मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

लेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे रहाणे

इससे पहले उन्होंने 2019 में हैंपशायर के लिए काउंटी खेला था

Ajinkya Rahane briefly did some repair work for India, England vs India, 3rd Test, Headingley, 1st day, August 25, 2021

अजिंक्य रहाणे लीस्टरशायर के लिए आठ काउंटी और रॉयल वनडे कप खेलेंगे  •  AFP/Getty Images

भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे साल 2023 में लेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने आठ काउंटी और रॉयल वनडे कप के लिए क्लब से क़रार किया है। उनके साथ साउथ अफ़्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर और अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ विदेशी खिलाड़ी के रूप में लेस्टरशायर से जुड़ेंगे। रहाणे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने के बाद जून में इस क्लब से जुड़ेंगे।
रहाणे ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मैं आने वाले सीज़न में लेस्टरशायर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मैं लेस्टर शहर को घूमने और उनके खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं।"
इससे पहले रहाणे ने 2019 में हैंपशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था और अपने डेब्यू मैच में ही शतक जमाया था।
रहाणे ने जनवरी 2022 में अपना आख़िरी टेस्ट मैच खेला था और वह रणजी ट्रॉफ़ी में खेलकर टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद में हैं। उन्होंने इस रणजी सीज़न में सात मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल था।
इस अवसर पर लेस्टरशायर के क्लब निदेशन क्लाउडे हेंडरसन ने कहा, "मैं अजिंक्य का लेस्टरशायर क्लब में स्वागत करता हूं। वह अपने साथ बहुत सारा अनुभव लाएंगे।"