मैच (8)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (1)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
रिपोर्ट

अश्विनी कुमार के चार झटकों से MI की पहली जीत

अश्विनी कुमार ने चार विकेट लिए और जबकि दीपक चाहर ने दो विकेट चटकाए

मुंबई इंडियंस 121 पर 2 (रिकल्टन 62*, सूर्यकुमार 27* और रसल 35 पर 2) ने कोलकाता नाइट राइडर्स 116 (रघुवंशी 26, अश्विनी 24 पर चार) को आठ विकेट से हराया
सोमवार को IPL 2025 में पहली बार घर पर खेलने उतरी मुंबई इंडियंस ने गेंदबाज़ी चुनते हुए तीन बदलाव किए थे लेकिन इस पूरे मैच में चर्चा का केंद्र 23 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ अश्विनी कुमार रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाते हुए MI की जीत में अहम भूमिका निभाई। MI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हराते हुए सीज़न की अपनी पहली जीत हासिल कर ली।
KKR की शुरुआत बेहद ख़राब रही और पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नारायण को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बोल्ट ने IPL में 30वीं बार पहले ही ओवर में विकेट चटकाया। KKR को इस शुरुआती झटके से उबरने का मौक़ा नहीं मिला और दूसरे ओवर में दीपर चाहर ने एक अन्य सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि चाहर को अगला ओवर नहीं मिला और IPL में एक और नए सितारे का आगमन हुआ। अपनी पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को अश्विनी ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
यहां से KKR के लिए परेशानी और बढ़ी और महज़ 57 के स्कोर पर उन्होंने अपने पांच विकेट गंवा दिए। पिछले सीज़न इसी मैदान पर KKR ने ऐसी ही शुरुआत की थी और आलम यह हुआ कि इस बार भी उन्होंने इम्पैक्ट सब का इस्तेमाल पहले बल्लेबाज़ी करने के दौरान करते हुए एक बार फिर मनीष पांडे को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा। मनीष और रिंकू सिंह ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर 11वें ओवर में अश्विनी का रुख़ किया और उन्होंने इस बार भी उन्हें निराश नहीं किया।
अश्विनी ने पहले शॉर्ट गेंद पर रिंकू को चलता किया और फिर उन्होंने मनीष को भी लेंथ गेंद पर बीट कर दिया जिसके चलते मनीष बोल्ड हो गए। हालांकि KKR के पास अभी भी आंद्रे रसल बचे हुए थे जिनके ऊपर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी थी। हालांकि अश्विनी ने रसल को भी टिकने का मौक़ा नहीं दिया और रसल का शिकार कर वह IPL डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए।
अश्विनी की धारदार गेंदबाज़ी के चलते KKR की टीम 116 के स्कोर पर सिमट गई और MI के लिए जीत आसान लग रही थी। रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने आक्रामक शुरुआत दिलाते हुए KKR की उम्मीदों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। हालांकि रोहित इस बार भी एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए और T20 में पहली बार रसल का शिकार बने। लेकिन रिकल्टन ने KKR पर आक्रमण जारी रखा और अब MI के लिए जीत अब बस औपचारिकता ही थी।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
KKRMI
100%50%100%KKR पारीMI पारी

ओवर 13 • MI 121/2

MI की 8 विकेट से जीत, 43 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1293180.795
RCB1283170.482
PBKS1283170.389
MI1385161.292
DC136613-0.019
KKR1356120.193
LSG125710-0.506
SRH12479-1.005
RR144108-0.549
CSK133106-1.030