मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

हाइनरिक क्लासन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

वह साउथ अफ़्रीका के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में उपलब्ध रहेंगे

Heinrich Klaasen is caught in a tangle, South Africa vs West Indies, 1st Test, Centurion, 1st day, February 28, 2023

हाइनरिक क्लासन के नाम 2019 से 2023 के बीच चार टेस्ट मैच दर्ज हैं  •  AFP/Getty Images

साउथ अफ़्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हाइनरिक क्लासन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि वह साउथ अफ़्रीका के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में उपलब्ध रहेंगे।
क्लासन ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "इस निर्णय को लेने के लिए मैंने कई रातें बिना सोए, सोचने में गुज़ारी। लेकिन मुझे लगता है कि मैंने सही निर्णय लिया है और मैं लाल-गेंद की क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह एक कठिन निर्णय था, क्योंकि यह मेरा प्रिय फ़ॉर्मैट था। यह एक बेहतरीन यात्रा थी और मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मेरा बैगी टेस्ट कैप अब तक का मेरा सबसे बहुमूल्य क्रिकेट कैप है।"
क्लासन ने 2019 से 2023 के बीच के अपने टेस्ट करियर में चार टेस्ट मैच खेले। उन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट मैच पिछले साल की गर्मियों में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेला था। कुल मिलाकर उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में सिर्फ़ 13 की औसत से 104 रन बनाए, जिसमें उच्चतम स्कोर 35 रन था।
हाल ही में भारत के ख़िलाफ़ हुई सीरीज़ में क्लासन टेस्ट दल का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टेस्ट कोच शुकरी कॉनरैड ने कहा था कि क्लासन उनकी योजनाओं का हिस्सा हैं। उन्होंने क्लासन को दूसरे टेस्ट विकेटकीपर काइल वेरेन से बेहतर बल्लेबाज़ बताया था।
क्लासन ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ में चार पारियों में 56 रन बनाए थे, वहीं वेरेन घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बने थे। इसलिए भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में वेरेन को प्राथमिकता दी गई थी।
हालांकि वेरेन का प्रदर्शन भारत के ख़िलाफ़ सही नहीं रहा था और कहा जा रहा था कि क्लासन को इस साल के अंत में होने वाली वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में जगह मिल सकती है। लेकिन क्लासन के संन्यास लेने के बाद यह संभावना समाप्त हो सकती है।
क्लासन फ़िलहाल IPL, हंड्रेड और MLC फ्रैंचाइज़ी लीगों का हिस्सा हैं। इसके अलावा वह घर में होने वाली SA20 में भी हिस्सा लेंगे।

फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीका संवादादता हैं