चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, स्लॉग किया है डीप मिडविकेट पर गैप में दो रनों के लिए
RR vs CSK, 11वां मैच at Guwahati, IPL, Mar 30 2025 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे और मेरे साथी नीरज पाण्डेय को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
नीतीश राणा, प्लेयर ऑफ द मैच : मैं बस यही कर रहा था कि पावरप्ले का अधिक से अधिक फायदा उठा सकूं, पिछले मैच में देखा कि टर्न होने लगी थी बाद में तो मैं गैप में खेलने का प्रयास कर रहा था। मैं फिल्ड को खेल रहा था, जब भी शॉर्ट फाइन और थर्ड लग रहे थे तो मैंने पीछे खेलने का प्रयास किया। जहां तक ऊपर बल्लेबाजी करने का सवाल था तो यह कोचों का विकल्प था। यही प्लान था कि ऊपर जाऊं तो जितना लंबा बल्लेबाजी करूं वह बेहतर है।
रियान पराग, राजस्थान रॉयलस के कप्तान : हां, तीन मैचों में यह मेरी बतौर कप्तान पहली जीत है। शुरुआत में हमने विकेट गंवाए तो मुश्किल लगा। हसरंगा को मैंने बस यही कहा था कि पुराने मैच भूल जाइए बस आज के मैच पर ध्यान दीजिए। क्षेत्ररक्षण हमेशा ऐसा होता है जो आपको 20 रन कम करा देता है, मैं खुश हूं कि मैंने यहां पर योगदान दिया।
ऋतुराज गायकवाड़, सीएसके के कप्तान : बिल्कुल नीतीश ने बहुत अच्छा मैच खेला, हमने स्क्वायर फिल्ड खुली रखी, लेकिन यह बस सीख है जहां पर हम आगे सोचेंगे। 180 रन भी यहां पर चेज हो सकते थे, लेकिन हम अंत में खुश हैं कि वे जिस तरह से पावरप्ले में बहुत रन बना चुके थे और लग रहा था कि वह 210 और 220 तक पहुंच जाएंगे। लेकिन हम उनको कम में रोकने में कामयाब रहे। कई खिलाड़ी इतने सालों से मध्य क्रम में अपना रोल निभाते आए हैं, हमें लगा कि अगर राहुल त्रिपाठी ओपनिंग करते हैं तो वह हमें आक्रामक शुरुआत दिला पाएंगे। मेरे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने पर अधिक चर्चा नहीं हुई है, मैं कहीं भी टीम की मदद कर सकता हूं और यही नंबर तीन या चार बल्लेबाज का रोल होता है। हम यहां से कई पॉजिटिव लेकर जा रहे हें, खलील ने अच्छी गेंदबाजी की और जाडेजा भाई ने भी अच्छी गेंदबाजी की। पिछले मैच में हम ऐसा नहीं कर सके लेकिन जैसे ही हमें मूमेंटम मिलता है तो हम वापसी की कोशिश करेंगे।
11:33 pmवानिंदु हसरंगा के चार विकेट और कप्तान रियान पराग के एक बेहतरीन कैच ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन पारी पर पानी फेर दिया है और राजस्थान रॉयल्स छह रनों से यह मैच जीत गया है। सीएसके की यह लगातार दूसरी हार है। धोनी का बल्ला भी आज शांत रहा और डेथ ओवरों में संदीप शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सीएसके को जीत से दूर रख दिया। राजस्थान की यह पहली जीत है जिससे वह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप स्क्वायर लेग की दिशा में, दो नहीं गैप में तीन रन के लिए भाग गए हैं
यह अच्छा शॉट था, यॉर्कर को मिस किया है और साइट स्क्रीन की ओर उठाकर मार दिया है, सीधे बल्ले से, उम्मीदें बरकरार हैं अभी भी सीएसके की
चौथे स्टंप पर ओवर पिच, लांग ऑफ पर ड्राइव किया है सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के करीब यॉर्कर का प्रयास, लांग ऑफ की दिशा में सिंगल ही ले पाए
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, डीप मिडविकेट पर एक आसान सा कैच ले लिया है, जाना होगा धोनी को यहां से पवेलियन
चौथे स्टंप पर बाउंसर, सिर के ऊपर से निकल गई है, खेलने का प्रयास ही नहीं किया, अंपायर ने कहा वाइड
जानते थे जाडेजा, यह वाइड यॉर्कर होगी, डीप मिडविकेट की ओर अगला पैर पांचवें स्टंप पर रखकर स्लॉग स्वीप कर दिया है छक्के के लिए, बेहतरीन शॉट
ऑफ स्टंप के करीब बाउंसर, पुल किया है डीप स्क्वायर लेग पर सिंगल ही आएगा
छक्का आ गया है धोनी के बल्ले से, स्लॉग में गेंद थी पांचवें स्टंप पर और साइट स्क्रीन की ओर उठाकर मार दिया है आसानी से धोनी ने, एक अहम शॉट धोनी के बल्ले से
वाइड यॉर्कर का प्रयास था, अगला पैर पांचवें स्टंप पर लगाया और स्लॉग स्वीप पर सिंगल ही मिलेगा
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, डीप मिडविकेअ पर सिंगल ही मिलेगा
चौथे स्टंप पर बाउंसर, अपर कट कर दिया है शॉर्ट थर्ड के ऊपर से, आसानी से मिल जाएगा चौका, बेहतरीन शॉट धोनी के बल्ले से
एक ही रन आएगा, ऑफ स्टंप के करीब लोअर फुल टॉस, वाइड लांग ऑफ पर ड्राइव करके सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप के करीब फुल टॉस, पंच किया है एक्स्ट्रा कवर पर, गैप नहीं ढूंढ पाए हैं
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर, एक्स्ट्रा कवर पर रोकते ही सिंगल लिया है
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, डीप प्वाइंट पर कट किया है गैप में दो रनों के लिए
ऑफ स्टंप के करीब लोअर फुल टॉस, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
2W | ||||
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी | |
टॉस | चेन्नई सुपर किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 30 मार्च 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 18.3 ov) |
CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 7.1 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | राजस्थान रॉयल्स 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 20 • CSK 176/6