एशिया कप : छह साल बाद करीम जनत की वनडे टीम में वापसी
वफ़ादार मोमंद और अज़मतउल्लाह ओमरज़ई को अफ़ग़ानिस्तान दल में जगह नहीं
ESPNcricinfo स्टाफ़
27-Aug-2023
करीम जनत ने पिछले छह साल से कोई वनडे नहीं खेला है • AFP
अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ी हरफ़नमौला करीम जनत की छह साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है और उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के 17-सदस्यीय एशिया कप दल में जगह मिली है, जो कि 30 अगस्त से शुरू हो रहा है।
जनत ने अपना पहला और आख़िरी वनडे ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ फ़रवरी 2017 में खेला था। उन्होंने एक टेस्ट मैच भी खेला है। हालांकि वह अफ़ग़ानिस्तान के टी20 दल के नियमित सदस्य रहे हैं और 2016 में डेब्यू के बाद से कुल 49टी20आई मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आख़िरी टी20आई इस साल जुलाई में खेला था।
स्पिन ऑलराउंडर शरफ़ुद्दीन अशरफ़ की भी जनवरी 2022 के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ का हिस्सा रहे वफ़ादार मोमंद और अज़मतउल्लाह ओमरज़ई को एशिया कप दल में जगह नहीं मिली है।
ESPNcricinfo Ltd
ओमरज़ई को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी और गुलबदीन नईब टीम में आए थे।
एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है और वे 3 सितंबर को लाहौर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपना पहला मुक़ाबला खेलेंगे। उनका अगला मुक़ाबला भी लाहौर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ है।