पारी समाप्त किया लॉर्ड ने, फुल गेंद की थी चौथे स्टंप पर, उसे लांग ऑन के बाहर स्लॉग करना चाहते थे, लेकिन ताकत दे नहीं पाए, डीप में खड़े पॉवेल के लिए आसान कैच
DC vs KKR, 19वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 10 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इसी के साथ दया सागर और अफ़्ज़ल को दिजिए इजाजत। तब तक आप चलिए दूसरे मैच पर, जहां राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भिड़ रहे हैं।
कुलदीप यादव, प्लेयर ऑफ़ द मैच: जब गेद मिडविकेट पर खड़ी हुई तो मुझे लगा कि मैं गेंद तक पहुंच सकता हूं और एक बार जब गेंद हाथ में आ गई तो उसको छोड़ा नहीं जा सकता। इस पिच पर आपको रुककर और सोचकर गेंदबाज़ी करनी होगी। श्रेयस अय्यर का विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। मैं ज़्यादा कुछ ट्राई नहीं कर रहा हूं, बस अपना लय बरकरार रखना चाहता हूं। मैं अधिक सोच भी नहीं रहा और एक लेंथ पर फ़ोकस कर गेंदबाज़ी कर रहा हूं और सबसे अच्छी बात मैं अपने खेल का मज़ा ले रहा हूं। विकेट के पीछे से कप्तान ऋषभ का समर्थन और गाइडेंस भी मेरे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है।
ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स: टॉस की बात नहीं है, हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की। हमारी शुरुआत अच्छी रही, अंत में मैंने और शार्दुल ने पारी को 200 के पार पहुंचाया। 200 से ऊपर का स्कोर कभी भी आसान नहीं होता। कुलदीप पिछले एक साल से वापसी की मेहनत कर रहे हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं। एक कप्तान और टीम प्रबंधन के रूप में हम उनका बस समर्थन कर रहे हैं। सरफ़राज़ का विकेट हम बचाकर रखना चाहते थे ताकि अगर कुछ गुच्छों में विकेट गिरे तो वह अंत में आकर विकेट भी संभालें और रन भी बनाए।
डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल्स : यहां पर एक तरफ़ बाउंड्री बहुत लंबी थी, तो हिट मारना उतना आसान नहीं था। पृथ्वी शॉ दूसरे छोर से शानदार थे और उन्होंने मेरे लिए बल्लेबाज़ी को और आसान बना दिया। मैं नई टीम में पूरा लुत्फ़ उठा रहा हूं और रिकी पोंटिंग के साथ वक़्त गुज़ारना और भी बेहतर हैं। वह अपने टीम को बच्चे की तरह मानते हैं और ख़ुद एक पिता की तरह हैं।
श्रेयस अय्यर, कप्तान, केकेआर: पृथ्वी और वॉर्नर ने दिल्ली के लिए अच्छी शुरुआत की और शुरुआत में ही मैच के मोमेंटम को अपने हाथ में कर लिया। यह बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी पिच थी। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, हालांकि बीच के ओवरों में हमने अच्छा खेला, फिर हमने विकेट गंवाए। हमें इसमें सुधार की ज़रूरत है।
7.35pm: इस मैच को याद किया जाएगा पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की बल्लेबाज़ी के लिए, कुलदीप और ख़लील की गेंदबाज़ी के लिए, लेकिन सबसे अधिक याद किया जाएगा कुलदीप यादव के कैच के लिए, कोई भी गेंदबाज़ अपनी गेंद पर ऐसा कैच बहुत ही कम लपक पाता है, जिस तरह से उन्होंने उमेश यादव का कैच लिया। बाक़ी उनकी गेंदबाज़ी तो कमाल की ही रही है और चार विकेट लेकर वह अब पर्पल कैप धारक हैं।
बाहर और बैक ऑफ लेंथ गेंद, दूर से ही बल्ला चलाया और गेंद एक टप्पा खाकर गई डीप प्वाइंट पर
नए बल्लेबाज़ वरुण चक्रवर्ती
लॉर्ड को विकेट, बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, दूर से ही कट किया हवा में और डीप प्वाइंट में खड़े सरफ़राज़ को एक आसान सा कैच, उनके मुंबईया साथी पृथ्वी ने उन्हें गले से लगा लिया
वाइड यॉर्कर के प्रयास में लो फुलटॉस हुई गेंद, इस बार काउ-कॉर्नर पर खेला और गैप में भी, तो चौका मिल जाएगा
फिर से वाइड यॉर्कर का प्रयास, इस बार बल्ला चलाकर खेला लांग ऑफ पर
इस बार वाइड यॉर्कर, बल्ला अड़ाया लेकिन गेंद गई सीधे शॉर्ट थर्डमैन पर
फुलटॉस गेंद को एक कदम आगे निकलकर डीप मिडविकेट पर खेला, लेकिन सिंगल नहीं लिया
स्मैश शॉट मारा इस बार बाहर की गेंद पर वाइड लांग ऑफ पर, लेकिन वॉर्नर का वहां डाइव लगाकर अच्छी फील्डिंग, बाउंड्री बचाया, बाहर की लेंथ गेंद थी, तमाचा लगाया था
इस बार स्लोअर और छोटी गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, पुल के लिए जाना चाहते थे लेकिन गेंद की गति से चकमा खाए और अंत में सिर्फ बल्ला ही लगा पाए, गेंद गई स्क्वेयर लेग पर
ऑफ स्टंप पर फुल गेंद को खेल दिया बोलर के ऊपर से लांग ऑफ के दायीं ओर, एक टप्पा और चौका
चौका मिलेगा, चौथे स्टंप की फुल गेंद को हवा में खेला था डीप प्वाइंट पर, जब तक डीप कवर का फील्डर आता और डाइव लगाता तब तक गेंद बाउंड्री पार चली गई थी
बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से लैप शॉट मारने का प्रयास, लेकिन चूके
कुलदीप के बाद खलील को चौथा विकेट नहीं मिलेगा, मिडविकेट पर खड़ी गेंद को लपकने के चक्कर में पंत को चोट भी लगा और कैच भी छुटा, उंगलिया फेर कर मिडिल-लेग की लाइन में स्लोअर और शॉर्ट गेंद फेंका था, पुल के लिए गए लेकिन गेंद की गति से चकमा खाया और गेंद उठ गई मिडविकेट पर, इस बार बोलर ने कहा कि कीपर ही कैच ले, पंत ने प्रयास भी किया लेकिन लपक नहीं पाए
यॉर्कर एकदम पैरों पर, वाइड लांग ऑन पर खेल दो रन चुराया, वहां खड़े पॉवेल से फंबल हुई गेंद
शरीर की लाइन में स्लोअर बाउंसर, इसके लिए तैयार नहीं थे रसल, अंत में डक कर जाने दिया कीपर के लिए
बाहर की लेंथ गेंद को मारा वाइड लांग ऑफ पर और रन लेने से मना किया रसल ने
बाहर की गुड लेंथ गेंद को एक कदम आगे निकलकर मारने का प्रयास, चूके
डीप मिडविकेट पर स्लॉग किया स्टंप की लाइन की फुल गेंद को, गेंद टप्पा खाकर पहुंची अक्षर के पास
ऑफ स्टंप की फुल गेंद को डीप मिडविकेट पर खेल तीन रन लेना चाहते थे और ले भी लिया, बोलर थ्रो कलेक्ट करते वक्त सावधान नहीं था
लेग स्टंप पर लेंथ गेंद को फ्लिक करना चाहते थे, बल्ले का मुंह पहले ही बंद कर दिया, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गई ऑफ साइड में
स्टंप की लाइन में यॉर्कर गेंद पर लेग साइड में बल्ला चलाया, गेंद गई डीप मिडविकेट पर
काफी बाहर की फुल गेंद पर बल्ला चलाया रसल मसल ने और गेंद को भेज दिया वाइड लांग ऑन के बाहर एक टप्पा देकर
ओवर 20 • KKR 171/10