न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़
ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वह भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने के 'भूखे' हैं। लगभग एक साल से वनडे क्रिकेट नहीं खेलने वाले बोल्ट की बुधवार को ही वनडे टीम में वापसी हुई है और वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली आगामी सीरीज़ में खेलते हुए दिखाई देंगे। वह पिछले दो विश्व कप फ़ाइनल में टीम का हिस्सा थे, जहां कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
वापसी पर उत्साहित बोल्ट ने कहा, "मेरे दिमाग़ में हमेशा से यही था कि मुझे विश्व कप खेलना है। न्यूज़ीलैंड या फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में से किसी एक को चुनने जैसा कुछ नहीं था। हां, एक तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर अपने भविष्य को देखते हुए मैंने केंद्रीय क़रार से हटने का फ़ैसला किया था। मैं विश्व कप में खेलने के लिए भूखा हूं और उम्मीद है कि एक बड़ी भूमिका निभाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही कुछ चमकीला और सुंदर चीज़ उठाऊंगा, जिसे चार साल पहले हम प्राप्त करने से चूक गए थे।"
केंद्रीय क़रार से हटने के बाद बोल्ट ने न्यूज़ीलैंड के लिए लगभग 35 मैचों को मिस किया है। वह इस दौरान दुनिया भर में घूम घूमकर लगातार फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेल रहे थे।
इस बारे में बोल्ट ने दार्शनिक अंदाज़ में कहा, "ज़िंदगी बहुत छोटी है और हमें इसका पूरा लुत्फ़ उठाना चाहिए। पिछले 12 महीने बहुत दिलचस्प थे और इस दौरान मैंने दुनिया भर में क्रिकेट खेलने का अनुभव और लुत्फ़ लिया। लेकिन मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अब भी सम्मान करता हूं। कोई भी बच्चा जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, उसका सपना अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना होता है। विश्व कप दल का हिस्सा होना अभी भी मेरे लिए सफलता का चर्मोत्कर्ष है।"
बोल्ट न्यूज़ीलैंड के लिए
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 2015 और 2019 विश्व कप में भाग लेते हुए 19 मैचों में 21.79 की औसत से 39 विकेट लिए हैं। विश्व कप में वह टिम साउदी के साथ न्यूज़ीलैंड की तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं।