मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

IPL नीलामी के लिए पर्थ टेस्ट को बीच में छोड़कर जाएंगे डैनियल वेटोरी

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी कोच IPL में सनराइज़र्स हैदराबाद के मुख्य कोच भी हैं

Daniel Vettori chats with Australia head coach Andrew McDonald, Wellington, February 26, 2024

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच ऐंड्रयू मक्डॉनल्ड के साथ डैनियल वेटोरी  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ी कोच डैनियल वेटोरी पर्थ के पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में अनुपस्थिति रहेंगे और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के मुख्य कोच के रूप में सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली IPL नीलामी का हिस्सा बनेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर को शुरू हो रहा है, जबकि जेद्दाह में नीलामी 24 और 25 नवंबर को चलेगी। इसके कारण इस मैच में कॉमेंट्री करने जा रहे पंजाब किंग्स (PBKS) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भी मैच के दौरान अनुपस्थित रहेंगे।
वेटोरी IPL टीमों के उन दुर्लभ कोचों में से हैं, जिनके पास सहायक कोच के रूप में किसी अंतर्राष्ट्रीय टीम का भी स्थायी प्रभार है। इसके अलावा वह हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फ़ीनिक्स के भी मुख्य कोच हैं। वह 2022 से तीनों फ़ॉर्मैट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ी कोच भी हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उन्हें फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में भी कोचिंग की अनुमति दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया, "डैन (वेटोरी) इस टेस्ट की तैयारियों को पूरी कर IPL नीलामी के लिए जेद्दाह जाएंगे और फिर बाक़ी बचे टेस्ट मैचों के लिए टीम से जुडेंगे।"
इससे पहले भी फ़्रैंचाइज़ी व्यस्तताओं के कारण वेटोरी ने कुछ अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ या मैच छोड़े हैं। हालांकि यह पहली बार होगा, जब वह किसी टेस्ट को बीच में छोड़कर IPL नीलामी के लिए जाएंगे।
पिछले साल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक सीरीज़ के दौरान वह दो मैचों के बीच में IPL नीलामी का हिस्सा बने थे। हालांकि CA फ़िलहाल टीम के लिए एक तेज़ गेंदबाज़ी कोच की भी तलाश कर रहा है।
सोमवार को वेटोरी ऑस्ट्रेलिया के पहले अभ्यास सत्र का हिस्सा बने थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज़ के लिए पूर्व बल्लेबाज़ माइकल हसी और पूर्व ग्लैमॉर्गन, लीस्टर और सॉमरसेट ऑलराउंडर जिम एलेन्बी को भी कोचिंग स्टाफ़ के साथ जोड़ा है। दोनों पिछले साल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग दल का हिस्सा थे।

ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं