मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

अफ़ग़ानिस्तान की ऐतिहासिक सीरीज़ जीत में राशिद और गुरबाज़ ने बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड

अपने जन्मदिन पर वनडे पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने राशिद

Rashid Khan picked up a five-wicket haul in Sharjah, Afghanistan vs South Africa, 2nd ODI, Sharjah, September 20, 2024

राशिद ने शारजाह में पांच विकेट लिए  •  Afghanistan Cricket Board

दूसरे वनडे में अफ़ग़ानिस्तान ने साउथ अफ़्रीका को 177 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। रहमानउल्लाह गुरबाज़ शतक लगाकर अफ़ग़ानिस्तान के स्कोर को 300 के पार ले गए, वहीं राशिद ख़ान ने पांच विकेट लेकर मेहमानों को 134 पर ही ऑलआउट कर दिया। इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़े-
1 - यह शीर्ष पांच रैंकिंग देशों के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान की पहली वनडे सीरीज़ जीत है। साउथ अफ़्रीका वर्तमान में वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज है। अफ़ग़ानिस्तान ने इससे पहले 13 द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीती हैं, जिसमें पांच ज़िम्बाब्वे, चार आयरलैंड, दो स्कॉटलैंड और एक-एक बांग्लादेश व नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ आई हैं।
177 - यह रनों के हिसाब से अफ़ग़ानिस्तान की सबसे बड़ी वनडे जीत है। इससे पहले 2018 में उन्होंने शारजाह में ही ज़िम्बाब्वे को 177 रनों से हराया था
9 - पूर्णकालिक देशों में अफ़ग़ानिस्तान ऐसी नौवीं टीम बन गई है, जिनके नाम साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ जीत है। अब सिर्फ़ ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड ही ऐसी पूर्णकालिक टीमें हैं, जिनको साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ जीत नहीं हासिल हुई है।
1 - साउथ अफ़्रीका के वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब वे लगातार दो मैचों में 150 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुए। इससे पहले वे पहले वनडे में सिर्फ़ 106 पर ऑलआउट हुए थे।
9 - अफ़ग़ानिस्तानी स्पिनरों के विरूद्ध साउथ अफ़्रीका के नौ विकेट गिरे, जो कि संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। भारत के ख़िलाफ़ 1999 के नैरोबी मैच में भी साउथ अफ़्रीका के नौ विकेट स्पिनरों के ख़िलाफ़ गिरे थे।
1 - राशिद अपने जन्मदिन पर पांच विकेट लेने वाले पहले वनडे गेंदबाज़ बने। वर्नोन फ़िलेंडर और स्टुअर्ट ब्रॉड अपने जन्मदिन पर वनडे में चार विकेट ले चुके हैं।
5 - यह वनडे में राशिद का पांचवां पंजा था। वनडे में पंजा झटकने के मामले में उनसे आगे अब सिर्फ़ मुथैया मुरलीधरन (10), शाहिद अफ़रीदी (9) और सक़लैन मुश्ताक़ (6) हैं।
172.00 - अज़मतउल्लाह ओमरज़ई ने अपने 50 गेंदों की 86 रनों की पारी में 172 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कम से कम 50 गेंद खेलने वाले अफ़ग़ानिस्तानी बल्लेबाज़ों में यह सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है, जबकि साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी यह अब विश्व रिकॉर्ड है।
7 - गुरबाज़ का वनडे में यह सातवां शतक था, जो कि 23 साल की उम्र में विश्व में दूसरा सर्वाधिक है। सचिन तेंदुलकर और क्विंटन डिकॉक ने 23 साल तक आते-आते आठ वनडे शतक लगा लिए थे, जबकि विराट कोहली ने ऐसा सात बार किया था।
1 - गुरबाज़ के नाम वनडे में अफ़ग़ानिस्तान के लिए अब सर्वाधिक शतक है। उन्होंने मोहम्मद शहज़ाद के छह शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा। वह अफ़ग़ानिस्तान के लिए सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक (8) लगाने वाले भी बल्लेबाज़ बन गए हैं।
42 - गुरबाज़ को सात वनडे शतक लगाने में 42 पारियां लग गईं। सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ों ने सात वनडे शतक लगाने में इससे कम पारियां ली हैं- बाबर आज़म (33), इमाम-उल-हक़ (36) और हाशिम अमला (41)। ज़हीर अब्बास को भी सात वनडे शतक लगाने के लिए 42 पारियां लगी थीं।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं