चेन्नई ऑल आउट, लेंथ गेंद, लेग स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर गेंद को लांग ऑन की दिशा में उठा कर मारा, दूरी नहीं मिली और सीमा रेखा के पास लिविंगस्टन खड़े थे, जिन्होंने आराम से कैच पकड़ा
PBKS vs CSK, 11th Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 03 2022 - मैच का परिणाम
चलिए, आज के लिए बस इतना ही। मुझे और मेरे सहयोगी राजन राज को दीजिए इजाज़त। फिर होगी मुलाकात। तब तक के लिए बने रहिए हमारे यानी ESPNcricinfo हिंदी के साथ।
लियम लिविंगस्टन को उनके ऑलराउंड पर्फोमेंस के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। लिविंगस्टन ने बल्लेबाज़ी में 32 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने 3 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट भी चटकाए। लियम ने इस सीज़न का सबसे लंबा 108 मीटर का छक्का भी लगाया।
शिखर धवन हमने बहुत अच्छी वापसी की है। वैभव नेट्स में भी गेंद को स्वींग दिला रहे थे। नेट्स में भी हमें उनका सामनै करने में कठिनाई हो रही थी। इसीलिए उन्हें इस मैच में डेब्यू का मौका मिला। बल्लेबाज़ी के दौरान शुरुआत में हमें झटके लगे। लेकिन लिविंगस्टन अपनी बल्लेबाज़ी के बलबूते विपक्षी टीम के कब्ज़ें से दूर ले गए।
रवींद्र जाडेजा : हमने पावरप्ले में ही विकेट गंवा दिए जिस वजह से गेम में वापसी करना काफ़ी मुश्किल हो गया। लेकिन हम ज्यादा मज़बूती के साथ वापसी करेंगे। हमें ऋतुराज का आत्मविश्वास बढ़ाना होगा। शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया है।
वैभव अरोरा ने अपने डेब्यू मैच में सभी को अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया है। पावरप्ले में वैभव की धारदार गेंदबाज़ी ने शुरुआत में ही सीएसके को बैकफुट पर ला दिया।
पंजाब किंग्स ने इस मुक़ाबले का आसानी से अपने नाम कर लिया।181 रनों का बचाव करने उतरे पंजाब के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाज़ों को क्रीज़ पर पैर जमाने नहीं दिए। लियम ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब की इस जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई। सीएसके की तरफ से शिवम दुबे और के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ क्रीज़ पर नहीं टिक पाया। दुबे और धोनी ने कुछ अच्छे शॉट्स ज़रूर लगाए, लेकिन यह सीएसके की वापसी के लिए नाकाफ़ी रहा।
प्वाइंट की दिशा में गेंद को पुश किया पीछे जाकर, कुछ देर के लिए हवा में थी गेंद
स्वीप करने का प्रयास,भीतरी किनारा लग कर गेंद कीपर के पीछे गई, लेग ब्रेक गेंद, लेग स्टंप पर
लेग स्टंप पर लेग ब्रेक गेंद, बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला, बैकफुट पर जाकर
मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया
कैच की अपील हो रही है, अंपायर ने वाइड दिया, रिव्यू लिया गया है, लेग स्टंप के बाहर की गेंद को काफ़ी ज़ोर से पैडल स्वीप करने का था प्रयास, अल्ट्रा एज़ में दिख रहा है कि बल्ले को छूते हुए गई थी गेंद, कीपर एकदम कंफर्म थे और उन्होंने ही रिव्यू लेने को कहा, बढ़िया कैच, धोनी पवेलियन वापस
चाहर के हाथ में गेंद, धोनी ने बल्ला बदला है
इस बार पीछे जाकर कट लगाने का प्रयास, भीतरी किनारा लग कर गेंद कीपर के पीछे गई
पुल किया धोनी ने पीछे जाकर लेकिन डीप मिड विकेट के फील्डर को बीट करने में नाकाम, लेंथ गेंद, लेग स्टंप पर
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, वाइड
बोलर की दिशा में वापस गेंद को पुश किया, फुलर लेंथ की गेंद मिडिल लेग पर
इस फिर से कट लगा लेकिन गेंद इस बार शॉर्ट थर्डमैन के काफ़ी दूर से निकली और सीमा रेखा के बाहर गई, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद
करारा कट लगाने का प्रयास लेकिन किनारा लग कर गेंद शॉर्ट थर्डमैन के पास गई
धोनी ने इस बार गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्लॉग स्वीप किया है, मिडिल स्टंप पर गेंद, बढ़िया कनेक्शन, गेंद फील्डर के कुछ फीट ऊपर से सीमा रेखा के बाहर, एक बार के लिए ऐसा लगा कि फील्डर के हाथ में मार बैठे हैं धोनी
हैट्रिक पर लिविंगस्टन
एक और बार अंपायर की उंगली खड़ी हुई, रिव्यू लिया है बल्लेबाज़ ने, मिडिल स्टंप पर लेग ब्रेग गेंद, गुगली के लिए खेल रहे थे जॉर्डन और पैड पर लगी गेंद, तीसरे अंपायर ने कहा कि विकेट पर नहीं लगती गेंद, नॉट आउट
एक और विकेट, लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर स्क्वायर लेग की दिशा में उठा कर मारा था लेकिन कनेक्शन सही नहीं और सीमा रेखा पर खड़े अर्शदीप ने कोई ग़लती नहीं की
गुगली गेंद,ऑफ़ स्टंप पर, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और तेज़ी से भाग कर 2 रन चुराया
कवर के फील्डर के पास गेंद को पुश किया पीछे जाकर
प्रिटोरियस आए और गेंद को कहा कि भाया दर्शकों से मिल कर आओ, उधर माहौल बढ़िया है, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, स्लॉग स्वीप किया बल्लेबाज़ ने, गजब का कनेक्शन
स्वीपर कवर के खिलाड़ी के पास गेंद को पंच किया बैकफुट पर जाकर, लेंथ गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर
राहुल चाहर को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया है
ओ माय लिविंगस्टन, अदभुत, शानदार, चमकदार है यह खिलाड़ी, लेग ब्रेक गेंद, ऑफ़ स्टंप पर, ब्रावो लंबा पैर निकाल कर गेंद को रोकने गए, काफ़ी हार्ड हैंड से खेला ब्रावो ने, गेंद बल्ले पर लगने के बाद बोलर के बाईं तरफ उड़ते हुए गई, लिविंगस्टन ने बाईं ओर गोता लगाया और एक हाथ से गेंद कैच पकड़ा
ब्रावो नए बल्लेबाज़
1W | ||||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | चेन्नई सुपर किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 3 April 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | पंजाब किंग्स 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 18 • CSK 126/10