मैच (17)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
AFG vs SA (1)
CPL 2024 (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से पहले शेफ़ील्ड शील्ड खेलेंगे पैट कमिंस

पिछली बार कमिंस ने चार दिवसीय मैच 2021 में खेला था

Windy Wellington being kind to Pat Cummins' hair, New Zealand vs Australia, 1st Test, Wellington, 3rd day, March 2, 2024

कमिंस ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं  •  Getty Images

भारत के ख़िलाफ़ नवंबर में होने वाले टेस्ट सीरीज़ से पहले पैट कमिंस शेफ़ील्ड शील्ड खेलेंगे, ताकि वह उस सीरीज़ के लिए अच्छी तरह से तैयारी कर सकें।
हाल ही में USA में आयोजित MLC में हिस्सा लेने के बाद, कमिंस को अगले महीने स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे से आराम दिया गया है। वह भारत के ख़िलाफ़ साढ़े सात हफ़्ते से अधिक चलने वाली पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ की तैयारी के लिए अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर ध्यान केंद्रित करेंगे। भारत के ख़िलाफ़ होने वाले सीरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के साथ भी दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
ये सात टेस्ट मैच इस बात का फ़ैसला करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं। टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के बाद फ़िलहाल दूसरे स्थान पर है।
कमिंस ने आख़िरी बार फ़रवरी 2021 में न्यू साउथ वेल्स की तरफ़ से शील्ड मैच खेला था और अपने पूरे करियर में उन्होंने केवल नौ बार ही इसमें हिस्सा लिया है। नवंबर की शुरुआत में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक वनडे सीरीज़ भी है, जिसका इस्तेमाल टेस्ट मैचों की तैयारी के हिस्से के रूप में किया जा सकता है।
कमिंस ने न्यूज़ कॉर्प को बताया, "रॉनी (कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) ने कुछ दिन पहले मुझे फ़ोन किया और कहा कि हमें इस बारे में बात करने की ज़रूरत है। मैं थोड़ा तरोताज़ा रहना पसंद करता हूं लेकिन निश्चित रूप से कुछ मैच भी खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि अक्तूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में मैं टेस्ट की तैयारी के लिए खेलना शुरू कर दूंगा।"
न्यू साउथ वेल्स की टीम 20 अक्तूबर से विक्टोरिया के ख़िलाफ़ शील्ड मैच खेलेगी और फिर एक नवंबर से क्वींसलैंड के ख़िलाफ़ खेलेगी। हालांकि बाद वाले मैच की तारीख़ पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ की शुरुआत के साथ मेल खाती है।
कमिंस ने पहले ESPNcricinfo को बताया था कि इंग्लैंड दौरे को छोड़ना लंबे समय से उनकी योजनाओं में शामिल था। ताकि वह आगामी टूर्नामेंट के लिए अपने कार्यभार को सही स्थिति में ला सकें।
उन्होंने कहा था, "मेरे पास छह या आठ सप्ताह के लिए आराम लेने का समय रहेगा। हालांकि मैं हर दिन जिम जाऊंगा, दौड़ूंगा और अपने शरीर में ताक़त वापस लाने का पूरा प्रयास करूंगा।"
T20I सीरीज़ से आराम करने के बाद इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ खेलने वाले मिचेल स्टार्क और पूरे दौरे में शामिल रहने वाले जोश हेज़लवुड भी अंतर्राष्ट्रीय सीज़न से पहले न्यू साउथ वेल्स के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।