मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
फ़ीचर्स

आंकड़े - ज़िम्बाब्वे (586), अफ़ग़ानिस्तान (699) दोनों बुलावायो रन-फेस्ट में रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचे

अफ़ग़ानिस्‍तान को अपने पहले 600 रन बनाने में लगे केवल 10 टेस्‍ट और उन्‍होंने ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ कई रिकॉर्ड्स तोड़े

Rahmat Shah and Hashmatullah Shahidi batted and batted to pile up records in Bulawayo, Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test, 3rd day, Bulawayo, December 28, 2024

रहमत शाह और हसमतुल्‍लाह शाहिदी ने बुलवायो में लंबी बल्‍लेबाज़ी करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए  •  Zimbabwe Cricket

699 बुलवायो में अफ़ग़ानिस्‍तान ने ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ इस प्रारूप का अपना सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बनाया, 2021 में उन्‍होंने अबू धाबी में ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ही ख़ि‍लाफ़ 4 विकेट पर 545 रन बनाए।
10 अफ़ग़ानिस्‍तान को अपना पहला 600 से अधिक रनों का स्‍कोर खड़ा करने में केवल 10 टेस्‍ट लगे। पहली बार इस प्रारूप में 600 रन बनाने वाली 10 टीमों में उन्‍होंने ऐसा करने के लिए सबसे कम टेस्‍ट लिए। इससे पिछला रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के नाम था जिन्‍होंने वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ 1958 में अपने 19वें ही मैच में 8 विकेट पर 657 रन बनाए थे।
246 हसमतुल्‍लाह शाहिदी ने ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ 246 रन बनाए, जो इस प्रारूप में अफ़ग़ानिस्‍तान की ओर से टेस्‍ट में सर्वाधिक स्‍कोर है। शाहिदी के नाम ही पिछला रिकॉर्ड था, जिन्‍होंने 2021 में ज़‍ि‍म्‍बाब्‍वे के ही ख़‍िलाफ़ नाबाद 200 रन बनाए थे। रहमत शाह ने इस मैच में 234 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा लेकिन फ‍िर शाहिदी ने ही रहमत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
5 पांच खिलाड़‍ियों ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपने पहले दो शतक दोहरे शतक में तब्‍दील किए, इनमें वॉली हैमंड, रोहन कनहई, ज़हीर अब्‍बास, विनोद कांबली और अब शा‍ह‍िदी शामिल हुए हैं।
95 बुलवायो टेस्‍ट के तीसरे दिन रहमत और शाहिदी ने 95 ओवर बल्‍लेबाज़ी की, वे एक टेस्‍ट के पूरे दिन बल्‍लेबाज़ी करने वाली तीसरी जोड़ी है।
जैक होब्‍स और हर्बर्ट सटक्‍ल‍िफ़े ने मेलबर्न में 1925 में 664 गेंद (83 आठ गेंद के ओवर) खेली थी, जबकि ज्‍यॉफ़ मार्श और मार्क टेलर ने 1989 नॉटिंघम टेस्‍ट में 102 ओवर (612 गेंद) खेली थीं।
1 इस मैच में ज़‍िब्‍बाब्‍वे ने भी इस प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बनाया। वे पहली पारी में 586 रन पर ऑलआउट हुए और उन्‍होंने 2011 में हरारे में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ बनाए 9 विकेट पर 563 के स्‍कोर को बेहतर किया।
इससे पहले एक ही टेस्‍ट में दोनों टीमों ने अपने सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर के रिकॉर्ड को 1991 में न्‍यूज़ीलैंड और श्रीलंका ने वेलिंगटन में तोड़ा था। भारत और वेस्‍टइंडीज़ ने 1948 दिल्‍ली टेस्‍ट में ऐसा किया था।
ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड ने अपने सर्वाधिक स्‍कोर को बेहतर एक ही टेस्‍ट में first-ever Test in the following match 1877 में किया था और तीन साल बाद 1880 में ओवल में उन्‍होंने पिछले रिकॉर्ड को एक ही टेस्‍ट में यहां बेहतर किया था।
364 रहमत और शाहिदी के बीच तीसरे विकेट के लिए 364 रनों की साझेदारी हुई। यह किसी भी विकेट के लिए अफ़ग़ानिस्‍तान की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है। उनहोंने 2021 में अबू धाबी टेस्‍ट में ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ हुई असगर अफ़ग़ान और शाहिदी की चौथे विकेट के लिए 307 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।
यह ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ टेस्‍ट में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 20224 में मारवन अट्टापट्टू और कुमार संगकारा ने बुलवायो में दूसरे विकेट के लिए 438 रन जोड़े थे।
21 साल 46 दिन बुलवायो टेस्‍ट में उतरने के समय ब्रायंट बेनेट की उम्र 21 साल 46 दिन थी। वह एक ही टेस्‍ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रूस टेलर के नाम था, जिन्‍होंने 1965 में भारत के ख़‍िलाफ़ ईडन गार्डेंस में 21 साल 236 दिनों की उम्र में ऐसा किया था।
बेनेट एक ही टेस्‍ट में शतक और पारी में पांच विकेट लेने वाले ज़‍िम्‍बाब्‍वे के लिए केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1996 में पॉल स्‍ट्रांग ने पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ ऐसा किया था।

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं।