छक्के के साथ जीत दिला दी है, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद थी, उसको घुटने टेककर, खींचकर मारा स्लॉग स्वीप डीप मिडविकेट पर और शतक भी पूरा किया, क्या पारी खेली है जैक्स ने, धीमी शुरुआत, लेकिन एक बार जब चलने लगे तो बस चलने लगे
GT vs RCB, 45th Match at अहमदाबाद, आईपीएल, Apr 28 2024 - मैच का परिणाम
शाहरुख़ ख़ान और साई सुदर्शन के बीच 86 रन की साझेदारी IPL में 3rd विकेट के लिए GT के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने हार्दिक और साई सुदर्शन के 81 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
RCB और GT के द्वारा IPL में यह अब तक का एक मैच में सबसे ज़्यादा कुल रनों (406) का रिकॉर्ड है
7.20pm: चलिए अब चलते हैं दूसरे मैच की तरफ़, राजन और निखिल के साथ।
फ़ाफ़ डुप्लेसी, कप्तान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: यह एक अच्छा विकेट था। पहले गेंदबाज़ी करने के बाद हमने इसी स्कोर के बारे में सोचा था। हम अब खेल के हर विभाग में प्रगति कर रहे हैं और हम में आत्मविश्वास आ रहा है। KKR के ख़िलाफ़ मैच से गेंदबाज़ों को भी आत्मविश्वास आया है। अब हम अपना बेसिक्स और बेहतर ढंग से करने लगे हैं।
विल जैक्स, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मुझे शुरू में संघर्ष करना पड़ा और लय हासिल करने में वक़्त लगा, लेकिन विजयी रन बनाना एक बेहतरीन अनुभव था। मुझे अपने ऊपर विश्वास था, पिछले मैच भले ही कैसे जा रहे थे। विराट कोहली के साथ बल्लेबाज़ी करना और उनके साथ समय बिताना एक अलग अनुभव है, मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।
शुभमन गिल, कप्तान, गुजरात टाइंटस: उन्होंने बस जमकर प्रहार किया। हमें अब दूसरी योजनाओं के साथ उतरना होगा। हमें लगा कि यह पर्याप्त स्कोर है, लेकिन ऐसा नहीं था। हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके, जो कि हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।
6.53pm: क्या मैच था यह! समझ ही नहीं आया कि कब ख़त्म हो गया। RCB को एक आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन वह अपने सामान्य चाल से चल रही थी। लेकिन अचानक से विल जैक्स नाम का एक तूफान आया और उन्होंने विराट कोहली का बेहतरीन साथ दिया, जिनका उन्हें इस सीज़न ज़रूरत भी था। RCB की यह इस सीज़न तीसरी जीत है और वे अभी भी प्ले ऑफ़ की दौड़ में बने हुए हैं। हालांकि उनकी राह बहुत ही कठिन है।
मोहित शर्मा ने इस आईपीएल में अपने अंतिम पांच ओवरों में 101 रन दिए हैं और इस दौरान उनके ख़िलाफ़ 11 सिक्सर भी मारे गए हैं।
इस बार डीप स्क्वेयर लेग पर स्लॉग स्वीप मार कर स्कोर को बराबरी करवा दिया है, अब तो राशिद को भी नहीं छोड़ रहे हैं जैक्स,
खाली मारना ही है, मेरी उंगलियां फूल गई हैं, लो फुलटॉस गेंद, उसको स्लॉग स्वीप मार दिया स्क्वेयर लेग पर
फिर से वही गेंद, वही शॉट
छक्का मारा है, इस बार छोटी गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर पुल मार दिया
छोटी गेंद को पुल किया, एक टप्पा खाकर गेंद गई डीप मिडविकेट पर
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, बल्ले का किनारा लेकर गेंद गई शॉर्ट थर्ड पर
छक्का, चौका, छक्का, चौका, बस मार ही मार हो रहा है, इस बार वाइड लांग ऑन पर मारा स्टंप की लेंथ गेंद को
बस छक्के चौके की बारिश हो रही है, इस बार मारा ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर गेंद को खड़े-खड़े और गेंद गई डाउन द ग्राउंड एकदम सीधा बोलर के ऊपर से, स्लोअर गेंद फिर से, मोहित को अब कुछ समझ नहीं आ रहा
फुल ऑन ऑफ स्लोअर गेंद, वाइड लांग ऑन पर ड्राइव किया
अब तो दिशा से ही भटक गए हैं, नो बॉल बीमर फेंका, उसको मार दिया एकदम पीछे फाइन लेग के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए, कमर तक आई थी गेंद
छक्का मारा है ऑफ स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर और अपना पहला IPL अर्धशतक पूरा किया, डीप मिडविकेट पर गई गेंद
चौका मिलेगा, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को खींचकर मारा और चौका पाया डीप मिडविकेट के दायीं ओर, बस मार ही रहे हैं अब दोनों बल्लेबाज़, स्लोअर गेंद थी
हटकर मारने गए स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को, लेकिन मिसटाइम हुई गेंद और शॉर्ट फाइन पर गई गेंद
काफी फुल गेंद स्टंप की, उसको स्लॉग स्वीप मार दिया डीप मिडविकेट पर
चौका मिलेगा बाय का, लेग स्टंप की लेंथ और गुगली गेंद को स्लॉग के लिए गए थे, लेकिन कीपर भी बीट हुए और बल्लेबाज भी
गुगली गेंद को कट के लिए गए थे, लेकिन बीट हुए बाहरी किनारे पर, बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद थी
काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को हटकर खेला डीप कवर में
यह किसी भी टी20 मैच में स्पिनरों के ख़िलाफ़ विराट कोहली का सर्वोच्च रन प्राप्ति है
छक्का मारा है जैक्स ने, हटकर मारा और क्या खूब मारा डीप मिडविकेट पर, छोटी गेंद थी स्टंप पर, पहले ही लेग स्टंप पर शफल कर लिया था और पीछे जाकर शॉट मारा
1W | ||||
1W | ||||
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 28 April 2024 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, गुजरात टाइटंस 0 |
ओवर 16 • RCB 206/1
RCB की 9 विकेट से जीत, 24 गेंद बाकी