मैच (16)
आईपीएल (2)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
BAN v IND (W) (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
PAK v WI [W] (1)
फ़ीचर्स

59 ऑल आउट! पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में न्यूनतम स्कोर

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुक़ाबले में बने कुछ अनोखे रिकॉर्ड

रउफ़ ने पहले वनडे में 18 रन देकर पांच विकेट लिए, श्रीलंका में यह किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है  •  AFP/Getty Images

रउफ़ ने पहले वनडे में 18 रन देकर पांच विकेट लिए, श्रीलंका में यह किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है  •  AFP/Getty Images

59 पहले वनडे में अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ़ 59 रन पर ऑलआउट हो गई। किसी भी टीम द्वारा वनडे में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ यह न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम था, जो साल 1986 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शारजाह में सिर्फ़ 64 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए थे।
1 अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से वनडे में इससे कम केवल एक स्कोर है। हंबनटोटा में उन्होंने 2016 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 58 रन बनाए थे। हालांकि आईसीसी के फ़ुल मेंबर नेशन बनने के बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम के लिए यह न्यूनतम वनडे स्कोर है। पिछले साल श्रीलंका के ख़िलाफ़ उनकी टीम 116 रन पर सिमट गई थी।
142 201 या उससे कम स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान ने पहले वनडे में अब तक के सबसे बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है। उन्होंने 201 रन बनाने के बाद भी अफ़ग़ानिस्तान को 142 रनों से हराया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ़्रीका के नाम था। 2017 में साउथ अफ़्रीका की टीम ज़िम्मबाब्वे के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 198 रन पर ऑलआउट हो गई थी लेकिन इसके बाद साउथ अफ़्रीका गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत, उनकी टीम ने 120 रनों के अंतर से मैच को जीत लिया था।
14.33 हंबनटोटा के मैदान पर पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्ता के गेंदबाज़ों की औसत सिर्फ़ 14.33 की रही। जो श्रीलंका में पुरुषों के वनडे में सबसे कम (जहां भी कम से कम 15 विकेट गिरे हों) है। अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने पहले वनडे के दौरान 258 रन ख़र्च कर के 18 विकेट लिए।
5/18 हारिस रउफ़ ने पहले वनडे के दौरान 18 रन देकर पांच विकेट लिए। किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ के द्वारा श्रीलंका में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मामले में पहले स्थान पर शाहिद अफ़रीदी हैं, जिन्होंने 2011 के विश्व कप के दौरान केन्या के ख़िलाफ़ हंबनटोटा में16 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
61 इमाम उल हक़ ने पहले वनडे के दौरान कुल 61 रनों की पारी खेली और अफ़ग़ानिस्तान की टीम 59 पर ऑलआउट हो गई। किसी एक खिलाड़ी के द्वारा विपक्षी टीम से भी ज़्यादा रन बनाने के मामले में यह संयुक्त रूप से चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 2003 के विश्व कप में डैरन लीहमन और ऐंड्र्यू साइमंड्स ने 50 और 59 का स्कोर बनाया था। और नामीबिया की टीम 45 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं एबी डीवीलियर्स ने 2012 में 52 का निजी स्कोर बनाया था, जबकि श्रीलंका की टीम सिर्फ़ 43 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं जाक रूडॉल्फ़ के 61 के निजी स्कोर के सामने वेस्टइंडीज़ की टीम 2004 में सिर्फ़ 54 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo