मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

विराट और डीविलियर्स ने रजत पाटीदार को दिया ख़ास संदेश

डीविलियर्स का मानना है कि रजत के लिए कप्तानी दोधारी तलवार की तरह है, उन्हें कप्तानी में अपनी शैली के साथ आगे बढ़ना होगा

Rajat Patidar was the aggressor in a half-century stand with Virat Kohli, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2022, Eliminator, Kolkata, May 25, 2022

Rajat Patidar को Virat Kohli ने दिया संदेश  •  BCCI

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार का समर्थन किया है। पाटीदार के के बारे में कोहली को लगता है कि वह " लंबे समय तक (RCB की) अगुवाई करेंगे।" पाटीदार मेगा नीलामी से पहले RCB के तीन रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक थे। उनको पिछले महीने टीम का कप्तान भी बनाया गया था।
सोमवार को बेंगलुरु में टीम के 2025 स्क्वाड के अनावरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कोहली ने RCB के अनबॉक्स इवेंट में कहा,"वह (पाटीदार) असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं। यह हम सभी जानते हैं, लेकिन उनके पास एक मज़बूत मानसिकता भी है। वह इस फ्रेंचाइज़ी के लिए शानदार काम करेंगे और टीम को आगे लेकर जाएंगे। उनके पास वह सब कुछ है जो एक अच्छे कप्तान के लिए ज़रूरी होता है।"
पाटीदार से IPL 2024 के बाद इस भूमिका के लिए चर्चा की गई थी। अब वह RCB के नए कप्तान हैं। RCB में अपनी जिम्मेदारी संभालने से पहले, उन्हें मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, जहां उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल तक टीम का नेतृत्व किया था। इस टूर्नामेंट में उनका खु़द का प्रदर्शन भी शानदार रहा। उस दौरान 10 पारियों में 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए। उनके द्वारा लगाए गए 27 छक्के पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक थे।
पाटीदार जब मंच पर पहुंचे तो दर्शकों का शोर देखने लायक था। उन्होंने RCB के दिग्गजों से प्रेरणा लेने की बात कही। "विराट भाई, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गजों ने RCB के लिए खेला है। मैंने उन्हें देखकर क्रिकेट खेलना सीखा। शुरू से ही मुझे यह फ्रेंचाइज़ी बहुत पसंद रही है। मुझे खु़शी है कि मुझे इस बड़े T20 टीम की अगुवाई करने का नया दायित्व मिला है।"
डीविलियर्स के साथ पाटीदार को 2021 में अपने पहले सीज़न में खेलने का मौक़ा मिला था। वह मानते हैं कि कप्तानी उनके लिए दोधारी तलवार की तरह हो सकती है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पाटीदार अपना खुद का नेतृत्व करने का तरीका विकसित करेंगे और कोहली या डुप्लेसी की नकल करने की कोशिश नहीं करेंगे।
डीविलियर्स ने जियोस्टार द्वारा आयोजित एक मीडिया सत्र में कहा, "पाटीदार के लिए सबसे बड़ी चुनौती आत्म-संदेह होगी, क्योंकि वह फ़ाफ़ और विराट (कोहली) जैसे दिग्गज कप्तानों की विरासत को आगे लेकर जाने वाले हैं। विराट के लगातार आसपास होने से उनपर एक दबाव भी बन सकता है। वह यह महसूस कर सकते हैं कि 'क्या मैं सही कर रहा हूं? इस परिस्थिति में विराट क्या करते?' यह उनके लिए सबसे बड़ी बाधा होगी। उन्हें विराट के अनुभव और एंडी फ्लावर के मार्गदर्शन का लाभ उठाना चाहिए, लेकिन अपनी ख़ुद की शैली बनाए रखनी चाहिए।"
पिछले महीने कप्तानी की घोषणा के दौरान मुख्य कोच एंडी फ़्लावर ने उन तीन ख़ास गुणों का जिक्र किया, जिसके कारण पाटीदार को कप्तान चुना गया।
फ़्लावर ने कहा, "सबसे पहली बात यह है कि रजत में एक ख़ास शांति और सादगी है। IPL जैसी प्रतियोगिता में उन्हें एक अच्छे नेता और कप्तान के रूप में मदद करेगी। उनका यह शांत और सरल स्वभाव इस तेज़-तर्रार टूर्नामेंट में उनके लिए बेहद फ़ायदेमंद साबित होगा।"
"दूसरी बात, वह स्वभाव से काफ़ी शांत हैं, लेकिन उन्हें देखकर लगता है कि वह अपने आस-पास के लोगों की परवाह करते हैं। वह अपने साथियों और ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोगों का ख्याल रखते हैं। यही गुण उन्हें दूसरों से सम्मान दिलाएगा। एक लीडर के रूप में यह बहुत ज़रूरी होता है कि लोग आपके साथ खड़े हों और आपका समर्थन करें।"
"और तीसरी बात जो मुझे उनमें सबसे अलग लगती है, वह है उनका जिद्दीपन, मानसिक मज़बूती और दृढ़ता। मैंने इसे खु़द देखा है, जब मैं नेट्स में उन्हें कोचिंग दे रहा था और वह मेरी बात नहीं मान रहे थे। लेकिन यह उनकी खेल शैली में भी दिखता है। वह जिस तरह से खेल को अपने अंदाज़ में अपनाते हैं, वह काबिल-ए-तारीफ़ है। यही गुण उन्हें उतार-चढ़ाव भरे इस सफर में मदद करेगा।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo के वरिष्ठ संवाददाता हैं.