फिर से हवा में गेंद लेकेिन इस बार गेंद फील्डर के पास नहीं, फील्डर से दूर, काफ़ी दूर है, जीत गई मुंबई, मिल गया उन्हें आईपीएल 2022 की पहली जीत, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में घुमा कर मारा और क्या शानदार मारा
RR vs MI, 44th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 30 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। कल दोपहर को फिर से मिलते हैं। शुभ रात्रि।
सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह काफ़ी ज़रूरी था कि पारी की अंत तक खेला जाए। हालांकि मेरा एक काम यह भी है कि मैं टीम को आगे रखूं और ऐसा ना लगे लक्ष्य पीछा करते हुए हम पीछे छूट गए। मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हूं लेकिन मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना अच्छा लगता है। इस जीत के साथ टीम में सकारात्मकता आएगी।
रोहित: हम ऐसे ही खेलते हैं। हमारी खिलाड़ियों में इसी तरह की क्षमता है। हमें पता था कि यहां बल्लेबाज़ी आसान नहीं है लेकिन हमारी टीम में जिस तरीके के बल्लेबाज़ हैं, वह मैच को हमारे पक्ष में लेकर आ सकते हैं। हम शायद शुरुआत इसी टीम के साथ खेलते, बस गेंदबाज़ी में कुछ बदलाव होते। इस पिच पर गेंद थोड़ी सी रूक कर आती है। इस तरह की पिच पर हम जिस टीम के साथ खेल रहे थे वह काफ़ी अच्छा था। हमारे दोनों युवा स्पिनर काफ़ी अच्छे हैं। वह रिस्क लेने से नहीं डरते हैं। मैंने जब कहा कि शौकीन कहा कि आप बटलर को गेंदबाज़ी करो तो वह इसके लिए एकदम तैयार खड़े थे। भले ही उस ओवर में उन्हें कुछ सिक्सर लगे लेकिन उन्होंने बटलर को आउट कर दिया जिसके कारण राजस्थान 15-20 कम बना पाई। हमारे बल्लेबाज़ों ने भी काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की।
सैमसन: मुझे लगता है कि ओस के कारण गेंदबाज़ी करने में दिक्कत हो रही थी। हम शायद 15-20 रन और बना सकते थे। मुझे लगता है कि पहली पारी में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था। गेंद बल्ले पर देर से आ रही थी। हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी थोड़ी आसान हो गई थी।
किशन: हमारे लिए यह सीज़न अच्छा नहीं रहा है। हालांकि एक टीम के रूप में साथ है। क्रिकेट में ये सारी चीज़ें होते रहती है। आज मैच जीत कर काफ़ी अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम और मैच जीतेंगे। मैं पावरप्ले का इस्तेमाल करना चाहता था। नए गेंद के साथ बल्लेबाज़ी करना आसान था लेकिन गेंद पुरानी हो जाती तो शॉट्स लगाना आसान नहीं होता
बर्थ डे बॉय रोहित के चेहरे पर मुस्कान है। पहली बार किसी आईपीएल सीज़न में उनकी टीम को इतना ज़्यादा इंतेजार करना पड़ा है। हालांकि आज पहले उनके गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज़ों को एक विशाल स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। युवा कार्तिकेय और शौकीन ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। उसके बाद तिलक और सूर्या ने टीम को जीत के तरफ़ लेकर गए।
सैम्स नए बल्लेबाज़
क्या कुलदीप सेन कुछ कमाल करने वाले हैं। क्या वही होगा जो कार्तिक त्यागी ने पिछले साल राजस्थान के लिए किया था पंजाब के ख़िलाफ़
ओ माई सेन साहब, पोलार्ड का विकेट झटक लिया आपने पहली ही गेंद पर, लेग स्टंप पर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, फ़ाइन लेग की दिशा में उड़ा कर मारा पोलार्ड ने ठीक से बल्ले पर आई नहीं गेंद, फ़ाइन लेग सीमा रेखा पर मिचेल खड़े थे, उन्होंने आगे की तरफ गिर कर कैच पकड़ा, तीसरे अंपायर चेक कर रहे हैं कि कैच ठीक से पकड़ी गई है या नहीं, तीसरे अंपायर ने कहा कि पोलार्ड साहब पवेलियन जाइए
कुलदीप के आख़िरी ओवर करेंगे। प्रसिद्ध और अश्विन कुलदीप को कुछ समझा रहे हैं। थर्डमैन ऊपर, लेग साइड में चार खिलाड़ी पीछे
डीप मिड विकेट की दिशा में पुल किया गेंद को ज़मीन पर रखते हुए, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, पांचवें स्टंप पर
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, काफ़ी तेज़ गति से, पुल करने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद, मि़ड विकेट के फील्डर ने गेंद को पकड़ा
फिर से एक्सट्रा कवर की दिशा में उठा कर मारा, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर धीमी गति से की गई फुलर लेंथ की गेंद, सीमा रेखा के कुछ मीटर पहले गेंद को पकड़ा गया
मिड विकेट के फील्डर के बिल्कुल पास से गुजरी गेंद, लांग ऑन और डीप मिड विकेट के खिलाड़ी गेंद की तरफ़ भागे, रोकने के क्रम में दोनों टकरा भी गए लेकिन किसी को चोट नहीं आई
पोलार्ड के लिए एकदम सीधा मिड ऑन लगाया गया है, जैसा धोनी ने लगाया था
एक्सट्रा कवर के ऊपर से उठा कर मारा गेंद को, ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए लेकिन सर्कल के पार गिरेगी गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, लपेट कर स्क्वायर लेग की दिशा में पुल किया, 135 की गति से की गई गेंद
प्रसिद्ध 19वां ओवर फेकेंगे
लांग ऑन की दिशा में लेंथ गेंद को फ्रंट फुट पर आकर खेला, फॉलो थ्रो में गिर गए बोलर
मिड ऑफ़ ऊपर, फाइन लेग और थर्डमैन पीछे
बैकफुट पर जाकर ऑन साइड में काफी जोर से शॉट लगाने का प्रयास लेकिन ठीक से बल्ले पर आई नहीं गेंद, 134 की गति से बैक ऑफ़ लेंथ गेंद
फाइन लेग की दिशा में खेला, 140.9 की गति से बैक ऑफ़ लेंथ गेंद लेग स्टंप पर, सीमा रेखा पर चहल ने गेंद को पकड़ा
धीमी गति से की गई लेंथ गेंद, लेग स्टंप के बाहर, वाइड का इशारा, अंपायर के द्वारा
अबकी बार तो बल्ले से शॉट नहीं, गोली निकली है, ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, बैक फुट पर जाकर गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारा
भीतरी किनारा लग कर गेंद फाइन लेग सीमा रेखा के बाहर चली गई, 142 की गति से लेंथ गेंद,ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लगा, पांचवें स्टंप पर थी गेंद
लेग स्टंप पर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, ऑन साइड में खेलना चाहते थे पोलार्ड लेकिन थाई पैड पर लगी गेंद, ऑफ़ कटर 129 की गति से
पहले प्रसिद्ध को गेंद थमाई गई थी। अब कुलदीप को थमाई गई है। सैमसन शायद भूल गए थे कि कुलदीप के दो और प्रसिद्ध के एक ओवर बाक़ी है।
लेग स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, कलाइयों के सहारे गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, चहल का स्पेल समाप्त हुआ
कमाल की गेंद, लंबा स्पिन हुई, लेग स्टंप के बाहर की गेंद, पांचवें स्टंप पर खत्म हुई, पोलार्ड कुछ समझ ही नहीं पाए
लेग स्टंप पर लेंथ गेंद, 85.3 की गति से, लेग ब्रेक, बैकफुट पर जाकर लांग ऑन की दिशा में खेला
स्वीट, शानदार, दमदरा, दर्शनीय, चुमनेश्वरी, लांग ऑन के ऊपर से गेंद उड़ते हुए समुद्र तट की सैर पर गई है, लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद एक पैर को आगे निकाल कर, सीधे बल्ले से करारा प्रहार
लेग स्टंप पर लेग ब्रेक गेंद, मिड विकेट की दिशा में गेंद को पुश कर के तेज़ी से रन चुराया
शॉर्ट फ़ाइन लेग पर कोई खिलाड़ी नहीं
लांग ऑफ़ की दिशा में बैकफुट पर जाकर खेला, लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, गिरने के बाद सीधी रही गेंद
चहल अपना आख़िरी ओवर फेकेंगे, एक स्लिप के साथ
सैमसन और बटलर में गहन चर्चा हो रही है।
ओवर 20 • MI 161/5