ऑफ स्टंप से बाहर की स्लोअर और लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास, गति से बीट हुए, गेंद खड़ी हो गई पिच के नजदीक ही और आसान सा कैच गेंदबाज़ दीपक चाहर के लिए
भारत vs न्यूज़ीलैंड, 3rd T20I at कोलकाता, IND v NZ, Nov 21 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
मैच प्रजेंटेशन की समाप्ति, रोहित शर्मा ने ट्रॉफ़ी उठाया और टीम के हवाले कर दिया फोटो सेशन के लिए। मिलते हैं एक छोटे से ब्रेक के बाद टेस्ट सीरीज़ में, तब तक के लिए अलविदा!
रोहित शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़: अच्छी शुरुआत करना हमेशा से सबसे अधिक ज़रूरी होता है। ओस की वज़ह से गेंद बल्ले पर भी अच्छे से आता है। हां, मध्य क्रम में अब भी सुधार की ज़रूरत है, लेकिन निचले मध्य क्रम ने अच्छा खेला। हर्षल पटेल ने इस सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी की, चहल, अक्षर, अश्विन तीनों स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की, केएल राहुल बेहतरीन थे और वेंकटेश अय्यर हमारे लिए काफ़ी उपयोगी साबित होने वाले हैं। यह हमारे लिए बढ़िया है कि हमारे गेंदबाज़ भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और आगे आने वाले समय में भी यही टीम का टेमप्लेट होने वाला है।
Mustafa Moudi: "मजेदार तथ्य: कुछ ही मिनटों में, तारीख 22 नवंबर होगी जब विराट कोहली ने जिस टेस्ट में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था, वह 2 साल पहले शुरू हुआ था। विश्वास नहीं कर सकता कि जिस व्यक्ति ने हर 2 महीने में औसतन (अगस्त 2008 से नवंबर 2019 तक 135 महीनों में 70 शतक) शतक बनाया, वह पिछले 2 वर्षों में शतक नहीं बना सका। आशा है कि वह दूसरे टेस्ट में 100 स्कोर करेगा !!"-- हम भी यही उम्मीद कर रहे हैं।
अक्षर पटेल, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं अब बल्लेबाज़ों का दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। इस विकेट से मदद भी मिल रही थी, इसलिए आज मैंने गेंद को घुमाया भी। इस साल की शुरुआत में मेरा टेस्ट डेब्यू अच्छा हुआ था और फिर आईपीएल भी बढ़िया गया। इस सीरीज़ में भी मैंने अच्छा किया। आने वाले टेस्ट सीरीज़ पर भी अब मेरी नज़र है।
मिचेल सैंटनर, कप्तान, न्यूज़ीलैंड: भारत ने वाकई बढ़िया खेला। उनकी टीम काफ़ी बेहतर थी। आज ओस का भी कुछ अधिक प्रभाव दूसरी पारी में देखने को नहीं मिला, लेकिन भारत में आप इस बारे में कुछ भविष्यवाणी भी नहीं कर सकते। केन विलियमसन एक बड़े खिलाड़ी हैं, निश्चित रूप से उनकी कमी खली। एक स्पिनर के रूप में आपको यहां पर परेशानी आ सकती है, लेकिन मैंने परिस्थितियों से तालमेल बिठाया और इस तरह की गेंदबाज़ी कर पाया।
10.30pm: भारत के लिए भी यह आसान सी जीत रही। टी20 विश्व कप में साधारण प्रदर्शन के बाद यह जीत भारतीय टीम के लिए टॉनिक का काम करेगी। भारतीय टीम ने जिन भी नए तरकशों को अपनाया या पुराने खिलाड़ियों को फिर से मौक़ा दिया, उन्होंने अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराई। हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर इस सीरीज़ की खोज साबित हुए तो अक्षर पटेल और आर अश्विन ने दिखाया कि वे बेहतर स्पिन विकल्प हैं। हालांकि मध्यक्रम अब भी भारत के लिए चिंता का सबब है, जिन पर भारतीय टीम आगामी सीरीज़ में काम करना चाहेगी, ताकि टी20 विश्व कप 2022 के लिए मजबूती से अपना दावा ठोक पाए।
लेग स्टंप पर लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की ओर खेल सिंगल लिया हल्के हाथ से
लोअर फुलटॉस ऑफ स्टंप पर और स्लोअर भी, हल्के हाथों से गेंदबाज़ के दायीं ओर से लांग ऑन पर खेल दिया
ऑफ स्टंप पर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल किया डीप मिडविकेट पर
इस बार लेग स्टंप से बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, वाइड
एक और करारा शॉट लांग ऑन के ऊपर से, इस बार धीमी गति की गुड लेंथ गेंद को एक कदम आगे निकलकर ओवरपिच बनाया और दे मारा
स्लोअर और शॉर्ट गेंद से छकाया, पुल के लिए गए लेकिन स्लोअर गेंद देर से आई
छक्का मिल जाएगा इस बार, ऑफ स्टंप से बाहर लेंथ गेंद को क्रीज के अंदर से ही जोरदार कनेक्ट कर दिया और लांग ऑन के ऊपर से दे मारा आधा दर्जन रन के लिए
अंतिम बल्लेबाज़ ट्रेंट बोल्ट
हर्षल पटेल को विकेट, बाहर की लेंथ और स्लोअर गेंद थी, लांग ऑन के ऊपर से प्रहार करने का प्रयास, गेंद की गति से चकमा खाए और अपना विकेट गंवा बैठे कैच देकर
हवा में थी गेंद लेकिन लांग ऑफ से पहले ही गिर गई, वहां सूर्या दौड़कर आ रहे थे कैच करने, लेकिन वेंकटेश को दूसरा विकेट नहीं मिल पाया, बाहर की लेंथ गेंद थी, पुल किया था, टाइमिंग बिल्कुल नहीं, स्लोअर गेंद के कारण
फिर से स्लोअर ऑफ स्टंप के बाहर, फुल लेंथ, फिर से बल्ला पहले निकला और गेंद बाद में, क्या छका रहे हैं अय्यर
लांग ऑफ पर खेला इस बार ऊपर की गेंद को
फिर से स्लोअर, इस बार शरीर की लाइन में शॉर्ट गेंद, फिर से पुल के लिए बल्ला पहले भाजा, गेंद लेट से निकली और कीपर ने कलेक्ट किया
फिर से स्लोअर गेंद से छकाया, इस बार ऑफ स्टंप से बाहर बैक ऑफ लेंथ, पहले ही पुल के लिए बल्ला भाज दिया, गेंद लेट से निकली और कीपर ने कलेक्ट किया
नए बल्लेबाज़ फ़र्ग्यूसन
वेंकटेश अय्यर को पहली अंतर्राष्ट्रीय सफलता, ऑफ स्टंप के बाहर की स्लोअर और लेंथ गेंद, खड़े-खड़े मारना चाहते थे लेकिन गेंद को नीचे रख नहीं पाए, कवर पर आसान सा कैच कप्तान रोहित को
इस बार लेग स्पिन ऑफ स्टंप और लेंथ पर पड़कर बाहर की ओर निकली, हल्के हाथ से मिड ऑफ की ओर खेल दिया
इस बार गुगली गेंद, अंदर की ओर आई टप्पा खाकर और नीची भी रही, एकदम समझ नहीं पाए, नीचे झुककर पंत ने गेंद को कलेक्ट किया
बाहर निकली गेंद इस बार गुड लेंथ से, कट के लिए गए लेकिन पूरी तरह मिस किया, पंत ने गेंद को कलेक्ट किया
सीधी मिडिल स्टंप पर आती गेंद को हल्के हाथों से मोड़ा डीप मिडविकेट की ओर
इस बार हल्के हाथों से बल्ले का मुंह खोल खेला, लेकिन स्लिप मौजूद
पैरों पर लगी गेंद लेकिन लेग स्टंप से बाहर जा रही थी मिडिल पर टप्पा खाकर
ओवर 18 • न्यूज़ीलैंड 111/10