मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : नूर अहमद का तोड़ रियान पराग के पास है

पावरप्ले में RR के ओपनर्स पड़ सकते हैं भारी

Riyan Parag held one end up when things got nervous, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024, Eliminator, Ahmedabad, May 22, 2024

Riyan Parag से RR को हैं काफ़ी उम्मीदें  •  BCCI

IPL 2025 सुपर संडे के डबल हेडर के दूसरे मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से गुवाहाटी में होगा। दोनों के बीच हुए 29 मुक़ाबलों में 16 में CSK को जबकि 12 में RR को जीत मिली है। हालांकि गुवाहाटी में हुए आठ मुकाबलों में RR 6-2 से आगे है। आइए डालते हैं इस मुक़ाबले से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर नज़र।

क्या पावरप्ले में RR के ओपनर्स पड़ेंगे भारी

आंकड़े तो यही कहते हैं। यशस्वी जायसवाल CSK के नई गेंद के गेंदबाज़ों ख़लील अहमद पर 214 और सैम करन पर 148 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि संजू सैमसन, ख़लील पर 170 और करन पर 131 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि करन, सैमसन को चार में से दो पारियों में आउट कर चुके हैं। तो सैमसन के ऊपर इस बात का ज़रूर दबाव होगा।

क्या CSK के स्पिनरों पर RR के बल्लेबाज़ पड़ेंगे भारी?

नूर अहमद भले ही IPL 2025 में फ़िलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, लेकिन रियान पराग उन पर 194 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। आर अश्विन के ख़िलाफ़ नीतीश राणा का स्ट्राइक रेट 186 है, जबकि रवींद्र जाडेजा का RR के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड बहुत शानदार है। वह शिमरॉन हेटमायर को दो जबकि सैमसन को तीन बार आउट कर चुके हैं।

हसरंगा बनाम CSK

CSK के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ वनिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन है। वह दीपक हुड्डा को चार में से तीन पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ उनका एक बार शिकार हुए हैं। हालांकि गायकवाड़ उनके ख़िलाफ़ 187 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। रचिन रविंद्र को हसरंगा नहीं परेशान कर पाए हैं और रविंद्र उन पर 236 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

डेथ ओवरों में उपयोगी संदीप शर्मा

डेथ ओवरों की बात की जाए तो CSK के फ़िनिशर्स जाडेजा और करन को संदीप शर्मा के ख़िलाफ़ कुछ ख़ास करना होगा। जाडेजा, शर्मा के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 97 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जबकि करन भी उनके ख़िलाफ़ संघर्ष करते हैं और उनका शर्मा के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 96 है। दोनों को शर्मा ने एक-एक बार आउट किया है। हालांकि धोनी के ख़िलाफ़ शर्मा उतने प्रभावी नहीं दिखते। धोनी, शर्मा के ख़िलाफ़ 167 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि शर्मा उन्हें एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
RRCSK
100%50%100%RR पारीCSK पारी

ओवर 20 • CSK 176/6

एमएस धोनी c हेटमायर b संदीप 16 (11b 1x4 1x6 19m) SR: 145.45
W
RR की 6 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1495180.254
PBKS1384170.327
RCB1384170.255
MI1385161.292
DC1476150.011
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH135711-0.737
RR144108-0.549
CSK144108-0.647