और सनराइजर्स प्रतियोगिता में बनी हुई है, इस बार शॉर्ट गेंद थी स्टंप की लाइन में, पुल किया और गेंद गई डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर आधा दर्जन रनों के लिए, हालांकि अब तक काफी देर हो चुकी है
SRH vs MI, 65वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 17 2022 - मैच का परिणाम
इसी के साथ हमें दिजिए विदा, मिलते हैं कल एक और नए मैच के साथ। शुभरात्रि!
राहुल त्रिपाठी, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। अगर आपके सलामी बल्लेबाज़ आपको बेहत शुरुआत देते हैं, तो आपको सहायता मिलती है। बुमराह एक अच्छे गेंदबाज़ हैं, लेकिन अगर गेंद मेरे पाले में आती है, तो मैं किसी भी गेंदबाज़ पर आक्रमण करुंगा। मैच जीतना सबसे महत्वपूर्ण है और यह अच्छा है कि हम आज का मैच जीत गए।
केन विलियमसन, सनराइज़र्स हैदराबाद, कप्तान: कुछ मैचों से हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन आज वापसी कर हम ख़ुश हैं। आज हमने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल त्रिपाठी एक विशेष खिलाड़ी हैं। वह पिच पर आते हैं और मैच को विपक्षी टीम से दूर लेकर चले जाते हैं। वह इस प्रतियोगिता में ऐसा कई बार कर चुके हैं। उमरान हमेशा तेज़ फेंकते हैं, जो हमारी टीम के लिए एक शस्त्र की तरह हैं। वह पल भर में मैच का रुख़ बदल सकते हैं, जैसा कि आज उन्होंने किया। प्रियम गर्ग को आज मौक़ा मिला और उन्होंने इसका पूरा फ़ायदा उठाया। भुवी इस टूर्नामेंट के सबसे ख़तरनाक डेथ बोलर्स में से एक हैं। टी20 में मेडेन ओवर फेंकना मैच जीतने के बराबर है।
अभिलाष: "यदि भुवनेश्वर ने इतना किफायती स्पेल न डाला होता तो हैदराबाद जीत नहीं पाती ! उनका विकेट मेडन 19वा ओवर मैच में फर्क़ डाल पाया, कमाल के बोलर, वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन टीम का सरदर्द बढ़ा दिया "-- बिल्कुल और यह भारत के लिए अच्छा सिरदर्द है। मैच के बाद भुवी ने कहा कि हर गेंद पर सटीक यॉर्कर डालना मुश्किल तो होता है, लेकिन अगर आप पहले दो गेंद सटीक डालते हो तो आपको आत्मविश्वास आ जाता है और फिर आसानी से बाक़ी बची गेंद भी यॉर्कर हो जाती हैं।
रोहित शर्मा, कप्तान, मुंबई: हम अंतिम ओवर तक मैच में बने हुए थे, जब तक टिम डेविड आउट नहीं हुए। हैदराबाद को बधाई कि उन्होंने अंतिम ओवरों के दबाव में भी अपने खेल और धैर्य बनाए रखा। हम निराश तो ज़रुर है कि हम कुछ रन पीछे रह गए। हम अंतिम कुछ मैचों में कुछ नए खिलाड़ियों को प्रयोग करना चाहते थे। हमें ख़ुशी है कि कुछ लड़कों ने मिले मौक़ों का पूरा फ़ायदा उठाया।
11.30pm: इसी के साथ सनराइज़र्स ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। आज मुंबई को सही शुरुआत तो मिली थी, लेकिन वे उसे बरकरार नहीं रख पाए।
सटीक यॉर्कर पांचवें स्टंप पर, कोई जवाब नहीं था रमन के पास, बस बल्ला गेंद पर लगा पाए
चौका मिल गया है रमनदीप को, इस बार शॉर्ट गेंद थी मिडिल-ऑफ पर, स्लोअर भी थी, ऑफ स्टंप की ओर शफल कर उसे लांग लेग पर खेल दिया, गेंद बाउंड्री से बस चंद इंच पहले गिरी
इस बार गेंद खड़ी है फिर से लेकिन लांग ऑफ से काफी आगे गिरी, फिर से काफी बाहर की फुल लेंथ थी, ऑफ स्टंप पर शफल कर गेंद को उड़ाया था, लेकिन ना टाइम कर पाए, ना लंबाई दे पाए
इस बार बल्ला चलाय वाइड यॉर्कर पर, लेकिन टाइमिंग एकदम नहीं थी, गेंद लांग ऑफ से काफी पहले गिरी, दो रन ले चुका था
इस बार वाइड लाइन पर यॉर्कर, रमनदीप ऑफ साइड में काफी शफल कर आए थे, इसलिए वाइड नहीं मिलेगा
एक ओवर में मुंबई को 18 रन की ज़रुरत
ऑफ स्टंप से बाहर वाइड यॉर्कर का प्रयास, गेंद काफी बाहर थी तो वाइड होगा
अंतिम ओवर लेकर फ़ारूक़ी
अभिलाष: "प्रिय दर्शकों! रोलर कोस्टर जैसे इस मैच में केवल अब सूपर ओवर की कमी रह गई है, क्या इस साल का पहला सूपर ओवर आज देखने को मिलेगा ?
इस बार स्टंप की लाइन में यॉर्कर गेंद, बिना शफल किए इस बार बल्ला अड़ाया, गेंद गई मिडविकेट पर, इस बार रमनदीप ने मना कर दिया था रन लेने से, अगले ओवर में वही स्ट्राइक लेना चाहते हैें
फिर से पैरों पर यॉर्कर, लेग साइड में शफल कर बल्ला अड़ाना चाहते थे बुमराह, लेकिन फिर से बीट हुए, कीपर ने कलेक्ट किया
यॉर्कर किंग बुमराह को भुवी का यॉर्कर, बीट हुए पूरी तरह से, पैरों पर खतरनाक गेंद फेंकी थी
जबर यॉर्कर, पांचवें स्टंप पर, बुमराह बल्ले का मुंह खोल थर्डमैन पर धकेलना चाहते थे, लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के पास गई
संजय यादव निराश करते हुए, फील्ड में खराब दिन के बाद बल्ले से भी खराब प्रदर्शन, बाहर की पटकी हुई गेंद थी, उसको कट किया हवा में और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर सबस्टियूट फील्डर सुचित को एक आसान कैच
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद, बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए
नए बल्लेबाज़ संजय यादव
ये क्या किया आपने डेविड, इतना अच्छा तो खेल रहे थे, इस तरह विकेट फेंकने की क्या जरूरत थी, ऑफ स्टंप से बाहर लेंथ गेंद थी, उसको बोलर के दायीं ओर खेल रन चुराने के लिए दौड़ पड़े जबरदस्ती, दोनों बल्लेबाज़ में जबरदस्त कंफ्यूजन और एक आसान रन आउट
एक और फुलटॉस और इस बार तो उन्होंने गेंद को आकाशगंगा की शैर करा दी है, 114 मीटर का लंबा छक्का, फिर से फुलटॉस, इस बार वाइड लांग ऑन के दिशा मेंं मारा और क्या मारा, इस आईपीएल का दूसरा सबसे लंबा छक्का
एक और फुलटॉस, एक और छक्का, मैच को हैदराबाद से छीन रहे हैं डेविड, एकदम पिछले गेंद का रिप्ले, पैरों पर खराब फुलटॉस गेंद, इस बार भी डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से भेजा
एक और फुलटॉस, इस बार गेंद को दूसरे माले पर भेज दिया है डेविड ने, स्लॉग किया पैरों पर आती आसान फुलटॉस को डीप स्क्वेयर लेग पर आधा दर्जन रनों के लिए, खराब गेंदबाज़ी नट्टू की, आज उनका दिन नहीं लग रहा
यॉर्कर ऑफ स्टंप पर, सीधा ड्राइव किया, इतना सीधा कि गेंद नन स्ट्राइक के स्टंप पर लगी, हालांकि इस बार नॉन स्ट्राइक का फील्डर सतर्क था
पैरों पर यॉर्कर का प्रयास, गेंद लेग स्टंप से बाहर, वाइड
Mustafa Moudi : "MI के सबसे निचले पायदान पर रहने की एक वजह है। इस सीजन में उनका सिलेक्शन भयानक रहा। वे बिना वजह टिम डेविड को नज़रअंदाज़ करते रहे और अब ब्रेविस को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। बेबी एबी और डेविड को एक साथ बल्लेबाजी करते देखना मजेदार होता !!"
बल्ला घुमाया है और छक्का मिलेगा डेविड को, फिर से वाइड यॉर्कर के प्रयास में लो फुलटॉस रही गेंद, उसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से दे मारा आधा दर्जन रनों के लिए
1W | ||||
2W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
वानखेडे़ स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | मुंबई इंडियंस, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 17 मई 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | सनराइज़र्स हैदराबाद 2, मुंबई इंडियंस 0 |
ओवर 20 • MI 190/7
SRH की 3 रन से जीत