पाकिस्तान को विश्व कप में खेलने के लिए सरकारी अनुमति मिली
हालांकि पाकिस्तान ने सुरक्षा इंतज़ामों पर चिंता व्यक्त की है और यह भी स्पष्ट नहीं है वह अहमदाबाद में खेलने को तैयार हैं या नहीं
दन्याल रसूल
06-Aug-2023
अब यह तय हो चुका है कि अक्तूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत आएगी। इस घोषणा से पाकिस्तान के विश्व कप में भाग लेने पर कई महीनों से चली आ रही अटकलों पर पूर्ण-विराम लगेगा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "पाकिस्तान का मानना है कि खेल और राजनीती को मिलाना अनुचित है। इसलिए आनेवाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने अपने टीम को भारत भेजने का फ़ैसला लिया है। पाकिस्तान की यह राय है कि भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों की आड़ में अंतर्राष्ट्रीय खेल से जुड़े उत्तरदायित्व को हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।"
बयान में आगे भारत पर कटाक्ष करते हुए लिखा है, "पाकिस्तान के इस फ़ैसले से उसका ज़िम्मेदाराना और सकारात्मक रवैया उजागर होता है। जो भारत के विपरीत है जिन्होंने दुराग्रही तरीक़े से पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना कर दिया था।"
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "पाकिस्तान का मानना है कि खेल और राजनीती को मिलाना अनुचित है। इसलिए आनेवाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने अपने टीम को भारत भेजने का फ़ैसला लिया है। पाकिस्तान की यह राय है कि भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों की आड़ में अंतर्राष्ट्रीय खेल से जुड़े उत्तरदायित्व को हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।"
बयान में आगे भारत पर कटाक्ष करते हुए लिखा है, "पाकिस्तान के इस फ़ैसले से उसका ज़िम्मेदाराना और सकारात्मक रवैया उजागर होता है। जो भारत के विपरीत है जिन्होंने दुराग्रही तरीक़े से पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना कर दिया था।"
इस बयान में इतना साफ़ हुआ है कि पाकिस्तान भारत आएगा, लेकिन कुछ सवाल अभी भी बरक़रार हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि अब तक पाकिस्तान ने यह सुनिश्चित नहीं किया है कि वह भारत के विरुद्ध ग्रुप स्टेज का मैच अहमदाबाद में ही खेलेंगे या इसे कहीं और स्थानांतरित करने की मांग करेंगे।
बयान में यह भी कहा गया है, "पाकिस्तान को अपने नेशनल टीम की सुरक्षा को लेकर कुछ चिंताएं अभी भी हैं। हमने इन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल और भारतीय अधिकारीयों को भी बताया है। हमें पूरी उम्मीद है कि सुरक्षा के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।"
विश्व कप के शेड्यूल को लेकर कई चर्चाएं होती रहीं हैं। नवरात्री के चलते भारत और पाकिस्तान के मुक़ाबले को एक दिन आगे किया गया है। इसके वजह से श्रीलंका के विरुद्ध पाकिस्तान के इससे पिछले मुक़ाबले को भी दो दिन पहले किया गया है। शनिवार को रिपोर्ट किया गया था कि काली पूजा के चलते इंग्लैंड के विरुद्ध कोलकाता में पाकिस्तान का मैच भी किसी और दिन खेला जा सकता है।
पीसीबी ने निजी तौर पर इन गतिविधियों पर अपनी निराशा प्रकट की है। हालांकि इंग्लैंड के मैच को एक दिन पहले खिलाने की सोच पर अब तक दोनों बोर्ड के बीच में कोई औपचारिक बात नहीं हुई है।
विश्व कप का पहला मैच अहमदाबाद में 5 अक्तूबर को पूर्व चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच में खेला जाना है। हालांकि अब तक टिकट की बिक्री के बारे में कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं है।
बयान में यह भी कहा गया है, "पाकिस्तान को अपने नेशनल टीम की सुरक्षा को लेकर कुछ चिंताएं अभी भी हैं। हमने इन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल और भारतीय अधिकारीयों को भी बताया है। हमें पूरी उम्मीद है कि सुरक्षा के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।"
विश्व कप के शेड्यूल को लेकर कई चर्चाएं होती रहीं हैं। नवरात्री के चलते भारत और पाकिस्तान के मुक़ाबले को एक दिन आगे किया गया है। इसके वजह से श्रीलंका के विरुद्ध पाकिस्तान के इससे पिछले मुक़ाबले को भी दो दिन पहले किया गया है। शनिवार को रिपोर्ट किया गया था कि काली पूजा के चलते इंग्लैंड के विरुद्ध कोलकाता में पाकिस्तान का मैच भी किसी और दिन खेला जा सकता है।
पीसीबी ने निजी तौर पर इन गतिविधियों पर अपनी निराशा प्रकट की है। हालांकि इंग्लैंड के मैच को एक दिन पहले खिलाने की सोच पर अब तक दोनों बोर्ड के बीच में कोई औपचारिक बात नहीं हुई है।
विश्व कप का पहला मैच अहमदाबाद में 5 अक्तूबर को पूर्व चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच में खेला जाना है। हालांकि अब तक टिकट की बिक्री के बारे में कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं है।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं @Danny61000