एशिया कप : पाकिस्तानी टीम में तय्यब ताहिर की जगह सऊद शकील हुए शामिल
शकील का हालिया टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है
ESPNcricinfo स्टाफ़
27-Aug-2023
सऊद शकील के नाम 44.44 की औसत से 2489 लिस्ट ए रन हैं • AFP/Getty Images
पाकिस्तान ने अपने एशिया कप दल में तय्यब ताहिर की जगह सऊद शकील को जगह दी है। ताहिर अब रिज़र्व के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे।
शकील के नाम सिर्फ़ पांच वनडे मैच हैं, लेकिन उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है। सात टेस्ट मैचों में उनके नाम एक दोहरे शतक सहित दो शतक और छह अर्धशतक हैं। लिस्ट ए मैचों में भी उनके नाम 44.44 की औसत से 2489 रन हैं।
संबंधित
आंकड़े झूठ नहीं बोलते : डेथ ओवर्स में रउफ़ का क़हर, नेपाल के लिए लामिछाने का हुनर
एशिया कप से पहले भारतीय टीम का कैंप, के एल राहुल पर ख़ास नज़र
जानिए एशिया कप 2023 के बारे में सबकुछ
एशिया कप से बाहर हो सकते हैं चमीरा, हसरंगा का भी ग्रुप मुक़ाबलों में खेलना मुश्किल
विराट को नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए : एबी डीविलियर्स
शकील अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे में एकादश का हिस्सा थे, जहां उन्होंने रन आउट होने से पहले छह गेंदों पर नौ रन बनाए। अब वह रविवार को पाकिस्तानी टीम के साथ मुल्तान पहुंचेंगे।
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ श्रीलंका में खेल रही पाकिस्तानी टीम एशिया कप की तैयारियों के लिए मुल्तान पहुंचेगी। हालांकि बाबर आज़म, इमाम-उल-हक़ और नसीम शाह जैसे कुछ नाम सोमवार शाम टीम से जुड़ेंगे।
30 अगस्त को एशिया कप के शुरुआती मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम मुल्तान में नेपाल से भिड़ेगी।