफ़ा दे दिया था कि टीम का चयन करने से पहले उनसे एक बार भी सलाह नहीं ली गई थी।
पिछली घोषित मुख्य टीम से शरफ़ुद्दीन अशरफ़ और दौलत ज़दरान को अब रिज़र्व खिलाड़ियों में रखा गया है, वहीं शापूर ज़दरान और क़ैस अहमद को टीम से पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है। रिज़र्व खिलाड़ियों में से बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ फ़रीद अहमद को मुख्य टीम में जगह दी गई है, वहीं दूसरे रिज़र्व खिलाड़ी अफ़सर ज़ज़ई अब बाहर हैं।
समीउल्लाह शिनवारी और फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी को नया रिज़र्व खिलाड़ी बनाया गया है।
संशोधित दल: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद ख़ान, मुजीब-उर-रहमान, रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), करीम जनत, हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, गुलबदीन नईब, उस्मान घनी, नवीन-उल-हक़, असग़र अफ़ग़ान, हामिद हसन, नजीबउल्लाह ज़दरान, हशमतउल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), फ़रीद अहमद
रिज़र्व: शरफ़ुद्दीन अशरफ़, समीउल्लाह शिनवारी, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, दौलत ज़दरान