बड़ी तस्वीर
2014 में, मुंबई इंडियंस ने नाटकीय अंदाज़ में प्लेऑफ़ में प्रवेश किया (आदित्य तारे ने अपनी शर्ट खो दी, राहुल द्रविड़ ने अपनी टोपी खो दी, हर कोई अपना दिमाग खो देता है) सीज़न की शुरुआत पांच सीधे हार के साथ करने के बावजूद। एक सीज़न बाद में, उन्होंने लगातार चार हार के साथ शुरुआत की और ख़िताब जीतने के लिए आगे बढ़े।
उन्होंने इस सीज़न में बहुत ख़राब शुरुआत नहीं की, लेकिन लीग में उनके दबदबे को देखते हुए यह काफ़ी समय में उनका सबसे ख़राब आईपीएल रहा है। अब यह सीज़न का वह समय है, जहां से वह हमेशा उड़ान भरते हैं। वह अभी पांचवें स्थान पर हैं, केवल नेट रन रेट उन्हें चौथे स्थान पर पहुंचने से अलग कर सकता है, जहां उन्हें अभी तीन मैच खेलने है।
उनमें से आखिरी दो लीग मुक़ाबले उन्हें अंक तालिका में सबसे नीचे मौज़ूद राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेलने हैं।
यही कारण है कि प्लेऑफ़ का हर दूसरा दावेदार चाहेगा कि शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स मुंबई को हरा दे। अगर आप एक आईपीएल ख़िताब के लिए निगाहें लगाए बैठे हैं, तो आप चाहते हैं कि सबसे अधिक अनुभव और ख़िताब जीतने वाली टीम जल्द से जल्द तस्वीर से बाहर हो जाए।
कैपिटल्स मौजूदा समय में दूसरे स्थान पर हैं, प्लेऑफ़ स्थान को सील करने से एक जीत दूर हैं, लेकिन अगर आप दिमाग लड़ाएं तो वह पिछले सीज़न में भी इसी स्थिति में थे। जब वे अपने पिछले छह लीग मैचों में से पांच में हार गए और ऐसी स्थिति में पहुंच गए थे, जहां वह आखिरी लीग मुक़ाबला जीतकर प्लेऑफ़ में पहुंचे थे।
वे इस बार उस तरह का नाटक नहीं चाहेंगे, ख़ासकर उनके प्लेऑफ़ में रन-इन को देखते हुए। मुंबई के बाद, कैपिटल्स के अंतिम दो लीग प्रतिद्वंद्वी वर्तमान में पहले और तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होंगे। शीर्ष दो में जगह बनाने के महत्व को देखते हुए, कोई भी अपने प्रतिद्वंद्वी पर कोई एहसान करने के मूड में नहीं होगा।
ख़बरों में
पृथ्वी शॉ एक चोट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ख़िलाफ़ कैपिटल्स के मैच से बाहर हो गए थे और उनके कप्तान ऋषभ पंत ने खेल के बाद कहा कि 80% संभावना है कि वह मुंबई का सामना करने के लिए फ़िट होंगे। इस बीच, पंत ने कहा कि हैमस्ट्रिंग की समस्या से पूरी तरह उबरने से पहले मार्कस स्टॉयनिस को "एक या दो मैच" लग सकते हैं, जो उन्हें हाल के मैचों से बाहर रख रहा है। टीम के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ़ ने मैच से एक दिन पहले पत्रकार वार्ता में कहा भी कि शॉ ने नेट्स किया था, वह ठीक हैं, लेकिन खेलेंगे या नहीं इसका फ़ैसला मैच से पहले लिया जाएगा।
जहां केकेआर के ख़िलाफ़ स्टीव स्मिथ ने शॉ की जगह ली, वहीं कैपिटल्स के पास अब उस स्लॉट के लिए एक और विकल्प हो सकता है, जिसमें सैम बिलिंग्स क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।
संभावित XI
दिल्ली कैपिटल्स: 1 शिखर धवन, 2 पृथ्वी शॉ/स्टीव स्मिथ/सैम बिलिंग्स, 3 श्रेयस अय्यर, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शिमरॉन हेटमायर, 6 ललित यादव, 7 अक्षर पटेल, 8 आर अश्विन, 9 कगिसो रबाडा, 10 आवेश ख़ान, 11 अनरिख़ नॉर्खिये।
मुंबई इंडियंस: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 सौरभ तिवारी/जयंत यादव, 5 कायरन पोलार्ड, 6 हार्दिक पंड्या, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 नेथन कुल्टर-नाइल, 9 राहुल चाहर , 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 जसप्रीत बुमराह।
रणनीति
जयंत यादव ने तीन सत्रों में मुंबई के लिए खेले गए सात मैचों में से चार मैच कैपिटल के ख़िलाफ़ खेले हैं। उन चार मैचों में से तीन में, उन्होंने पहले मैच में 25 रन देकर एक विकेट, जबकि दूसरे मैच में तीन ओवरों में 18 रन पर एक भी विकेट नहीं लिया। संक्षेप में, वह एक कैपिटल के ख़िलाफ़ मुंबई के लिए विशेषज्ञ रहे हैं, और उन्होंने हर बार लगभग मशीन जैसी सटीकता के साथ अपना काम किया है।
मुंबई ने कैपिटल्स के ख़िलाफ़ इतनी बार ऑफ़ स्पिनर का इस्तेमाल इसीलिए किया है क्योंकि कैपिटल्स में ज़्यादातर बायें हाथ के बल्लेबाज़ हैं। जयंत के पास शिखर धवन (41 गेंद, 47 रन, एक विकेट), ऋषभ पंत (23 गेंद में 21 रन, 0 विकेट) और अक्षर पटेल (10 गेंद में पांच रन, 0 विकेट) के ख़िलाफ़ शानदार आईपीएल रिकॉर्ड है, साथ ही साथ जयंत ने दायें हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ भी कमाल किया है। वह श्रेयस अय्यर के ख़िलाफ़ 17 गेंद में 19 रन, 0 विकेट, शॉ के ख़िलाफ़ 11 गेंद में 11 रन, 1 विकेट और अजिंक्य रहाणे के ख़िलाफ़ 13 गेंद में 10 रन, 0 विकेट लिए हैं। ऐसे में इस बात की काफ़ी संभावना है कि उनका मुक़ाबला एक बार फ़िर अपने पसंदीदा विपक्षी से होगा।
क्वालिफ़िकेशन की संभावनाएं
कोलकाता की हार से मुंबई और दिल्ली दोनों ख़ुश होंगे। मुंबई अब तीन मैच जीतने पर प्लेऑफ़ क लिए क्वालीफ़ाई कर जाएगा। उनके 16 प्वाइंट कोलकाता के अधिकतम 14 से ज़्यादा होंगे। लेकिन अगर मुंबई दिल्ली से हारा तो उनसे नेट रन रेट पर कोलकाता और पंजाब दोनों आगे हैं। तीनों टीम के 10 अंक हैं और नेट रन रेट के आधार पर मुंबई के लिए यह संकट की घड़ी बन सकती है।
दिल्ली अब क्वालीफ़ाई तो कर चुका है लेकिन टॉप के दो स्थान के लिए अभी उन्हें लड़ना है। अभी भी तीन टीमें 20 अंक तक पहुंच सकते हैं यानी दिल्ली मुंबई को हराकर भी टॉप टू में जगह पक्की नहीं कर सकता। उनके आख़िरी दो मैच भी टॉप थ्री टीमों से हैं यानी रास्ता आसान नहीं।
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।