जीत गई मुंबई, पहुंच गई आरसीबी प्लेऑफ़ में, दिल्ली के सभी खिलाड़ी मायूस, कई लोग मैदान पर बैठ गए हैं। लेग स्टंप के बाहर फुलटॉस गेंद, फ्लिक करने का प्रयास, लीडिंग एज़ लग कर गेंद शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से, सीमा रेखा के बाहर
DC vs MI, 69वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 21 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। कल फिर मिलते हैं। शुभ रात्रि।
जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। मैं काफ़ी ख़ुश हूं। यह अंतिम मैच था और मैं अपने गेम का आनंद लेना चाह रहा था। आज की पिच पर ज़्यादा बाउंस नहीं थी। स्विंग भी नहीं था। इसके बाद हमने तय किया कि गति में बदलवा करना है और विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी करनी है। इस तरह के टूर्नामेंट में आपको अपने साथ खेल रहे युवा खिलाड़ियों की मदद करनी होती है। उन्हें बताना पड़ता है कि वह क्या-क्या कर सकते हैं। कैसे ग़लतियां कम कर सकते हैं।
रोहित: तकुछ टीम भले ही आज के मैच के परिणाम का इंतेजार कर रहे थे लेकिन हम अपनी तरफ़ से इस मैच में सकारात्मक होकर खेलना चाहते थे और जीतना चाहते थे। हो सकता है कि हमने इस सीज़न के पहले हाफ़ को ठीक से नहीं खेला लेकिन दूसरे हाफ़ में हमने काफ़ी कुछ पाया, कई बढ़िया प्लेयर मिले। बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं आ रही थी। मुझे लगा कि इस पिच पर 160 का स्कोर बढ़िया स्कोर था। हालांकि किशन और ब्रेविस के बीच एक बढ़िया साझेदारी हुई और बाद में भी बढ़िया बल्लेबाज़ी हुई। किसी भी मैच को जीतने के लिए पूरी टीम को बढ़िया खेलना होता है, एक दूसरे का सहयोग करना पड़ता है। अगर आपके गेंदबाज़ों के खिलाफ़ रन जा रहा है तो बल्लेबाज़ उसके एवज में रन बनाए। ऐसे ही आपके टीम को जीत मिलती है।
पंत: इस मैच में कई बार मैच में ग़लतियां की। कई बार ऐसा लग रहा था कि मैच हमारे पक्ष में जा रहा है लेकिन हमने अहम मौक़े पर मैच को अपने हाथों से फिसलने दिया। हमने पूरे टूर्नामेंट में यही किया है। आज हमने 5-7 रन कम बनाया। हालांकि मैच में बाद में ओस का भी असर देखने को मिला। यह बहुत कठिन है लेकिन इस हार को हमें स्वीकर करना होगा। जब डेविड बल्लेबाज़ी करने आए तो पहली ही गेंद पर मुझे लगा कि रिव्यू लेना चाहिए था लेकिन जो फील्डर सर्कल में थे उन्हें लगा कि एज़ नहीं लगा है।
टिम डेविड: किसी भी सीज़न को एक जीत के साथ ख़त्म करना एक बढ़िया अनुभव है। पिच पर गेंद थोड़ी सी रूक कर आ रही थी। किशन ने भी मुझसे कहा था कि पिच थोड़ी कठिन है। मैं कोशिश कर रहा था कि गेंद को ठीक से टाइम किया जाए और ज़्यादा से ज़्यादा रन बटोरा जाए। आज सुबह मुझे फ़ाफ़ ने मैसेज भी किया था। जिसमें विराट, मैक्सवेल और फ़ाफ़ ने मुंबई इंडियंस का टीशर्ट पहना हुआ था।
अभिलाष: "टिम डेविड ने न केवल मुंबई के फैन्स का दिल जीता बल्कि आरसीबी के लाखों फैन्स की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच भी जीता। मुंबई की जीत की खुशी बैंगलोर ने ज्यादा मनायी "
11.25 pm पंत काफ़ी इमोशनल हो गए हैं, भीगी पलकों के साथ, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 से विदा हो रही है। कुलदीप भी काफ़ी मायूस लग रहे हैं। भारी मन के साथ सभी दिल्ली के खिलाड़ी मुंबई के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे हैं। पंत और पोटिंग में बात हो रही है। दोनों शायद एक-दूसरे को सांत्वना दे रहे होंगे।
ओ माय खली, कहां फेंक दिया गेंद खलील ने, बल्लेबाज़ के सिर के ऊपर से गेंद कीपर के पास गई है, बहुत ऊंची फुलटॉस, अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया है
खलील अंतिम ओवर डालेंगे
लो फुलटॉस गेंद, मिड विकेट के फील्डर के पास गेंद को खेला, लांग ऑन की तरफ़ खेलना चाहते थे, रन लेना चाहते थे रमनदीप लेकिन सैम्स ने मना किया, बिंदी गेंद
सैम्स नए बल्लेबाज़
कैच की अपील, अंपायर ने काफ़ी चिंतन-मनन किया उसके बाद जब पंत रिव्यू लेने वाले थे, तब आउट दिया, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, ऑफ़ और मिडिल स्टंप पर, कट करने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लग कर गेंद कीपर के पास गई
कमाल का स्कूप किया इस बार फुलर लेंथ की गेंद पर, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर थी गेंद, शॉर्ट फ़ाइन लेग के फील्डर खलील गेंद के पीछे भागे, डाइव लगा कर गेंद को सीमा रेखा के बाहर धकेला और टीम के लिए 1 रन बचाया
लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया, दो रन लेने का मन बनाया था रमनदीप ने लेकिन नहीं ले पाए
फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, डीप कवर की दिशा में गेंद को ड्राइव किया
सुंदर, दर्शनीय, दृष्टि मोहक, फोटो खींचक ड्राइव एक्सट्रा कवर की दिशा में, लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को ड्राइव किया, जबर टाइमिंग
अनरिख़ 19वां ओवर करेंगे, मिड ऑफ़ ऊपर
स्वीपर कवर की दिशा में धीमी गति से की गई लेंथ गेंद को कट किया, 113 की गति से की गई गेंद
रमनदीप सिंह नए बल्लेबाज़
क्या होता अगर पंत ने रिव्यू ले लिया होता? जब डेविड पहले ही गेंद पर आउट थे
हवा में गेंद और इस बार पकड़ लिया जाएगा, देर हो गई मेहरबान आते-आते, लेकिन यह क्रिकेट है, कुछ कहा नहीं जा सकता, लेग स्टंप के बाहर लो फुलटॉस गेंद, फ्लिक करने का प्रयास, लीडिंग एज़ लग कर गेंद कवर के फील्डर के पास गई
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, फुलर लेंथ , वाइड कहा है अंपायर साहब ने
हवा में गेंद फिर से, मिस हिट हुआ है लेकिन ......लेकिन.......... गेंद सीमा रेखा के एक कदम पीछे गिरेगी, ऑफ़ स्टंप के बाहर धीमी गति की लेंथ गेंद, उड़ा कर मारा लांग ऑन की दिशा में, लांग ऑन के फील्डर ने कूद लगाई लेकिन नहीं पकड़ पाए
पलक झपकते ही फ़लक तक गई है गेंद, ओवर पिच गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर, सीधे बल्ले से गेंद को लांग ऑफ़ के ऊपर से मारा, क्या कमाल का कनेक्शन था, बल्ले पर लगते ही गेंद, सीमा रेखा के बाहर जाने की जिद करने लगी
Akash chopra: "Dc ne apni haar khud chuni hai aaj pant se behtar kaptani ki umeed thi unhone nirash kiya ."
हवा में गेंद लेकिन स्वीपर कवर के फील्डर के दो कदम पहले गिरी गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, बल्ले का फेस खोल कर हवाई ड्राइव किया था
ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, बैकफुट पर जाकर गेंद को कट किया लेकिन टाइम नहीं कर पाए, बैकवर्ड प्वाइंट के खिलाड़ी ने गेंद को पकड़ा
शार्दुल के हाथ में गेंद, थर्डमैन और फ़ाइन लेग, मैदान पर आरसीबी-आरसीबी-आरसीबी की आवाज़ सुनाई दे रही है
ओ भाई साहब ये कैसा सिक्सर है... ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, शरीर के काफ़ी दूर से गेंद को ड्राइव किया लांग ऑफ़ की दिशा में, वॉर्नर दाहिने तरफ़ भागे और डाइव लगाया, गेंद को रोक नहीं पाए, गेंद उड़ते हुए सीमा रेखा पर जा लगी, आधे दर्जन रन और जोड़ लीजिए
बैंगलुरु वाले फैंस का क्या हाल है? कोई बताएगा कमेंट बॉक्स में?
फुलटॉस गेंद लेग स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में गेंद को ड्राइव किया
ऑफ़ स्टंप के बाहर 125 की गति से बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, कवर की दिशा में गेंद को पुश किया हल्के हाथों से, बैकफुट पर जाकर
बल्ले पर लगने के बाद गोली बन गई है गेंद, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर लेंथ गेंद, ड्राइव किया, एक्सट्रा कवर की दिशा में, किसी खिलाड़ी के पास हिलने तक का मौक़ा नहीं
धीमी गति की गेंद को समझ नहीं पाए थे, जैसे-तैसे लांग ऑन की दिशा में खेला बैकफुट पर जाकर और अपना छोर बदला
ओह माय तिलक वर्मा साहब, शॉट है लड़के, ऑफ़ साइड में शफ़ल करते हुए, घुटने को ज़मीन पर टेका और फ़ाइन लेग के फील्डर के ऊपर से लैप शॉट खेला, बढ़िया टाइमिंग, आराम से चौका मिलेगा
खलील को गेंद सौंपा गया है, थर्डमैन और फ़ाइन लेग ऊपर
ओवर 20 • MI 160/5
MI की 5 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी