मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
फ़ीचर्स

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में कोहली, अय्यर समेत पांच भारतीयों को मिली जगह

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल

Virat Kohli raises his bat after getting to his half-century, Australia vs India, Champions Trophy semi-final, Dubai, March 4, 2025

Virat Kohli ने टूर्नामेंट में 14,000 वनडे रन पूरे किए  •  Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतने वाली भारतीय टीम के पांच खिलाड़‍ियों को ICC ने टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट के लिए जगह दी है। वहीं टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को बतौर 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टीम में ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका, पाकिस्‍तान जैसी बड़ी टीमों में से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। टीम में केवल भारत और न्‍यूज़ीलैंड के अलावा अफ़ग़ानिस्‍तान के दो खिलाड़ी शामिल हैं।
एक बार टूर्नामेंट की टीम पर नज़र डालते हैं।

1. रचिन रविंद्र (न्‍यूज़ीलैंड)

251 रन, 62.75 औसत, दो शतक
रचिन रव‍िंद्र ने इस टूर्नामेंट में बल्‍ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके नाम इस टूर्नामेंट में दो शतक हैं, जबकि बतौर स्पिनर भी उन्‍होंने टीम के लिए योगदान दिया है। वह अपने इस प्रदर्शन की ही बदौलत प्‍लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने हैं।

2. इब्राहिम ज़दरान (अफ़ग़ानिस्‍तान)

216 रन, 72 औसत, एक शतक
अफ़ग़ानिस्‍तान के ओपनर इब्राहिम ज़दरान ने इस टूर्नामेंट में एक शतक लगाया है। उनकी 177 रनों की पारी की बदौलत अफ़ग़ानिस्‍तान को इंग्‍लैंड पर जीत नसीब हुई थी। यह स्‍कोर अब टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर है।
218 रन, 54.5 औसत, एक शतक
विराट कोहली बडे़ टूर्नामेंट के खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। उन्‍होंने शीर्ष क्रम पर दो अहम पारियां खेली, जिसमें सेमीफ़ाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ 84 रन की पारी शामिल थी। चैंंपियंस ट्रॉफ़ी में वह 14,000 वनडे रन तक भी पहुंचे और ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद तीसरे खिलाड़ी बने।
243 रन, 48.6 औसत, दो अर्धशतक
श्रेयस अय्यर भारत के मध्‍य क्रम की दीवार साबित हुए हैं। टूर्नामेंट के पिछले चार मैचों में उन्‍होंने कम से कम 45 रन बना हैं और उनकी इस निरंतरता की वजह से भारत को मध्‍य क्रम में बेहद मज़बूती मिली है।

5 केएल राहुल (wk) (भारत)

140 रन, 140 औसत, 42 नाबाद सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर
भारत के विकेटकीपर स्टंप के पीछे भरोसेमंद थे और बल्ले से भारत के फ़‍िनिशर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया। चार पारियों में से वह तीन मौक़ों पर नाबाद रहे। वह सभी महत्वपूर्ण नॉकआउट मैचों में भारत के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ख़ि‍लाफ़ नाबाद 42* और 34* रन बनाए।

6. ग्‍लेन फ़ि‍लिप्‍स (न्‍यूज़ीलैंड)

177 रन, 59 औसत, दो विकैट, पांच कैच
क्‍या कुछ ऐसा है जो ग्‍लेन फ़‍िलिप्‍स नहीं कर सकते हैं?
इस ऑलराउंडर ने न केवल यह दिखाया कि वह दुनिया के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ों में से एक क्यों हैं, बल्कि उन्होंने न्‍यूज़ीलैंड टीम के लिए असाधारण क्षेत्ररक्षण कौशल का भी प्रदर्शन किया। उन्‍होंने टूर्नामेंट के दौरान तीन बेहद आश्चर्यजनक कैच लपके, जिसमें भारत के ख़‍िलाफ़ अंतिम ग्रुप मैच में विराट कोहली का एक अद्भुत कैच भी शामिल था।

7. अज़मतुल्‍लाह ओमरज़ई (अफ़ग़ानिस्‍तान)

126 रन, 42 औसत, सात विकेट, एक बार पारी में पांच विकेट
ओमरज़ई ने एक बार फ‍िर दिखाया कि क्‍यों ICC ने उन्‍हें वनडे प्‍लेयर ऑफ़ द ईयर चुना था। उन्‍होंने बल्‍ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया तो गेंद से भी अहम भूमिका निभाई। इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ मिली जीत में उन्‍होंने 58 रन देकर पांच विकेट लिए।

8. मिचेल सैंटनर (c) (न्‍यूज़ीलैंड)

नौ विकेट, 26.6 औसत, 4.80 इकॉनमी
सैंटनर की कप्तानी और गेंदबाज़ी दोनों ही विश्वस्तरीय थीं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के प्रभावशाली अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें वे उपविजेता रहे।
नौ विकेट, 25.9 औसत, 5.68 इकॉनमी, एक बार पारी में पांच विकेट
जब भारत मुश्किल में होता है तो वह हमेशा शमी की ओर देखता है। जो भरोसेमंद हैं और जिनके अंदर निरंतरता भी है। वह टीम में चोट के बाद वापसी कर रहे थे और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्‍होंने बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ 53 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्‍होंने सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में भी योगदान दिया जहां पर उन्‍होंने चार विकेट अपने नाम किए।

10. मैट हेनरी (न्‍यूज़ीलैंड)

10 विकेट, 16.7 औसत, 5.32 इकॉनमी, एक बार पारी में पांच विकेट
यह टूर्नामेंट के लिए बेहद निराशाजनक रहा था सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज़ फ़ाइनल में चोट की वजह से नहीं खेल सका। हेनरी पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेले और उनको हर मैच में विकेट मिला। भारत के ख़‍िलाफ़ ग्रुप के आख‍िरी मैच में उन्‍होंने 42 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
नौ विकेट, 15.1 औसत, 4.43 इकॉनमी
वरुण चक्रवर्ती के बारे में क्‍या ही कहा जाए। वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले केवल एक वनडे खेले थे। 33 वर्षीय स्पिनर ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता और उन्‍होंने निराश नहीं किया। उन्‍होंने तीन मैचों में नौ विकेट निकालकर बताया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।

12वें खिलाड़ी : अक्षर पटेल (भारत)

पांच विकेट, 39.2 औसत, 4.35 इकॉनमी
अक्षर को कौन अपनी टीम में नहीं चाहेगा। गेंद के साथ वह बल्‍ले से भी योगदान देते दिखे हैं। उनके नाम टूर्नामेंट में पांच विकेट हैं जबकि 109 रन भी उन्‍होंने यहां पर बनाए हैं, जिसमें फ़ाइनल में 29 रनों की पारी भी शामिल है। उन्‍होंने टूर्नामेंट में दो शानदार कैच भी लपके हैं।