चलिए इसी एक रन के साथ एक हार भी जुड गयी है आरसीबी के खाते में, गुड लेंथ की गेंद को सामने खेला लेकिन लॉन्ग ऑन के फील्डर के गेंद को फील्ड करते ही पंजाब ने औपचारिक तौर पर इस मुक़ाबले को जीत लिया
PBKS vs RCB, 60वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 13 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
पंजाब की इस जीत ने आईपीएल को और भी रोचक बना दिया है। कल एक और रोचक मुक़ाबला आपका इंतज़ार कर रहा है। सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भिड़ने वाली हैं, मिलते हैं आईपीएल के एक रोचक मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
जॉनी बेयरस्टो को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 29 गेंदों पर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। बेयरस्टो की तूफ़ानी पारी ने बेंगलुरु के गेंदबाज़ों को दबाव में डाल दिया, जिसके बाद बेंगलुरु की टीम के सामने 210 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा हो गया।
फ़ाफ़ डुप्लेसी: जॉनी ने हमारे गेंदबाज़ों को दबाव में डाल दिया था, लेकिन हमने वापसी की, इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। जब आप बड़े स्कोर का पीछा करते हैं तो आपको जल्दी विकेट नहीं गंवाने होते हैं और वहां हमसे ग़लती हुई। कोहली के ख़राब फ़ॉर्म को लेकर उन्होंने कहा, " जब आप थोड़ दबाव में होते हैं तो खेल आप पर और दबाव डाल देता है। आपके हाथ में सिर्फ़ इतना है कि आप मेहनत करना जारी रखें, सकारात्मक बने रहें। आज उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले, वह अच्छी लय में दिख रहे थे। वह चीज़ों को बखूबी नियंत्रित भी कर रहे हैं। अब हमें अपने अगले मुक़ाबले की तैयारी करनी है जो कि हमारे लिए हर हाल में जीतना ज़रूरी है।"
लियम लिविंगस्टन : मुझे लगा था कि हमने दस पंद्रह रन कम बनाए हैं,क्योंकि पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी। हालांकि हमारे गेंदबाज़ों ने उम्दा गेंदबाज़ी की, जिसका पूरा श्रेय उन्हे जाता है। जहां भी टीम और कप्तान मुझे बल्लेबाज़ी कराना चाहेंगे मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं ज़्यादा से ज़्यादा अपना योगदान दूं।
11.30 PM पंजाब किंग्स ने बेंगलुरु को 54 रनों से हार दिया है। इसी जीत के साथ वह अंक तालिका में 12 अंकों के साथ छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि आरसीबी इस वक़्त 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद ज़रूर है, लेकिन उनके सामने आगे अब दो कठिनाईयां हैं। पहला तो यह कि उनका अगला मुक़ाबाल गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ जो कि इस सीज़न में बाक़ी सभी टीमों के मुक़ाबले सबसे अच्छा खेली है। दूसरी सबसे बड़ी चिंता का विषय आरसीबी का नेट रन रेट है, जो कि इस हार के बाद निगेटिव हो गया है। अगर बाक़ी टीमें 16 अंकों के साथ अंक तालिका का अंत करती है, तब ऐसी परस्थिति में आरसीबी के लिए गुजरात के ख़िलाफ़ जीत के बाद भी बाक़ी टीमों के नेट रन रेट पर निर्भर रहना पड़ेगा।
छोटी गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में पुल के लिए गए, लेकिन बीट हुए
गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप की लाइन में, मिडविकेट की तरफ खेलने गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद गयी फाइन लेग की तरफ
गुड लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में, नकल गेंद थी और उसे खेल दिया मिडविकेट की बगल से, डीप में फील्डर नहीं है इसलिए चार रन का और इज़ाफ़ा होगा
स्लोअर गेंद को कवर के ऊपर से प्रहार किया, लेकिन हरप्रीत ने एक बार फिर उस गेंद को सीमारेखा के पास से सेव किया, बाएं हाथ से गेंद को वापस धकेला वापस मैदान में
यॉर्कर डाली अर्शदीप ने, मिडिल स्टंप पर, मिडऑफ की तरफ गेंद को धकेला, फील्डर ने बायीं ओर डाइव लगायी लेकिन तब तक एक रन लेने का मौका मिल गया
इस बार गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर, कट करने गए लेकिन बीट हुए
ऑफ स्टंप के बाहर आकर लैप शॉट खेलने का प्रायस लेकिन स्लोअर वन से बीट हुए और गेंद गयी कीपर के पास एक टप्पे में
एक और भाग्यशाली चौका आया है, गुड लेंथ की गेंद को मिडविकेट की तरफ प्रहार करने का प्रयास लेकिन गेंद किनारा लेकर चली गयी चौके के लिए
लेंथ गेंद, चौथे स्टंप पर, लेग स्टंप से हटकर गेंद को मि़डिवकेट के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन बीट हुए
हेज़लवुड आए हैं अंतिम बल्लेबाज़ के तौर पर, बैकऑफ द लेंथ गेंद पर खेल दिया डीप प्वाइंट की तरफ हवा में शॉट, लेकिन दो गज़ पहले गिर गयी गेंद
रबाडा ने नौवां विकेट तो ले लिया है, गुड लेंथ की गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन में, कवर की तरफ हवा में खेलने गए लेकिन बल्ला मुड़ गया और गेंद हवा में उठ खड़ी हुई, जिसे कप्तान मयंक ने पीछे दौड़ लगाते हुए लपक लिया, अब पंजाब जीत से सिर्फ़ एक विकेट दूर है
क्या पंजाब बेंगलुरु को ऑल आउट कर पाएगी
छोटी गेंद मिडिल स्टंप और लेग स्टंप की लाइन में, धीमी गति से डाली थी गेंद, कट करने गए थे, लेकिन गेंद ने छकाया बल्लेबाज़ को और गयी कीपर के दस्तानों में
यॉर्कर गेंद मिडिल स्टंप पर और उसे दबाया सीधे बल्ले से वापस अर्शदीप की ओर
लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर गेंद को कट किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ, डीप प्वाइंट के फील्डर ने बायीं ओर दौड़ लगाकर गेद को सेव किया
लेंथ गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में, कट किया डीप प्वाइंट के क्षेत्र में, लेकिन फील्डर मौजूद, एक टप्पे में गेंद को फील्ड किया
एक और स्लो यॉर्कर चौथे स्टंप पर इस बार गेंद को ज़मीन के सहारे खेला विकेटों के पीछे एक रन के लिए
स्लो यॉर्कर मिडिल स्टंप की लाइन में, हल्के बल्ले से दिखाई गेंद को प्वाइंट की दिशा और चुराया सिंगल
अर्शदीप आए हैं गेंदबाज़ी पर
मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर खेला वापस चाहर के पास
गुड लेंथ की गेंद चौथे स्टंप पर और बीट हुए गेंद पर डिफेंस करने गए थे
ओवर 20 • RCB 155/9
PBKS की 54 रन से जीत