मैच (26)
अबू धाबी टी10 (5)
लेजेंड्स लीग (2)
NZ v PAK (W) (1)
हज़ारे ट्रॉफ़ी (18)
ख़बरें

पूर्व बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

वह एक दशक तक झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे

फ़ाइल फ़ोटो  •  AFP

फ़ाइल फ़ोटो  •  AFP

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी का 62 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार सुबह रांची में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने आख़िरी सांस ली।
2004 में उन्होंने क्रिकेट प्रशासन के क्षेत्र में प्रवेश किया और लगभग एक दशक तक झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष रहें।
पहली बार 2005 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के वह मैनेजर बने थे। इसी दौरे पर सौरव गांगुली और ग्रेग चैपल का विवाद उपजा था।
वह बीसीसीआई में ईस्ट ज़ोन का प्रतिनिधित्व करते थे और उन्होंने कई पदों पर अपनी सेवाएं दी।
जेएससीए में उनके कार्यकाल के दौरान रांची में स्टेडियम बना और 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच भी आयोजित हुआ।
2013-15 के दौरान जब अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तब चौधरी बोर्ड के संयुक्त सचिव बने। उनके कार्यकाल के दौरान कोच अनिल कुंबले-कप्तान विराट कोहली विवाद भी हुआ था।
क्रिकेट प्रशासन में आने से पहले चौधरी एक आईपीएस अधिकारी थे। वह हाल ही में झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन भी थे और एक महीने पहले ही दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद रिटायर हुए।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं