मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ मैच के लिए बांग्लादेश को शाकिब के फिट होने की उम्मीद

मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान मिलेगा शाकिब के फिटनेस पर सही अपडेट

Shakib Al Hasan had a tidy first over, Bangladesh vs New Zealand, ODI World Cup, Chennai, October 13, 2023

शाकिब को लगी थी न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ पिछले मैच में चोट  •  Getty Images

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी टीम के पिछले मैच में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ चोटिल हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद 19 अक्तूबर को भारत के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में उनके खेलने की उम्मीद बनी हुई है। टीम निदेशक ख़ालेद महमूद का कहना है कि शाकिब को लेकर सारे संकेत अच्छे हैं, लेकिन मंगलवार को पुणे में होने वाले अभ्यास सत्र में उनके ऊपर क़रीबी निगाह रखी जाएगी। 13 अक्तूबर को खेले गए मैच में रन लेने के समय शाकिब को चोट लगी थी। उन्होंने इसके बावजूद बल्लेबाज़ी जारी रखी थी और फिर गेंदबाज़ी में अपना कोटा भी पूरा किया था। मैच के तुरंत बाद चेन्नई में उनका स्कैन भी कराया गया था, लेकिन फ़िलहाल बताया जा रहा है कि उन्हें दर्द नहीं महसूस हो रहा है।
महमूद ने कहा, "शाकिब लगातार अच्छे हो रहे हैं। उन्हें दर्द नहीं है, लेकिन कल जब वह नेट्स पर उतरेंगे तभी हमें कायदे से सब पता चल पाएगा। वह विकेट के बीच रनिंग भी करेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह भारत के ख़िलाफ़ मैच में हिस्सा ले सकें। उन्होंने स्विमिंग सेशन और जिम में शरीर के ऊपरी हिस्से पर काम किया है। कल एक और स्कैन कराया जाएगा जिससे हमें हकीकत का पता चलेगा।"
महमूद का कहना है कि शाकिब यह मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन उनकी वास्तविक परिस्थितियां ही तय करेंगी कि वह मैदान पर उतर सकेंगे या नहीं।
उन्होंने कहा, "आमतौर पर ऐसी चोट में काफी दर्द होता है। इसमें चलना भी मुश्किल हो जाता है। शाकिब काफी ठीक हैं और उन्हें दर्द नहीं हो रहा है। इससे हमें उम्मीद मिल रही है, लेकिन आराम से चलने और पूरा जोर लगाकर दौड़ने में अंतर है।शाकिब खेलना चाहते हैं तो अगर पिछले मैच में चोटिल होने के बाद जैसे वह 85-90 प्रतिशत फिट थे वैसे ही रहे तो हमें उम्मीद रहेगी।"
बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट में छह मैच बचे होने के कारण शाकिब को लेकर किसी प्रकार का खतरा नहीं लिया जाएगा।
महमूद ने कहा, "हम नहीं चाहते कि वह एक और मैच खेलें और इसके बाद पूरा टूर्नामेंट मिस करें। अभी भी छह मैच बचे हुए हैं। डॉक्टर और फिजियो को फ़ैसला लेना होगा। हम नहीं चाहते कि वह लंबे समय के लिए मुश्किल में पड़ें। अगर फिजियो ने उन्हें हरी झंडी दिखाई तो वह खेलेंगे। अगले मैच में हम उनके बिना भी खेल सकते हैं।"
पुणे में बांग्लादेश की टीम को दो दिन का ब्रेक दिया गया है। 19 अक्तूबर को भारत के ख़िलाफ़ होने वाले मुकाबले से पहले मंगलवार को वे ट्रेनिंग में वापसी करेंगे।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84, अनुवाद एडिटोरियल फ्रीलांसर नीरज पाण्डेय ने किया है