14 रनों से इस मुक़ाबले को जीतते ही विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ी जश्न मनाने की शुरुआत कर चुके हैं, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद पर बीट किया लुईस को एक बार फिर, आरसीबी को अब अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स से मुक़ाबाल जीतना होगा
RCB vs LSG, एलिमिनेटर at कोलकाता, आईपीएल, May 25 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, प्लेऑफ़ का सफ़र अब अहमदाबाद का रुख करेगा जहां 27 मई को दो रॉयल टीमों के बीच शाही टक्कर होगी। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच निर्णाय़क मुक़बला खेला जाएगा लेकिन उससे पहले गुरुवार शाम को महिला टी20 चैलेंज में ट्रेलब्लेज़र्स और वेलॉसिटी के बीच भिड़ंत होने वाली है। बने रहिए हमारे साथ। शुभ रात्रि।
रजत पाटीदार मैं गेंद प्रहार करने के बजाय टाइमिंग करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। पावरप्ले के आखिरी ओवर में जब मैं क्रुणाल पांड्या का सामना करते हुए, जिस तरह से मैं अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, मुझे लगा कि मैं आज बड़ा स्कोर कर सकता हूं। मेरा ध्यान मौके को भुनाने पर था और मैं सीधे बल्ले से खेलना चाहता था और मैदान पर समय व्यतीत करना चाहता था। मुझे पता है कि मेरे पास जो क्षमता है, उसके कारण मैं डॉट गेंदों का सामना करने के बाद भी दबाव में नहीं आता। मुझे नीलामी में नहीं चुना गया था, लेकिन मैं अपने अभ्यास में शामिल था और इससे मुझे मदद मिली।
रजत पाटीदार चुने गए प्लेयर ऑफ़ द मैच।
हर्षल पटेल : हाथ ठीक है। यह सतही तौर पर ठीक हो गया है लेकिन अंदर एक समस्या है। हर बार जब मैं अपना अंगूठा खींचता हूं तो थोड़ा दर्द होता है। पूरे सीज़न में मेरे दिमाग में बहुत सारे विचार थे क्योंकि यह मुंबई में था, जो बल्लेबाज़ के अनुकूल है। मैंने अपनी हार्ड लेंथ और स्लओर गेंद पर पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के बार में सोचा। यह फ़ायदेमंद सिद्ध हुआ। मेरे पास स्टोइनिस को वाइड गेंदबाज़ी करने की योजना थी लेकिन यह अच्छी तरह से काम नहीं कर पाया। इस रणनीति ने लिविंगस्टोन के विरुद्ध काम किया लेकिन आज नहीं। लिहाज़ा मैं मैं वापस उस पर चला गया जो मेरे लिए काम करता था। मुंबई और दिल्ली के बीच हुए मुक़ाबले के दौरान भावनाओं का वर्णन नहीं कर सकता।
फ़ाफ़ डुप्लेसी : आज का दिन खास था। रजत ने जिस तरह से खेला, उससे मैं बेहद प्रभावित हूं। वह भी आज जैसे मैच में जहां अतिरिक्त दबाव था। रजत के पास सभी शॉट हैं। इस अवसर का उपयोग करना और आज की कड़ी मेहनत के लिए जश्न मनाना महत्वपूर्ण है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि हम भावुक थे और बहुत खुश थे।
केएल राहुल यह काफी स्पष्ट कारण है कि हम मैच क्यों नहीं जीत पाए। हमने फील्ड में काफ़ी निराशाजनक प्रदर्शन किया। पाटीदार के शतक ने इस मैच में सबसे बड़ा फ़र्क़ डाला है। जब ऊपर से कोई खिलाड़ी अच्छी पारी खेलता है, तो टीम जीत जाती है। यह एक नई फ्रेंचाइजी है। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं लेकिन आपको इससे सीख लेनी होगी और मज़बूत होकर वापसी करनी होगी। हम एक युवा टीम हैं, 25 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहसिन ख़ान ने सबको दिखाया है कि वह कितने अच्छे हैं और उनके पास क्या हुनर है। यह उनका पहला सीजन है और इससे आत्मविश्वास लेना और घर जाकर कड़ी मेहनत करना महत्वपूर्ण है। वह और गति बढ़ाएंगे और अगले साल बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
अभिलाष: "कमाल की फिनिशिंग दिनेश कार्तिक की, 3 विकेट लिए हेज़लवुड ने लेकिन किफायती गेंदबाजी से मैच बचाया हर्षल पटेल ने। पूर्णतया टीम का एकत्रित प्रदर्शन परंतु प्लेयर ऑफ द मैच के लिए कोई वाद विवाद नहीं - शतकीय रजत पाटीदार "
अमित: "@अभिलाष भाई हार गई ना लखनऊ बीच के ओवरों में टेस्ट खेलना इनको भारी पड़ा और इसके सबसे ज्यादा जिम्मेदार राहुल ही हैं।"
12.18 AMकल की सुबह लखनऊ के लिए आईपीएल की सुबह नहीं होगी, पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद, 18 अंक हासिल करने के बावजूद लखनऊ नेट रन रेट के लिहाज़ से राजस्थान से पिछड़ गई। इसके बाद प्लेऑफ़ के एलिमिनेटर मुक़ाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार झेलनी पड़ी। कप्तान केएल राहुल ने टॉस के दौरान जेसन होल्डर को प्लेइंग इलेवन में जगह न देने को लेकर कहा था कि टीम होल्डर का पूरा उपयोग नहीं कर पा रही है, आज शायद लखनऊ को होल्डर की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी।
स्लोअर गेंद और बीट हुए गुड लेंथ और चौथे स्टंप की लाइन पर, मिडविकेट के ऊपर से स्लॉग का प्रयास था, अब जश्न और बढ़ गया है
इसी सिंगल के साथ बेंगलुरु ने अहमदाबाद का अपना टिकट कन्फ़र्म कर लिया है, शोर मच गया है जश्न का मैदान में
यह गेंद गयी है स्टैंड्स में, जोरदार छक्का, गुड लेंथ की गेंद थी चौथे स्टंप पर और उसे पुल कर दिया चमीरा ने मिडविकेट के ऊपर से, हालांकि मंज़िल अभी भी कठिन लग रही है लखनऊ के लिए, वैसे 2016 मेें कार्लोस ब्रेथवेट ने टी20 के फाइनल में इसी मैदान पर आख़िरी चार गेंदों पर छक्का जड़ कर विश्व कप जिताया था अपनी टीम को
एक और छोटी और स्लोर गेंद पुल करने गए और बीट हुए, कार्तिक ने दौड़ लगाकर गेंद को स्टंप्स पर दे मारा, हालांकि रीप्ले में ज़ाहिर हुआ कि चमीरा पहुंच चुके थे क्रीज़ पर
छोटी और स्लोअर गेंद थी ऑफ स्टंप के काफी बाहर जिसे चमीरा ने जाने दिया कीपर कार्तिक के पास
हर्षल पटेल आए हैं आखिरी ओवर करने, वाइड यॉर्कर का प्रायस, कवर की तरफ प्रहार किया लेकिन हसरंगा मौजूद थे और उन्होंने बायीं ओर डाइव लगाकर गेंद को जाने नहीं दिया, इस पूरी पारी में हसरंगा ने बेहद उम्दा फील्डींग का प्रदर्शन किया है
डाउन द ग्राउंड खेला चमीरा ने फुलर गेंद को हेज़लवुड के पैरों के बीच से, गेंद तो सीमा के पार गई है लेकिन यह मैच लखनऊ की पहुंच से काफ़ी दूर लग चला गया है
और यह जश्न जारी रहेगा, फुल टॉस गेंद को सीधे हेज़लवुड के हाथों में खेल दिया पंड्या ने, बेहद ख़राब गेंद थी हेज़लवुड की और पंड्या उसे भी खेल नहीं पाए, मैदान पर हर गेंद के साथ ही आरसीबी आरसीबी का शोर गूंज रहा है, खु़द विराट कोहली फ़ैंस के साथ जश्न में मशगूल दिख रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे महज़ औपचारिकता बाकी रह गई है बेंगलुरु के लिए
इस विकेट ने शायद बेंगलुरु का अहमदाबाद का टिकट कन्फ़र्म कर दिया है, राहुल गुड लेंथ की मिडिल स्टंप की लाइन की गेंद को सीधे शॉर्ट फाइन लेग में खेल बैठे, लखनऊ के खेमे में सन्नाटा पसर गया है, डगआउट में भी सभी हताश दिख रहे हैं लेकिन बेंगलुरु के फ़ैंस का जश्न जारी है
स्लोअर गुड लेंथ की गेंद चौथे स्टंप पर मिडविकेट के ऊपर से प्रहार करने गए, बीट हुए, एक टप्पे में गेंद कार्तिक के पास गई, लेकिन रन के लिए भाग पड़े, अगर गेंद हेज़लवुड ने समय पर पकड ली होती लुईस रन आउड होते
डॉट गेंदों की भरपाई हो रही है लगता और यह खुद गेंदबाज़ कर रहे हैं लखनऊ के लिए, फुलर लेंथ की गेंद की और इस बार लेग स्टंप के काफी बाहर
एक और अतिरिक्त रन, लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद फ्लिक करने गए लेकिन चूक गए लुईस, अंपायर ने हाथ खोल लिए अपने
लो फुल टॉस गेंद को सिर्फ ज़मीन के सहारे लॉन्ग ऑन की तरफ ही खेल पाए राहुल, सिंगल ही मिलेगा सिर्फ
कुछ वैसी ही गेंद की राहुल रिवर्स स्वीप के लिए गए लेकिन चूक गए अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया
वाइ़़ड यॉर्कर की राहुल ने जाने दिया गेंद को लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया, हर एक डॉट गेंद दबाव बढ़ाता हुआ लखनऊ पर
लखनऊ के लिए हर हाल में यह एक बड़ा ओवर होना चाहिए
लीजिए डॉट गेंद के साथ की है ओवर की समाप्ति, पटेल ने खेल को बदल दिया है, गुड लेंथ की गेंद चौथे स्टंप की लाइन में, धीमी गति से डाला था लुईस मिडविकेट के ऊपर प्रहार करने के इरादे से गई थे लेकिन चूक गए
गुड लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में, राहुल ने उसे लॉन्ग लेग की तरफ फ्लिक किया लेकिन फील्डर तैनात है, हर्षल की वापसी ने लखनऊ पर दबाव को बढ़ा दिया है
फुलर गेंद चौथे स्टंप पर और ड्राइव किया डीप कवर की तरफ, सिंगल के लिए
आखिरकार लुईस का आगमान हुआ है
लीजिए मार्कस को भेज दिया है पवेलियन, स्लोअर बैकऑफ द लेंथ की चौथे स्टंप पर स्टॉयनिस ने प्रहार किया डीप कवर की तरफ जो सीधे समा गई फील्डर पाटीदार के हाथों में, 19वां विकेट लिया हर्षल ने और टीम को करा दी है वापसी
ओवर 20 • LSG 193/6
RCB की 14 रन से जीत