चौका और जीत दिल्ली की, वॉर्नर का अर्धशतक भी पूरा, शॉर्ट गेंद थी, उसे पुल किया, डीप मिडविकेट पर फील्डर से मिसफील्ड, मिड ऑन से पराग ने गेंद का पीछा किया, डाइव लगाकर चौका भी बचा लिया, लेकिन तीन रन तब तक ले लिया था दोनों बल्लेबाज़ों ने, एक आसान जीत 8 विकेट से
RR vs DC, 58th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, May 11 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इसी के साथ हमें दीजिए विदा, मिलते हैं कल के मैच में। शुभ रात्रि!
मिचेल मार्श, प्लेयर ऑफ द मैच: यह एक कठिन मैच था। जब आप थोड़ी गेंदबाजी करते हैं और थोड़ा बल्लेबाजी करते हैं तो शारीरिक रूप से यह कठिन होता है। हमें 160 के लक्ष्य को पाने के लिए कम से कम एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। पावरप्ले के पहले चार-पांच ओवर बल्लेबाजी के लिए कठिन थे। पिच स्विंग कर रहा था और थोड़ी सी उछाल भी थी। मुझे यह विकेट पर्थ की याद दिलाता है।
ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स: टॉस के वक़्त मैंने कहा था कि 140-160 के आसपास का कोई भी स्कोर हमारे लिए अच्छा होगा और हमें 160 रन मिले। जब आप 100 प्रतिशत देना चाहते हैं, तो भाग्य भी आपके साथ होता है। फील्डिंग के हिसाब से हम और भी बेहतर हो सकते हैं। (शॉ के बारे में बात करते हुए) उसे टाइफाइड या ऐसा कुछ ही हो गया है, जैसा कि डॉक्टर ने हमें बताया। अगर वह टीम से जुड़ जाएंगे तो हमारे लिए और अच्छा होगा
संजू सैमसन, कप्तान, राजस्थान रॉयल्स: आज का मैच निराशाजनक रहा। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही हम उनसे पीछे रह गए। यह दोहरी उछाल वाला विकेट था, जिस पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी और हम कम से कम 15 रन पीछे रह गए। भाग्य भी हमारे साथ नहीं था, तभी हमने कुछ कैच भी छोड़े। लेकिन हमने हर बार हार के बाद वापसी की है, इस बार भी करेंगे। हमें उम्मीद है कि हेटमायर भी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे।
11.15pm: इस जीत के साथ दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं, हालांकि टॉप-4 से वह अब भी दूर है। वहीं 14 अंक पर चल रहे राजस्थान के लिए किसी भी किंतु परंतु से बचने के लिए अब दोनों मैचों में सावधान रहना होगा। हालांकि वह एक मैच भी जीतकर आगे जा सकती है, लेकिन किसी भी किंतु-परंतु से बचने के लिए उन्हें अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
अंतिम दो ओवरों में सिर्फ़ तीन रन चाहिए दिल्ली को और पचासा पूरा करने के लिए वॉर्नर को एक रन
फिर से जो चौथी गेंद पर किया था, वही किया अंतिम गेंद पर, काफी बाहर की गुगली गेंद, उस पर आगे निकली और डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से भेज दिया आधा दर्जन रनों के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर, लगभग वाइड लाइन और गुड लेंथ से लेग ब्रेक, पड़कर अंदर आई गेंद, छोड़ा कीपर के लिए
इस बार आगे बढ़े और बाहर की फुल गुगली गेंद को ओवर पिच बनाकर उसे खेल दिया स्पिन के विरुद्ध जाकर, वाइड लांग के ऊपर 84 मीटर का लंबा छक्का
इस बार बाहर की ओर फुल फ्लाइटेड गेंद, ड्राइव किया डीप कवर में
फुल फ्लाइटेड गेंद, स्वीप किया डीप मिडविकेट पर
नए बल्लेबाज़ कप्तान पंत
लेग स्टंप के बाहर फुल गेंद को स्वीप करने गए, लेकिन इस बार टाइम कर नहीं पाए, गेंद लेग ब्रेक होकर हल्का सा बाहर की ओर टर्न हुई, टर्न से चकमा खाए, गेंद टंगी शॉर्ट फाइन लेग पर और वहां खड़े कुलदीप को आसान कैच
अब इस मैच में महज औपचारिकता बची है, 18 गेंंद 17 रन
पहले ही लेग साइड में शफल कर गए थे, गेंद आई पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ से, दूर से स्लाइस किया बैकवर्ड प्वाइंट पर
इस बार फिर से शरीर पर छोटी गेंद, इस बार वॉर्नर ने निशाना साधा पड़ोसी बोल्ट पर और पुल कर दिया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर चार रन के लिए
फिर से शरीर पर छोटी पटकी हुई गेंद, इस बार भी पुल किया, लेकिन नियंत्रण में नहीं थे, डीप स्क्वेयर लेग पर फील्ड हुई
इस बार छोटी पटकी हुई गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, उसको बाउंड्री नहीं तारामंडल पार भेज दिया है डीप मिडविकेट पर, 102 मीटर का लंबा छक्का, दूसरे माले पर गई गेंद
इस बार ऑफ स्टंप पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद, उछाल था नहीं, जमीनी पुल किया डीप स्क्वेयर लेग पर चौके के लिए
बैक ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप से बाहर, पुल के लिए गए , बीट हुए
पैरों पर फुल गेंद को आराम से खेला डीप स्क्वेयर लेग पर
लेग स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, वाइड
इस बार गेंद टर्न होकर बाहर निकली गुड लेंथ से, तैयार थे वॉर्नर, खेला डीप मिडविकेट पर बैकफुट से
पैरों की फुल गेंद को कलाइयों के सहारे शॉर्ट फाइन लेग के बायीं ओर फ्लिक किया और सिंगल चुराया
इस बार छक्का मिलेगा, छोटी गेंद स्टंप की लाइन में, पुल के लिए पूरा समय था, जगह भी, पुल किया डीप स्क्वेयर लेग पर और आधा दर्जन रन
पैरों पर आती लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग की दिशा में मोड़ा, शॉर्ट फाइन लेग ने जाकर फील्ड किया
ऑफ स्टंप की छोटी गेंद को पीछे जाकर पुल के लिए जगह बनाया और जमीनी पुल कर दिया डीप मिडविकेट और लांग ऑन के बीच में
ओवर 19 • DC 161/2
DC की 8 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी