मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)

RR vs DC, 58th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, May 11 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री

इसी के साथ हमें दीजिए विदा, मिलते हैं कल के मैच में। शुभ रात्रि!

मिचेल मार्श, प्लेयर ऑफ द मैच: यह एक कठिन मैच था। जब आप थोड़ी गेंदबाजी करते हैं और थोड़ा बल्लेबाजी करते हैं तो शारीरिक रूप से यह कठिन होता है। हमें 160 के लक्ष्य को पाने के लिए कम से कम एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। पावरप्ले के पहले चार-पांच ओवर बल्लेबाजी के लिए कठिन थे। पिच स्विंग कर रहा था और थोड़ी सी उछाल भी थी। मुझे यह विकेट पर्थ की याद दिलाता है।

ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स: टॉस के वक़्त मैंने कहा था कि 140-160 के आसपास का कोई भी स्कोर हमारे लिए अच्छा होगा और हमें 160 रन मिले। जब आप 100 प्रतिशत देना चाहते हैं, तो भाग्य भी आपके साथ होता है। फील्डिंग के हिसाब से हम और भी बेहतर हो सकते हैं। (शॉ के बारे में बात करते हुए) उसे टाइफाइड या ऐसा कुछ ही हो गया है, जैसा कि डॉक्टर ने हमें बताया। अगर वह टीम से जुड़ जाएंगे तो हमारे लिए और अच्छा होगा

संजू सैमसन, कप्तान, राजस्थान रॉयल्स: आज का मैच निराशाजनक रहा। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही हम उनसे पीछे रह गए। यह दोहरी उछाल वाला विकेट था, जिस पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी और हम कम से कम 15 रन पीछे रह गए। भाग्य भी हमारे साथ नहीं था, तभी हमने कुछ कैच भी छोड़े। लेकिन हमने हर बार हार के बाद वापसी की है, इस बार भी करेंगे। हमें उम्मीद है कि हेटमायर भी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे।

11.15pm: इस जीत के साथ दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं, हालांकि टॉप-4 से वह अब भी दूर है। वहीं 14 अंक पर चल रहे राजस्थान के लिए किसी भी किंतु परंतु से बचने के लिए अब दोनों मैचों में सावधान रहना होगा। हालांकि वह एक मैच भी जीतकर आगे जा सकती है, लेकिन किसी भी किंतु-परंतु से बचने के लिए उन्हें अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

18.1
3
के सेन, वॉर्नर को, 3 रन

चौका और जीत दिल्ली की, वॉर्नर का अर्धशतक भी पूरा, शॉर्ट गेंद थी, उसे पुल किया, डीप मिडविकेट पर फील्डर से मिसफील्ड, मिड ऑन से पराग ने गेंद का पीछा किया, डाइव लगाकर चौका भी बचा लिया, लेकिन तीन रन तब तक ले लिया था दोनों बल्लेबाज़ों ने, एक आसान जीत 8 विकेट से

अंतिम दो ओवरों में सिर्फ़ तीन रन चाहिए दिल्ली को और पचासा पूरा करने के लिए वॉर्नर को एक रन

ओवर समाप्त 1814 रन • 1 विकेट
DC: 158/2CRR: 8.77 RRR: 1.50 • 12b में 3 रन की ज़रूरत
ऋषभ पंत13 (4b 2x6)
डेविड वॉर्नर49 (40b 5x4 1x6)
युज़वेंद्र चहल 4-0-43-1
ट्रेंट बोल्ट 4-0-32-1
17.6
6
चहल, पंत को, छह रन

फिर से जो चौथी गेंद पर किया था, वही किया अंतिम गेंद पर, काफी बाहर की गुगली गेंद, उस पर आगे निकली और डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से भेज दिया आधा दर्जन रनों के लिए

17.5
चहल, पंत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर, लगभग वाइड लाइन और गुड लेंथ से लेग ब्रेक, पड़कर अंदर आई गेंद, छोड़ा कीपर के लिए

17.4
6
चहल, पंत को, छह रन

इस बार आगे बढ़े और बाहर की फुल गुगली गेंद को ओवर पिच बनाकर उसे खेल दिया स्पिन के विरुद्ध जाकर, वाइड लांग के ऊपर 84 मीटर का लंबा छक्का

17.3
1
चहल, वॉर्नर को, 1 रन

इस बार बाहर की ओर फुल फ्लाइटेड गेंद, ड्राइव किया डीप कवर में

17.2
1
चहल, पंत को, 1 रन

फुल फ्लाइटेड गेंद, स्वीप किया डीप मिडविकेट पर

नए बल्लेबाज़ कप्तान पंत

17.1
W
चहल, एम मार्श को, आउट

लेग स्टंप के बाहर फुल गेंद को स्वीप करने गए, लेकिन इस बार टाइम कर नहीं पाए, गेंद लेग ब्रेक होकर हल्का सा बाहर की ओर टर्न हुई, टर्न से चकमा खाए, गेंद टंगी शॉर्ट फाइन लेग पर और वहां खड़े कुलदीप को आसान कैच

मिचेल मार्श c के सेन b चहल 89 (62b 5x4 7x6 84m) SR: 143.54

अब इस मैच में महज औपचारिकता बची है, 18 गेंंद 17 रन

ओवर समाप्त 1715 रन
DC: 144/1CRR: 8.47 RRR: 5.66 • 18b में 17 रन की ज़रूरत
डेविड वॉर्नर48 (39b 5x4 1x6)
मिचेल मार्श89 (61b 5x4 7x6)
ट्रेंट बोल्ट 4-0-32-1
रवि अश्विन 4-0-32-0
16.6
बोल्ट, वॉर्नर को, कोई रन नहीं

पहले ही लेग साइड में शफल कर गए थे, गेंद आई पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ से, दूर से स्लाइस किया बैकवर्ड प्वाइंट पर

16.5
4
बोल्ट, वॉर्नर को, चार रन

इस बार फिर से शरीर पर छोटी गेंद, इस बार वॉर्नर ने निशाना साधा पड़ोसी बोल्ट पर और पुल कर दिया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर चार रन के लिए

16.4
1
बोल्ट, एम मार्श को, 1 रन

फिर से शरीर पर छोटी पटकी हुई गेंद, इस बार भी पुल किया, लेकिन नियंत्रण में नहीं थे, डीप स्क्वेयर लेग पर फील्ड हुई

16.3
6
बोल्ट, एम मार्श को, छह रन

इस बार छोटी पटकी हुई गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, उसको बाउंड्री नहीं तारामंडल पार भेज दिया है डीप मिडविकेट पर, 102 मीटर का लंबा छक्का, दूसरे माले पर गई गेंद

16.2
4
बोल्ट, एम मार्श को, चार रन

इस बार ऑफ स्टंप पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद, उछाल था नहीं, जमीनी पुल किया डीप स्क्वेयर लेग पर चौके के लिए

16.1
बोल्ट, एम मार्श को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप से बाहर, पुल के लिए गए , बीट हुए

ओवर समाप्त 1615 रन
DC: 129/1CRR: 8.06 RRR: 8.00 • 24b में 32 रन की ज़रूरत
मिचेल मार्श78 (57b 4x4 6x6)
डेविड वॉर्नर44 (37b 4x4 1x6)
रवि अश्विन 4-0-32-0
युज़वेंद्र चहल 3-0-29-0
15.6
1
अश्विन, एम मार्श को, 1 रन

पैरों पर फुल गेंद को आराम से खेला डीप स्क्वेयर लेग पर

15.6
1w
अश्विन, एम मार्श को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, वाइड

15.5
1
अश्विन, वॉर्नर को, 1 रन

इस बार गेंद टर्न होकर बाहर निकली गुड लेंथ से, तैयार थे वॉर्नर, खेला डीप मिडविकेट पर बैकफुट से

15.4
1
अश्विन, एम मार्श को, 1 रन

पैरों की फुल गेंद को कलाइयों के सहारे शॉर्ट फाइन लेग के बायीं ओर फ्लिक किया और सिंगल चुराया

15.3
6
अश्विन, एम मार्श को, छह रन

इस बार छक्का मिलेगा, छोटी गेंद स्टंप की लाइन में, पुल के लिए पूरा समय था, जगह भी, पुल किया डीप स्क्वेयर लेग पर और आधा दर्जन रन

15.2
1
अश्विन, वॉर्नर को, 1 रन

पैरों पर आती लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग की दिशा में मोड़ा, शॉर्ट फाइन लेग ने जाकर फील्ड किया

15.1
4
अश्विन, वॉर्नर को, चार रन

ऑफ स्टंप की छोटी गेंद को पीछे जाकर पुल के लिए जगह बनाया और जमीनी पुल कर दिया डीप मिडविकेट और लांग ऑन के बीच में

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
RRDC
100%50%100%RR पारीDC पारी

ओवर 19 • DC 161/2

DC की 8 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506