ऐशेज़ सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे इंग्लैंड दल में कोरोना के चार मामले मिले। इसमें से दो कोचिंग स्टाफ़ और दो खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्यों का मामला है। इसके कारण मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन आधे घंटे देरी से शुरू हुआ।
सभी खिलाड़ियों का रैपिड ऐंटीजेन टेस्ट निगेटिव आने पर ही दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ। हालांकि इन मामलों के आने के बाद सीरीज़ पर अब संकट के बादल छाने लगे हैं। सोमवार के खेल के बाद पूरे इंग्लिश दल का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "प्रभावित लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। पूरे इंग्लिश दल का रैपिड ऐंटीजेन टेस्ट हुआ है और निगेटिव आने पर ही वे मैदान में उतरे हैं। दिन के खेल के बाद सबका आरटीपीसीआर टेस्ट भी होगा। हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। अतिरिक्त सावधानियों के साथ यह मैच जारी रहेगा।"
हालांकि सीए के स्वास्थ्य सलाहकारों का मानना है कि ऐसे हालात में मैच नहीं जारी रहना चाहिए। वहीं चैनल सेवन की कॉमेंट्री दल में भी एक पॉज़िटिव मामला आने के बाद चैनल ने पूरे कॉमेंट्री पैनल को बदल दिया है। इस दल में रिकी पोंटिंग और सर इयन बॉथम भी थे, जिन्हें आइसोलेट होना पड़ा है। अब बिग बैश लीग (बीबीएल) की कॉमेंट्री टीम इस टेस्ट मैच की कॉमेंट्री करेगी।
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo के सहायक संपादक हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है