मैच (12)
विजय हजारे ट्रॉफ़ी (1)
BBL 2024 (1)
BPL (2)
ILT20 (1)
SA20 (1)
Super Smash (1)
IND vs IRE (W) (1)
Jay Trophy (1)
PM Cup (2)
All Stars [HKW] (1)
ख़बरें

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी : ऋतुराज, भरत ने खेली एक और बड़ी पारी

शिखर धवन का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, अंकित राजपूत की हैट्रिक

Shikhar Dhawan walks back after being dismissed, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2021 Qualifier 2, Sharjah, October 13, 2021

शिखर धवन ने पांच पारियों में बनाए महज़ 56 रन  •  BCCI

ऋतुराज गायकवाड़ ने पांच मैचों में अपना चौथा शतक लगाया लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम महाराष्ट्र को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी 2021-22 के अगले दौर में प्रवेश नहीं करा सके। तो वहीं पुडुचेरी ने एक अन्य मुक़ाबले में मुंबई को शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर करने में क़ामयाब रही। जबकि सौराष्ट्र एलीट ग्रुप में इकलौती ऐसी टीम रही जिसने अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं हारा। प्लेट ग्रुप में त्रिपुरा दूसरी ऐसी टीम थी जिसने इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुक़ाबले जीतते हुए नॉक-आउट दौर में प्रवेश किया।

एलीट ए: ऋषि धवन के हरफ़नमौला प्रदर्शन के दम पर हिमाचल प्रदेश ने क्वार्टर-फ़ाइनल में जगह बनाई

हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने बल्ले से 58 गेंदों में 91 रन की नाबाद पारी खेली और फिर गेंद से तीन विकेट लेते हुए ओड़िशा के ख़िलाफ़ जीत के साथ अपनी टीम को अंतिम-8 में पहुंचाया। हिमाचल ने 360/5 रन बनाए और फिर ओड़िशा को 297 रन पर ऑलआउट कर दिया। हिमाचल की ओर से मयंक डागर ने 59 रन देकर छह विकेट झटके।
वहीं कप्तान फ़ैज़ फ़ज़ल के लाजवाब शतक की बदौलत विदर्भ ने जम्मू-कश्मीर को बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले गए मुक़ाबले में पांच विकेट से मात दी। एक अन्य मुक़ाबले में , केएस भरत के 138 गेंदों पर बनाए गए 156 रन की बदौलत आंध्र प्रदेश ने गुजरात को थाने में खेले गए मैच में 81 रन से हराया। भरत ने अपनी इस पारी में 16 चौके और सात छक्के लगाए। इन नतीजों के बाद इस ग्रुप में हिमाचल, विदर्भ, आंध्र और ओड़िशा 12-12 अंकों के साथ बराबरी पर थे, लेकिन हिमाचल का नेट रनरेट बेहतर होने के कारण वह शीर्ष पर रहे। नेट रनरेट के आधार पर ही विदर्भ ने आंध्र और ओड़िशा को पीछे छोड़ते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

एलीट बी: हार के बावजूद तमिलनाडु क्वार्टर-फ़ाइनल में, पुडुचेरी ने मुंबई को हराकर किया उलटफेर

बड़ौदा को 114 रन पर ही ढेर करने वाली तमिलनाडु इस मैच में ख़ुद 73 रन पर सिमट गई , लेकिन इस हार के बावजूद उन्होंने अंतिम-8 में जगह बना ली है। ठीक इसी तरह कर्नाटका को भी बंगाल से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बेहतर नेट रनरेट के आधार पर अगले दौर में जगह बना ली है, जहां उनका सामना राजस्थान से होगा।
एक अन्य मुक़ाबले में पुडुचेरी ने गत विजेता मुंबई को हराते हुए टूर्नामेंट के बड़े उलटफेर को अंजाम दिया। 157 रन का पीछा करते हुए मुंबई की पूरी टीम महज़ 139 रन पर ही ढेर हो गई। पुडुचेरी के ऑफ़ स्पिनर फ़बीद अहमद ने अपने दस ओवर में 16 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

एलीट सी: सौराष्ट्र का अनबिटेन प्रदर्शन, धवन का बुरा दौर जारी

मुल्लनपुर में खेले गए एलीट सी ग्रुप के मुक़ाबले में सौराष्ट्र ने दिल्ली को चार विकेट से हराया और इस तरह ग्रुप में सौराष्ट्र ने अनबिटेन रहते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। दिल्ली की ओर से शिखर धवन एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ़ 12 रन पर ही उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। धवन ने इस टूर्नामेंट में खेली पांच पारियों में महज़ 56 रन बनाए।
एक अन्य मुक़ाबले में उत्तर प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ अंकित राजपूत ने हैट्रिक ली और साथ ही साथ लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट भी हासिल किया। अंकित के इस प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को मोहाली में खेले गए मैच में 78 रन से मात दी। उत्तर प्रदेश का सामना अब प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में मध्यप्रदेश के ख़िलाफ़ होगा। तो वहीं चामा मिलिंद के 63 रन पर छह विकेट के बावजूद हैदराबाद को झारखंड के ख़िलाफ़ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।

एलीट डी: गायकवाड़ का चौथा शतक, महाराष्ट्र अगले दौर में नहीं कर पाया प्रवेश

309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ को पांच विकेट से हराया , जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 132 गेंदों पर 168 रन की कमाल की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद महाराष्ट्र अगले दौर में नहीं जा पाया, क्योंकि नेट रनरेट में उनसे आगे केरेला और मध्य प्रदेश की टीम थी।

एलीट ई: पंजाब-गोवा का मुक़ाबला रहा टाई

अनमोलप्रीत सिंह और गुरकीरत सिंह की बदौलत पंजाब ने रांची में खेले गए मुक़ाबले में गोवा के ख़िलाफ़ 288/8 रन बनाए, जवाब में स्नेहल कौथंकर की नाबाद 148 रन की पारी के दम पर गोवा ने भी उतने ही रन बनाए और मुक़ाबला टाई हो गया। इस नतीजे ने पंजाब को ग्रुप में तीसरे नंबर पर ला दिया और वह अगले दौर में प्रवेश नहीं कर पाए।

प्लेट: त्रिपुरा ने मेघालय को दी मात

अपने आख़िरी ग्रुप मैच में उतरने से पहले त्रिपुरा और मेघालय दोनों के ही नाम चार मैचों में चार जीत थी, लेकिन अमित अली ने पांच विकेट लेते हुए इस मुक़ाबले को एकतरफ़ा बना दिया और त्रिपुरा को पांच मैच में पांच जीत दिला दी।
प्लेट ग्रुप के अन्य मुक़ाबलों में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को मात दी, जबकि मनिपुर ने सिक्किम को हराया और एक और मुक़ाबले में नागालैंड ने मिज़ोरम को शिकस्त दी। हालांकि इन सभी मैचों का टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल या क्वार्टर फ़ाइनल स्थानों पर कोई असर नहीं पड़ा।

हेमत बराड़ ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।