अरे वाह रे वाह...धोनी का एक और फटाका डीप स्क्वेयर लेग की ओर, शॉर्ट और बाहर की गेंद पर और विजयी चौका लगाया माही ने और सीएसके को फ़ाइनल में पहुंचाया, मैदान और मैदान के बाहर बस इमोशन दिख रहे हैं क्योंकि माही ने यह मैच जिताया है
DC vs CSK, क्वालीफ़ायर 1 at Dubai, IPL, Oct 10 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
एक बेहतरीन, रोमांचक और नॉस्टेल्ज़िया से भरे मैच की समाप्ति और हमें दिजिए हमें विदा। कल फिर मिलते हैं पहले एलिमिनेटर में। शुक्रिया, शुभ रात्रि!
ऋतुराज गायकवाड़, प्लेयर ऑफ़ दी मैच: मैंने क्रीज़ पर शांत रहने की कोशिश की। हर मैच नया है, इसलिए हमें शुरुआत से ही शुरू करना होता है। पावरप्ले बहुत महत्वपूर्ण था, विकेट पर गेंद थोड़ी सी रूककर भी आ रही थी। रॉबिन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। सामने उनके खेलने से मेरे लिए भी बल्लेबाज़ी आसान हो गई।
महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान, चेन्नई सुपरकिंग्स : यह एक महत्वपूर्ण पारी थी। दिल्ली के पास एक बेहतरीन गेंदबाज़ी आक्रमण है। उन्होंने परिस्थितियों का उपयोग किया, इसलिए यह हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था। हालांकि अंत में यह हमारे पक्ष में ही रहा। मैंने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुछ ख़ास नहीं किया था। मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था और अपने फ़ॉर्म के बारे में अधिक सोच नहीं रहा था। शार्दुल ने हाल के दिनों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है, इसलिए उन्हें ऊपर भेजा गया। रॉबिन हमेशा से ऊपर बल्लेबाज़ी को इन्जॉय करते हैं। मोईन अभी भी तीसरे नंबर के विकल्प हैं। हम परिस्थितियों के अनुसार ही तय करेंगे कि उथप्पा या मोईन में कौन ऊपर जाए।
ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स : निश्चित रूप से यह बहुत ही निराशाजनक है और मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं इस निराशा को बयां कर सकूं। मुझे लगा कि टॉम ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी की, तो उन्हें अंतिम ओवर देना सही रहेगा। हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हम अगले मैच में अपनी गलतियों की सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि फ़ाइनल तक पहुंच सकें।
9.47pm: क्या बेहतरीन मैच था यह। कभी दिल्ली और कभी चेन्नई, लेकिन अंत में धोनी ने अपना पुराना रंग दिखाते हुए बताया कि माही और उनकी टीम सीएसके अभी भी खेल और टूर्नामेंट में हैं और ख़िताब जीतने के लिए बाक़ी के तीन टीमों को उनसे भिड़ना होगा।
ऑफ स्टंप के बहुत बाहर और वाइड, दबाव में टॉम
इस बार अंदरूनी किनारे से चौका बटोरा धोनी ने, फुल गेंद थी ऑफ स्टंप के बहुत बाहर, मारना चाहते थे कवर की ओर, अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई शॉर्ट फाइन लेग के दाहिनी ओर से
बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद, स्लोअर भी, करारा प्रहार किया धोनी ने और कवर के ऊपर से खेल दिया बॉउंड्री के लिए
पांच पर 13
पुल किया लेकिन फील्डर मौजूद था डीप स्क्वेयर लेग पर और जाना होगा पवेलियन मोईन को, स्लोअर और शॉर्ट गेंद से फंसाया था अपने इंग्लिश टीममेट को टॉम ने, गेंद कनेक्ट तो किया बल्ले से, लेकिन टाइम एकदम नहीं कर पाए और आसान सा कैच रबाडा के लिए, जिन्हें यह ओवर नहीं दी गई करने को
अंतिम ओवर लेकर आए हैं इस सीज़न पहला मैच खेल रहे टॉम करन
स्लोअर और ऑफ स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद, फिर से लेग साइड की ओर लपेटना चाहते थे, लेकिन गेंद की गति से फिर चूके
इस बार वैसी ही गेंद पर छक्का मिलेगा, इस बार पुल के लिए गए क्रीज़ के भीतर और गेंद को कनेक्ट भी किया डीप मिडविकेट पर पुल के द्वारा, बाहर की शॉर्ट गेंद
स्लोअर शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, पुल के लिए गए धोनी लेकिन गेंद की गति से बीट हुए, कीपर ने कलेक्ट किया
वाइड यॉर्कर, बल्ले का मुंह खोल खेला थर्डमैन पर
चौथे स्टंप पर लो फुलटॉस, इस बार डीप प्वाइंट के बाहर खेल दिया बल्ले का मुंह खोलकर, शानदार ड्राइव खड़े-खड़े
और जाडेजा, ब्रावो से पहले धोनी क्रीज़ पर
अक्षर ने क्या जबरदस्त कैच लपका है, फुलटॉस गेंद को क्रीज़ के भीतर से डीप मिडविकेट पर मारा था और बापू ने वहां कोई गलती नहीं की, एक नीचा कैच लपका आगे डाइव लगाकर, पवेलियन की तरफ ऋतुराज
क्रिकइंफ़ो प्रेडिक्टर के मुताबिक़ अब दोनों टीमों के जीतने की संभावना 50-50 है, आर क्या मानते हैं?
शॉर्ट गेंद, ऑफ स्टंप से बाहर, पुल का प्रयास, बाहरी किनारा और थर्डमैन के थोड़े से पहले गिरी गेंद
इस बार वाइड यॉर्कर का प्रयास, दो कदम आगे निकलकर फुलटॉस बनाया और बल्ले को लंबा ऑफ साइड की दिशा में फेंककर डीप प्वाइंट पर चौका निकाला
इस बार बाउंसर का प्रयास, शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, पुल किया लेकिन इतनी भी टाइमिंग नहीं कि डीप मिडविकेट तक पहुंच पाए
यॉर्कर, मिडिल स्टंप पर, बल्ला अड़ाकर खेला लांग ऑन पर सिंगल के लिए
इस बार स्लोअर और शॉर्ट गेंद, चौथे स्टंप की लाइन में, पुल करने का प्रयास लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए गेंद को
अरे वाह ऋतुराज, फुल गेंद किया था चौथे स्टंप पर, बल्ला लगाकर टाइमिंग के सहारे सीधे बल्ले से खेल दिया मिड ऑफ के ऊपर से
इस बार शरीर की लाइन में फुलटॉस, खेला डीप मिडविकेट पर
स्लोअर फुलटॉस और उसका फायदा उठाया, बेहद हल्के बल्ले से दिशा देखकर गैप ढूंढ़ा और डीप स्क्वेयर लेग की ओर खेल दिया एक चौके के लिए
वाइड यॉर्कर, ऑफ स्टंप से बहुत बाहर, खेला थर्डमैन पर बल्ले को अड़ाकर
ओवर 20 • CSK 173/6