मैच (16)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

स्टोक्स की वनडे टीम में संन्यास से वापसी, आर्चर विश्व कप में नहीं खेलेंगे

चार साल पहले हुए पिछले विश्व कप में आर्चर इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे, वहीं स्टोक्स ने उन्हें फ़ाइनल जिताया था

Jofra Archer reacts during the third and final T20I in Bangladesh, Dhaka, March 14, 2023

जोफ़्रा आर्चर ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के लिए आख़िरी मैच खेला था  •  AFP/Getty Images

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर विश्व कप दल में चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं। वह समय से अपनी फ़िटनेस साबित नहीं कर पाए, हालांकि वह रिज़र्व के तौर पर भारत का दौरा करेंगे, जहां पर विश्व कप होना है।
चार साल पहले हुए पिछले विश्व कप में आर्चर इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। वह पिछले कुछ समय से कोहनी की चोट की वजह से परेशान हैं और उन्होंने इस साल के आईपीएल के कुछ मैचों के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। इंग्लैंड के लिए वह आख़िरी बार मार्च में खेले थे।
इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा, "हम उन्हें टीम में लेने के लिए आतुर थे लेकिन वह समय से अपनी फ़िटनेस साबित नहीं कर पाए। वह बहुत दुर्भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसी चोट लगीं। लेकिन अब हमारे पास समय नहीं है कि हम उनके फ़िटनेस का इंतज़ार करें। हालांकि जो हम कर सकते हैं, वह हमने किया है और वह रिज़र्व में हैं।"
स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी
उधर 2019 के इंग्लैंड के विश्व कप जीत के हीरो और उनके टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को वनडे टीम में लाया गया है। वह संन्यास से वापसी करते हुए आगामी न्यूज़ीलैंड सीरीज़ का हिस्सा होंगे। 32 वर्षीय स्टोक्स ने पिछले साल ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था।
राइट ने कहा, "स्टोक्स हमेशा से वापसी करना चाहते थे। उन्होंने तय किया था कि ऐशेज़ के बाद वह शरीर को थोड़ा आराम देंगे और फिर टीम में आएंगे। जब उन्होंने आराम किया तो पाया कि उनका शरीर वनडे विश्व कप में भी खेल सकता है।"
हालांकि घुटने की चोट से उबर रहे स्टोक्स न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में सिर्फ़ विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे। उन्हें इस साल के अंत में होने वाले इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले घुटनों की सर्जरी करानी थी, लेकिन अब विश्व कप संभावितों का हिस्सा होने के बाद यह संभव नहीं लग रहा है।
राइट ने कहा, "फ़िलहाल हमने एक विशुद्ध बल्लेबाज़ के रूप में चुना है। हम उनकी चोट का लगातार आकलन करेंगे और उन्हें गेंदबाज़ी करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। जब वह गेंदबाज़ी करने के योग्य होंगे, तभी हम उन्हें गेंदबाज़ी की कमान देंगे। विश्व कप में अभी भी समय है, तब तक हम देखते हैं।"
हालांकि इंग्लैंड ने अभी तक विश्व कप के संभावित 15 का नाम नहीं दिया है, जिसे 5 सितंबर तक चुना जाना है। माना जा रहा है कि जॉनी बेयरस्टो भी सीमित ओवर क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
हंड्रेंड टूर्नामेंट में 95 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने वाले सरी के तेज़ गेंदबाज़ गस ऐटकिंसन दल में नया नाम हैं और वह सीमित ओवर क्रिकेट के दोनों फ़ॉर्मेट में डेब्यू कर सकते हैं।

मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं. @mroller98